Paonta Sahib: त्यौहारी सीजन में बाहरी राज्यों से आ रही मिलावटी मिठाई-पनीर: परिषद ddnewsportal.com
Paonta Sahib: त्यौहारी सीजन में बाहरी राज्यों से आ रही मिलावटी मिठाई-पनीर: परिषद
संबंधित विभाग सोया है कुंभकर्णी नींद में, जनता के स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़, क्यों नही हो रही कार्रवाई...
वरिष्ठ नागरिक परिषद पाँवटा साहिब की बैठक अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम पिछली कार्यवाही महासचिव शन्ति स्वरूप गुप्ता द्वारा पढ़ कर सुनाई गई। जिसका सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया। परिषद की इस मिटिंग में मुख्य अतिथि के रूप मे सुरेश गर्ग एमडी जियोन लाइफ साइंसेज मौजूद रहे। उन्होंने डे केयर सेंटर के मुरम्मत व सामान में संस्था की मदद की थी, जिसका उनसे निरिक्षण करवाया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने संस्था के कार्यो की सराहना की।
बैठक में उसके बाद शहर के मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमे गोविन्द घाट से बातापुल तक एनएच पर सेंटर में बिजली के पोल लगाने की मांग की गई। साथ ही दोनों और फ़ुटपाथ बनाया जाये। साथ ही विश्वकर्मा चौक, बांगरण चौक और बद्रीपुर चौक पर शौचालयों की व्यवस्था की जाएं। जिससे सवारियों को शोच की परेशानी न हो।
परिषद ने कहा कि त्यौहार शुरू हो गये है, नगरपालिका एरिया में हरियाणा व उत्तराखंड से मिलावटी मिठाई, दुध, पनीर, दही आ रहे है। इनवी गुणवत्ता ठीक नही है। लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है, जिससे कई प्रकार की बीमारियाँ हो सकती है। लेकिन कोई कार्रवाई नही हो रही है। संबंधित विभाग सोया पड़ा है।
मिठाई, दूध पनीर, दही, सब्जियाँ, फल के मनमाने रेट लिए जा रहे हैं, प्रशासन से अनुरोध है, इस पर कार्रवाई की जाये। दुकानों पर रेट लिस्ट होनी चाहिए।
शहर व बाजार में गाड़ियां, मोटर साईकिल, ई-रिक्शा से इस हर समय जाम लगा रहता है, प्रशासन से लिखित व मौखिक रूप में बाजार में one way Traffic की माँग की गई है।
माइनिंग अधिकारी नाहन को अवगत कराया जाता है कि यमुना व गिरि नदी से अवैध खनन को रोका जाये, ट्रेक्टर चोर रास्ते से बांगरण और हरीपुर से जा रहे हैं।
शहर में अतिशबाजी को प्रशासन द्वारा कम से कम चलाने के आदेश पारित करने चाहिए। जिससे प्रदूषण से बचा जा सके
नगरपलिका व स्वास्थ्य से माँग की गई कि इस समय डेंगू की बीमारी बढ़ती जा रही है। इनकी रोकने के लिए शहर दवाई का छिड़काव कराया जाये जिससे बीमारी से बचा जाये।
बैठक में जसवीर सिंह, गुरमीत सिंह, अमरीक सिंह, केशव शर्मा, शन्ति स्वरूप गुप्ता, Capt. पी. सी. भण्डारी, अरविंद कुमार वंसल, एमडी शर्मा, दीप राम, टी सी गुप्ता, जगत सिंह, बालक सिंह, अर्जुन खुराना, बलजीतर चावला, वी पी चावला, अशोक मलिक, विजय गोयल, विजय कुमार, त्रिलोक सिंह, कुलवन्त सिंह, राजेश कुमार, नवल किशोर, गुरदयाल सैनी, पी. एल. शर्मा, जी. डी. शर्मा और सुन्दर लाल महेता आदि मौजूद रहे।