10 शव बरामद......  11 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

10 शव बरामद......   11 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

10 शव बरामद...... 

11 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

खूनी बरसात लील गई सैंकड़ों, RSS टिप्पणी पर हंगामा, ओलावृष्टि की भेंट सेब, सरकार पर बरसे टिकैत, होंगी प्राध्यापक भर्ती, टेट मान्यता पर खुश, कला-शारीरिक अध्यापकों का ख्याल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का दौरा, एसएमसी के गठन, हरियाली तीज और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने किया पांवटा साहिब का दौरा।

रोटरी पांवटा साहिब का डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा आधिकारिक डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दौरा किया गया और नए क्लब का चार्टर दिया गया। रोटरी 3080 डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय मदान एवं डिस्ट्रिक्ट 3080  की प्रथम महिला सविता मदान ने रोटरी पांवटा सखी अध्यक्ष डॉ. नीना सबलोक, सचिव सोनिया भाटिया, क्लब

सलाहकार डॉ परवेश सबलोक को चार्टर प्रदान किया। रोटरी पांवटा सखी ने अपने आगामी प्रोजेक्ट की जानकारी दी और उसके बाद अजय मदान और उनकी पत्नी ने बोर्ड के सभी सदस्यों और अन्य सदस्यों को पिन किया। हर साल पहली जुलाई को क्लब के अधिकारी का परिवर्तन होता है। पूर्व अध्यक्ष अरविंदर मारवाह ने प्रभार नवनियुक्त अध्यक्ष मनमीत सिंह मल्होत्रा को सौंपा। नए अध्यक्ष मनमीत सिंह मल्होत्रा ने डॉ. प्रवेश सबलोक एवं असिस्टेंट गवर्नर हिमांशु भाटिया के सहयोग से 4 जुलाई को रोटरी पांवटा सखी नाम से नया रोटरी लेडीज क्लब बनाया है। इस चार्टर प्रस्तुति के बाद रोटरी पांवटा साहिब का आधिकारिक डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दौरा शुरू हुआ और क्लब अध्यक्ष मनमीत सिंह मल्होत्रा और सचिव  इंदरदीप भाटिया ने पिछले 38 दिनों में किए गए प्रोजेक्ट की जानकारी दी। जिसमें वन मंत्री राकेश पठानिया की उपस्थिति में ईको पार्क और मानपुर देवड़ा में मेगा वृक्षारोपण किया, जहां क्लब के सदस्यों ने वन विभाग की मदद से लगभग 5 किलोग्राम बाँस बीज और लगभग 500 पौधे लगाए हैं। क्लब के सहयोग से यमुना करुणा संस्था के सहयोग से ऑक्सीजन बैंक में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की संख्या 4 और जोड़ी ऑक्सीजन बैंक में 11 संख्या में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर हो गए है और जरूरतमंद व्यक्ति को मुफ्त में प्रदान किया है। क्लब पेलेटिव देखभाल पर काम कर रहा है, इसके लिए उन्होंने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी से भूमि देने का आग्रह किया और ज्ञान चंद गोयल धर्मशाला मे एक डिस्पेन्सरी शुरू की है। क्लब ने कोविड/आपदा राहत कोष के लिए एसडीएम को एक लाख रूपये दिए और पांवटा साहिब परियोजना की सफाई के लिए प्रशासन के साथ मिलकर काम किया। क्लब ने सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में ईसीजी मशीन दी है। क्लब ने किशोरी प्रीति को उसके गांव खोड़ोवाला में व्हील चेयर दी है। क्लब ने मातरलियो पंचायत में स्लम क्षेत्र के बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी ली है। क्लब ने नेशनल पब्लिक स्कूल में पेंशनर्स वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों के सहयोग से वृक्षारोपण किया है। क्लब ने घोषणा की है कि वे जरूरतमंद व्यक्ति को मोटराइज्ड व्हील चेयर उपलब्ध कराएंगे। क्लब ने घोषणा की है कि वे एक जरूरतमंद लड़के को कृत्रिम पैर मुहैया कराएंगे, जो पैरा ओलंपिक मे खेलना चाहते है। क्लब ने घोषणा की है कि उन्होंने जिले को 151 स्कूल डेस्क प्रायोजन दिए हैं। जो पांवटा साहिब के सरकारी स्कूलो मे वितरित किये जाएंगे।

2- टिंबी स्कूल मे एसएमसी की कमान खजान सिंह को।

शिलाई क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिंबी मे अध्यापक अभिभावक संघ की आम बैठक संपन्न हुई। जिसमें 200 अभिभावकों ने भाग लिया तथा नई कार्यकारिणी का चुनाव अगले 3 वर्ष के लिए किया गया। बैठक में खजान सिंह को अध्यक्ष व कार्यकारी प्रधानाचार्य तोताराम शर्मा को

सचिव का जिम्मा दिया गया। सदस्यों में अनिला, दिलीप सिंह, क्लासी, गुलाबी देवी, परमानंद, सीमा देवी, रमेश चौहान, मदन सिंह, विद्या देवी तथा अध्यापकों में से रमेश चौहान प्रवक्ता अर्थशास्त्र, बलबीर सिंह शर्मा प्रवक्ता गणित, सोहन छिंटा प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र, कला अध्यापिका अनीता चौहान को एसएमसी के सदस्य के तौर पर चुना गया। इसके अतिरिक्त स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान अनिल चौहान को पदेन सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्तियों में गुलाब सिंह जैलदार, स्थानीय निवासी राजेंद्र सिंह व व्यापार मंडल के कई सदस्यों ने भी बैठक में शिरकत की। आम सभा को प्रधानाचार्य तोताराम शर्मा ने संबोधित किया तथा उपस्थित जनसमूह का स्वागत करते हुए उन्होंने पाठशाला में पठन-पाठन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लोगों का आह्वान किया। इस अवसर पर इन्होंने शिक्षा के महत्व व विद्यार्थियों को पढ़ाई में आने वाली समस्याओं के बारे में प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त प्रवक्ता रमेश चौहान ने एसएमसी के उद्देश्य व शक्तियों के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान की।  सोहन सिंह ने इस अवसर पर पिछले 4 सालों का आय-व्यय सभी लोगों के समक्ष रिपोर्ट के रूप में प्रस्तुत किया तथा मंच का संचालन बलवीर शर्मा प्रवक्ता गणित में बखूबी किया। कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का चुनाव निर्विरोध व बिना किसी विवाद के पूरा किया गया। बैठक के अंत में नव निर्वाचित एसएमसी अध्यक्ष खजान सिंह ने सभी चयनित सदस्यों को शपथ दिलाई कि अपने कार्य अवधि में अधिक से अधिक समय पाठशाला के पढ़ाई के लिए हम सभी सहयोग के तौर पर समर्पित रहेंगे। इसके उपरांत निवर्तमान कार्य परिषद के सदस्यों को पाठशाला प्रधानाचार्य व सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।

3- गुरमीत सिंह निहालगढ़ स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष।

पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निहालगढ़ मे अभिभावकों की आम सभा का आयोजन किया गया। यह सभा निवर्तमान अध्यक्ष उषा देवी की अध्यक्षता मे हुई जिसमे अगले तीन वर्ष के लिए एसएमसी की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नई कार्यकारिणी में सर्व

सम्मति से गुरमीत सिंह को प्रधान चुना गया है। सदस्यों मे शकुंतला देवी, कुलदीप कौर, रजिया बेगम, तेजिन्द्र सिंह, बालक राम, रविन्द्र सिंह, रमेश चंद और जरनैल सिंह को शामिल किया गया है। बैठक मे प्रधानाचार्य बी आर चौहान, एसएमसी प्रभारी रमेश चौहान, वरिष्ठ प्रवक्ता वीना कोठियाल, एसएसए-सीआरसीसी भूपेन्द्र शर्मा, आरएसएमए प्रभारी धनवीर चौधरी, एमडीएम प्रभारी अंजलि गुप्ता, सलीम मलिक और हरप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे। 

3- बिजली बोर्ड का नही होना चाहिए निजीकरण- प्रदीप चौहान 

जिला सिरमौर के मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने भी केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे बिजली संशोधन बिल का विरोध किया है। मजदूर नेता ने विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन के बिजली बोर्ड के निजीकरण की खिलाफत का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वह यूनियन के साथ खड़े हैं और संघर्ष

के लिए भी साथ रहेंगे। मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार हर विभाग को निजी कंपनियों के हाथों मे सौंप कर आम कर्मचारी और जनता का जीना दूभर कर रही है। टेलीकाम कंपनियों की तरह यदि विद्युत बोर्ड का भी निजीकरण कर दिया गया तो आने वाले समय मे कर्मचारियों का शोषण तो होगा ही साथ ही आम उपभोक्ताओं को भी कंपनी मनमाने रेट से बिजली देगी। यह कतई बर्दाश्त नहीं होगा। गोर हो कि बीते दिन हिमाचल प्रदेश में भी संसद मे लाए जा रहे बिजली संशोधन बिल के विरोध मे बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियनों ने प्रदर्शन किया था। पांवटा साहिब मे भी यह विरोध प्रदर्शन हुआ। अब उक्त यूनियन की मांगों का मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने भी समर्थन किया है और उनका साथ देने को कहा है। 

4- पांवटा काॅलेज मे हरियाली तीज पर मेहंदी व नृत्य प्रतियोगिता।

पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना, एन0 सी0सी0 तथा रोवर & रेंजर्स इकाइयों ने हरियाली तीज के उपलक्ष्य पर व स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के दौरान आज मेहंदी तथा एकल नृत्य  प्रतियोगिताओं का आयोजन। जिसमें 29 प्रतिभागियों ने भाग

लिया। प्रतिभागियों ने स्टाफ व छात्राओं के सुंदर मेहंदी लगाई और एन0 एस0 एस0, एन0 सी0सी0 तथा रोवर & रेंजर्स के स्वंयसेवको ने नृत्य कर महोत्सव की शान में चार चांद लगाएं। आयोजन कमेटी में प्रोग्राम अफसर प्रो रीना चौहान व प्रो अरुण, एन0 सी0 सी0 इंचार्ज प्रो0 पूजा भट्टी, रोवर्स & रेंजर्स प्रभारी प्रो0 प्रदीप चौहान तथा पुष्पा यादव के साथ साथ स्वंयसेवक भार्गव, सुभाष , धनप्रीत, भारती, नवीन, सिमरन,  अंकित, मंजीत, चरणजीत ने संयुक्त रूप से अपनी भूमिका निभा रहे हैं। प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने सभी आयोजको को सफल आयोजन के लिए बधाई दी । कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 नियमों का पालन किया गया।

5- रामपुर भारापुर मे बलवीर चौधरी SMC प्रधान।

पांवटा साहिब की रामपुर भारापुर पंचायत में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामपुर भारापुर में एसएमसी का इलेक्शन हुआ। जिसमें बलबीर चौधरी अध्यक्ष बने और कार्यकारिणी का गठन हुआ। पंचायत के प्रबुद्ध लोगों ने उन्हें

निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया तथा पूर्व के 5 साल भी उनको लोगों ने निर्विरोध चुना था। सचिव का जिम्मा केके खंतवाल को दिया गया है। इसके अतिरिक्त वाईस प्रेजिडेंट बलवीर सिंह और ज्वायंट सेक्रेट्री शेर सिंह को बनाया गया। कार्यकारिणी सदस्यों मे 12 लोगों को शामिल किया गया है। जबकि पदेन सदस्य मे पंचायत प्रधान ज्ञान चंद, बीडीसी सदस्य स्वर्ण कुमार और पंचायत सदस्य बलदेव सिंह को चुना गया है। 

6- बीबीजीत कौर स्कूल ने मनाया हरियाली तीज का पर्व।

बीबी जीत कौर स्मारक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शमशेरपुर पांवटा साहिब के प्रधानाचार्य पदम सिंह पवार ने बताया कि विद्यालय में सभी शिक्षक गणों द्वारा हरियाली तीज का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें शिक्षकों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। जिसमें कैप्टन पी०सी० भंडारी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। विद्यालय के अध्यक्ष जुगल किशोर गुप्ता व विद्यालय के प्रबंधक अशोक गोयल ने विद्यालय के समस्त शिक्षकगणों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

7- पांवटा खंड में कल 18 स्थानों पर किया जाएगा टीकाकरण। 

खंड चिकित्सा अधिकारी राजपूर डाॅ अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए कल यानि 12 अगस्त को विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए गए वैक्सीनेशन

केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी ग्रामवासी, बाहर से आए प्रवासी मजदूर और अन्य लोग जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वे इन स्थानों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। उन्होंने ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ लाएं। उन्होंने उपमंडलवासियों तथा प्रवासी मजदूरों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील की।

8- मिस्सरवाला मे हुआ पौधारोपण कार्यक्रम। 

पांवटा साहिब के मिस्सरवाला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे स्कूल के गुलमोहर ईको क्लब द्वारा पौधारोपण किया गया। यह कार्यक्रम

स्कूल की प्रधानाचार्या अंजू सूरी की अध्यक्षता मे हुआ। जिसमे इको क्लब प्रभारी टीजीटी पूनम, प्रवक्ता राजनैतिक शास्त्र धनवीर सिंह चौहान, इतिहास हिमानी अग्रवाल, टीजीटी महेन्द्र चौहान, लीना मोंगिया, कला अध्यापक कमल कुमार आदि ने भी बच्चों के साथ भाग लिया।

 
क्राईम/एक्सीडेंट 

1- एक किलोग्राम से अधिक चरस के साथ दबोचा आरोपी।

पांवटा साहिब पुलिस उपमंडल के पुरूवाला पुलिस थाने के अंतर्गत पुलिस ने एक व्यक्ति को 1 किलोग्राम से अधिक चरस के साथ धर दबोचा है। चरस की तस्करी जायलो गाड़ी मे हो रही थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी

के मुताबिक पुरुवाला पुलिस को क्षेत्र में अवैध नशा तस्करों के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। इसके बाद पुरुवाला पुलिस के अतिरिक्त थाना प्रभारी इंद्र सिंह की टीम ने कंडेला-अंबोया-खोड़ोवाला मार्ग पर नाका लगा दिया। इस दौरान आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इसी बीच एक जायलो वाहन को तलाशी के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान आरोपी विनोद कुमार (34) निवासी डांडा तहसील पांवटा से पुलिस ने 1.021 ग्राम चरस की खेप बरामद की। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी विनोद के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। 

2- सिरमौर मे नदी मे डूबने से दो भाईयों की मौत। 

जिला सिरमौर मे दो भाईयों की नदी मे डूबने से मौत हो गई है। यह दर्दनाक वाकया जिला मुख्यालय नाहन तहसील के अंतर्गत कालाअंब क्षेत्र मे सामने आया है। बताया जा रहा है कि कालाअंब से कुछ युवा बर्मा पापड़ी पंचायत में गुलरिया कुंड में नहाने के लिए गए थे। इसी बीच रास्ते में एक युवक को मधुमक्खी ने काट लिया। ऐसे में अन्य युवक रास्ते में ही रूक गए। जबकि मृतक भाई जो आपस में बुआ व मामा के बेटे बताए जा रहे हैं, संबंधित कुंड में नहाने के लिए पहुंच गए और डूब गए। हालांकि स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद दोनों युवकों को बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों को नहीं बचाया जा सका। दोनों के शवों को कुछ देर बाद ही कुंड से निकाल लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही कालाअंब पुलिस थाना के एसएचओ योगेंद्र सिंह भी टीम सहित मौके पर पहुंचे और दोनो के शव कब्जे में लेकर आगामी कारवाई मे जुट गये। एसपी सिरमौर डा. केसी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। वहीं कालाअंब पुलिस थाना के एसएचओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों युवक कालाअंब से कुंड में नहाने आए हुए थे। जानकारी जुटाई जा रही है।


(हिमाचल)

1- किन्नौर मे दर्दनाक हादसा, पहाड़ी से चट्टानें गिरने से दबे कईं, दस शव बरामद।

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बुधवार को पहाड़ से चट्टानों के गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। पहाड़ से मलबा गिरने की वजह से नीचे से जा रही बस और कारें दब गई हैं। करीब 50-55 लोगों के फंसे होने की आशंका थी जिनमें से

कुछ रेस्क्यू कर लिये हैं। किन्नौर जिले के समीप नेशनल हाइवे पर यह हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के रिकांगपिओ से उत्तराखंड के हरिद्वार जा रही एचआरटीसी की बस चट्टानों के गिरने के कारण हादसे का शिकार हो गई है। यह हादसा हिमाचल के किन्नौर जिले के पास निगुलसेरी में पहाड़ से मलबा गिरने के कारण हुआ है। आईटीबीपी के प्रवक्ता ने बताया कि 30 लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं। घटनास्थल से समाचार लिखे जाने तक 20 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है। जबकि 10 लोगों की मौत हुई है। एनडीआरएफ, सेना, पुलिस और स्थानीय लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटे हुए हैं। क्योंकि पहाड़ी की तरफ से पत्थर और चट्टानें गिरने की संभावना बनी हुई है इसलिए राहत व बचाव कार्य मे भी दिक्कतें आ रही है लेकिन फिर भी जान पर खेलकर सेना और एनडीआरएफ सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन रेस्क्यू मे जुटे हुए हैं। 
वहीं, घटना से रेस्क्यू किये गये बस के चालक महेंद्र पाल ने बताया कि वह बस लेकर रिकांगपिओ से हरिद्वार जा रहा थे। बस में करीब 25 यात्री सवार थे। निगुलसेरी के समीप पहुंचने पर उसने देखा कि सामने की पहाड़ी से चट्टानें गिर रही हैं। महेंद्र ने बस को 100 मीटर पीछे ही रोक दिया। यहीं पर ही अन्य वाहन भी रुक गए जिनमें कार और ट्रक चालक शामिल थे। महेंद्र पाल ने बताया कि यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा था कि बस सड़क से

गुजर पाएगी या नहीं। चालक महेंद्र पाल और कंडक्टर बस से उतरकर पैदल सड़क पर निकले। लेकिन जैसे ही वे सड़क पर थोड़ा और आगे पैदल चले तो चट्टानें ठीक हमारे ऊपर पहाड़ी से गिरने लगीं। दोनों पीछे की ओर भागे और सड़क के किनारे एक सुरक्षित स्थान पर छिप गए। महेंद्र पाल ने बताया कि देखते ही देखते पहाड़ी से चट्टानों की बौछार होने लगी और जहां पर सभी वाहन रुके हुए थे। उन पर भारी भरकम चट्टानें और मलबा आ गिरा। बस समेत अन्य वाहन चट्टानों और मलबे की चपेट में आ गए। कुछ ही पलों में वहां का मंजर खौफनाक हो गया। महेंद्र पाल ने बताया कि खौफनाक मंजर देखकर वह बेहद डर गए थे। उन्होंने एचआरटीसी के अफसरों को हादसे की सूचना दी जिसके बाद प्रशासन रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचा। गोर हो कि किन्नौर मे चट्टानें खिसकने का इस वर्ष यह पहला मामला नही हैं। कुछ दिन पूर्व भी जिले मे एक पहाड़ से भारी भरकम पत्थर गिरने से काफी क्षति हुई थी।

2- किन्नौर जिला में भू-स्खलन की घटना दुखदायी- मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला किन्नौर के न्यूगलसेरी के निकट भू-स्खलन की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है, जिसमें हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस सहित कुछ अन्य वाहनों के

फंसने के कारण लगभग 60 लोगों के मलबे में दबने की आशंका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आईटीबीपी, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, पुलिस बल और जिला प्रशासन की टीमें घटना स्थल पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत और बचाव अभियान चला रहीं हैं। उन्होंने कहा कि बस चालक और परिचालक सहित अन्य कुछ लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है और अन्य लोगों को निकालने केे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि घायल लोगों को चिकित्सीय उपचार प्रदान करने के सभी प्रबन्ध कर लिए गए हैं और जिला प्रशासन को घायलों को हर सम्भव सहायता प्रदान करने के निर्देश

दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से बातचीत कर इस घटना के बारे में जानकारी ली और राहत और बचाव कार्य के लिए भारत सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

3- हिमाचल मे बरसात लील गई 233 जिंदगियां।

हिमाचल प्रदेश में इस बार की बरसात खूनी साबित हुई है। इस बार की जारी बरसात में 13 जून से 09 अगस्त तक 233 लोगों की जान गई है। 11 लोगों का अभी तक कोई पता नहीं लगा है। मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान विधायक विक्रम सिंह जरयाल के सवाल का जवाब देते हुए राजस्व मंत्री महेंद्र

सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में अभी 773.25 करोड़ रुपये का बरसात से नुकसान हुआ है। केंद्र सरकार को इसकी रिपोर्ट भेजी गई है। 457 पशुओं की मौत भी हुई है। इसके अलावा 43 पक्के और 81 कच्चे घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। करीब 600 घरों को आंशिक नुकसान हुआ है। लोक निर्माण विभाग को करीब 400 करोड़ और जल शक्ति विभाग को 285 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। मनरेगा के माध्यम से मरम्मत कार्यों के लिए जिला उपायुक्तों को कहा जाएगा। 12 माही फसलों के नुकसान की मुआवजा राशि के मैन्युअल पर दोबारा विचार कर किसानों को राहत दी जाएगी।

4- विधानसभा में आरएसएस टिप्पणी मामले पर जमकर हंगामा।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में आरएसएस टिप्पणी मामले पर जमकर हंगामा हुआ। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इस मामले को उठाने का प्रयास किया लेकिन अध्यक्ष की तरफ से उनको इसकी अनुमति नहीं मिली। इस पर विपक्ष के कुछ सदस्य विरोध स्वरूप नारेबाजी करने लगे, जिसका सत्तापक्ष के सदस्यों ने कुछ देर

उसी अंदाज में जवाब देने का प्रयास किया। बाद में विपक्ष के सदस्य पहले अध्यक्ष के आसन के सामने नारेबाजी करने के बाद वैल में आ गए और करीब साढ़े ग्यारह बजे सदन से वॉकआऊट किया। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री यह कहते सुने गए कि मंत्री विरोधी दल के नेताओं को धमकी दे रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अध्यक्ष पीठ से उनकी आवाज को सुना नहीं जा रहा है। इस पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आरोप लगाया कि विपक्ष सुर्खियां बटोरने के लिए ऐसा कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि विपक्ष को किसी तरह की आपत्ति है तो उसे विधानसभा अध्यक्ष के चैंबर में जाकर अपना पक्ष रखना चाहिए। बाद में विपक्ष के वॉकआऊट पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि धमकी तो विपक्ष दे रहा है। पता नहीं नेता प्रतिपक्ष क्या संदेश देना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्ष ने सदन का तमाशा बनाकर रख दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का विधानसभा अध्यक्ष के प्रति इस तरह का व्यवहार करना संसदीय परम्परा के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष सीधे धमकी दे रहे हैं। पता नहीं वह ऐसा करके क्या संदेश देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के सदस्य जिस तरह से अपना सामान लेकर बाहर गए हैं, उसी तरह से जनता इनको बाहर का रास्ता दिखा देगी।

5- ओलावृष्टि से रामपुर में 3479 लाख की सेब फसल हुई खराब।

हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया है कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत ओलावृष्टि के चलते 30 जून 2021 तक 3479 लाख रुपये की सेब फसल को नुकसान हुआ है। विधायक नंदलाल के सवाल का लिखित जवाब देते हुए बागवानी मंत्री ने बताया कि ननखड़ी के थांगर क्षेत्र में सीए स्टोर खोलने का अभी कोई विचार नहीं है। एचपीएमसी का जलोड़-टिक्कर में सीए स्टोर है। इस स्टोर की ननखड़ी से दूरी 26 किलोमीटर है। इसके अलावा ननखड़ी से 45 किलोमीटर दूर गुम्मा में भी सीए स्टोर की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही उन्होंने विधायक रमेश धवाला के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि प्रदेश में जल जीवन मिशन शुरू होने के बाद 6,01,840 नल स्थापित किए गए हैं। मंत्री ने बताया कि नए नलों की स्थापना सिर्फ पुरानी पेयजल योजना और पुरानी बिछाई पाइप लाइनों से ही नहीं की जा रही है। 283 योजनाओं के संवर्धन एवं सुधार के लिए 1120.24 करोड़ रुपये के प्राक्कलन तैयार किए गए हैं। अभी तक इन पर 288.11 करोड़ की धनराशि व्यय की गई है। वर्ष 2021-22 में संवर्धन एवं सुधार के लिए 767.50 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है।                         

6- कॉलेज प्राध्यापकों के जल्द भरें जायेंगे 577 पद- शिक्षा मंत्री।

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया है कि कॉलेज प्राध्यापकों के 577 पद जल्द भरे जाएंगे। विधानसभा में विधायक विनय कुमार के सवाल का लिखित जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021-22 के बजट भाषण में शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों के शिक्षकों के चार हजार पद भरने का फैसला लिया है। इन पदों को

भरने का प्रस्ताव परामर्शी विभाग को प्रस्तुत किया गया है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी के सवाल का लिखित जवाब देते हुए बताया कि छात्रवृत्ति घोटाले के चलते सीबीआई से मंजूरी लिए बिना अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप जारी नहीं की जा सकती है। ऐसे में इस प्रक्रिया में कुछ समय लग रहा है। वर्ष 2020-21 की अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के तहत 2423 लाभान्वित होने वाले विद्यार्थियों की वेरिफिकेशन पूरी कर ली गई है। इसी तरह अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में 14596 लाभान्वित विद्यार्थियों की वेरिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है। 

7- हिमाचल सरकार नही ले रही किसान-बागवानों की सुध।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार किसानों और बागवानों की कोई सुध नही ले रही। वह नाहन में पत्रकार वार्ता के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश मे बर्फबारी और ओलावृष्टि-तुफान से सेब सहित फलदार पौधों और दून मे गेंहू

की फसल को भारी नुकसान हुआ था। जिसकी रिपोर्ट तक सरकार नही बना पाई है नुकसान की भरपाई तो दूर की बात है। उन्होंने कहा कि पोंग विस्थापितों को अभी तक कहीं स्थापित नही किया गया है। आब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी मे हवाई पट्टी भी किसानों की जमीन पर बना रहे हैं। जिसका मुआवजा भी पूरा नही दिया जाएगा। हम किसानों से बात करेंगे और यदि वह जमीन देने के इच्छुक नही हुए तो किसी हालत मे भी हवाई पट्टी के लिए भूमि नही दी जाएगी। चाहे उसके लिए आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़े। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती, किसान आंदोलन जारी रहेगा। किसान नेता ने कहा कि संगठन में कोई फूट नहीं है। देश के हर राज्य में पहुंचकर स्थानीय किसानों और बागवानों की मांगों पर समस्याओं के निराकरण का संघर्ष करते रहेंगे। टिकैत ने कहा कि देश के करीब 550 संगठन आंदोलन में साथ खड़े हैं। आंदोलन के लिए 40 सदस्यीय कोर कमेटी भी गठित की गई है। हर राज्य के मुद्दे और समस्याओं को केंद्र सरकार के सामने रखा जा रहा है। सरकार जब आंदोलनकारी किसानों के साथ बात करेगी, तभी बात बनेगी। उन्होंने कहा कि किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी की अपनी मांग पर अडिग है। इससे पहले प्रदेश की सीमा पर यमुनाघाट बैरियर पर स्थानीय किसान पदाधिकारियों ने राकेश टिकैत का स्वागत किया। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिंदर सिंह नौटी, जिलाध्यक्ष सिरमौर हरी राम शास्त्री, उपाध्यक्ष इंद्र सिंह राणा, हरप्रीत सिंह, पार्षद डॉ. रोहताश नांगिया, चरनजीत सिंह, हरीश चौधरी, गुरनाम सिंह, प्रदीप, गुरजीत सिंह, परमजीत सिंह मौजूद रहे

8- वित विभाग से मंजूरी के बाद कला व शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू- गोविन्द ठाकुर।

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया है कि कला और शारीरिक शिक्षकों के 1690 पद भरने का प्रस्ताव वित्त महकमे को मंजूरी के लिए भेजा गया है। वित्त विभाग की मंजूरी मिलते ही इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। विधायक आशा कुमारी के सवाल का लिखित जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि शास्त्री के 909 और भाषा शिक्षकों के 625 पद बैचवाइज और सीधी भर्ती के माध्यम से भरने के लिए जिला उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सीएंडवी शिक्षकों के 4839 पद रिक्त चल रहे हैं। इनमें पीईटी के 1841, कला शिक्षकों के 1701, शास्त्री के 743, भाषा शिक्षकों के 319, होम साइंस शिक्षक के 112, उर्दू शिक्षकों के 70, पंजाबी शिक्षकों के 32, योग शिक्षकों के 8, संगीत शिक्षकों के 11, बैंड मास्टर के दो पद रिक्त हैं।

9- टेट की मान्यता आजीवन करने पर शिक्षक महासंघ ने जताया आभार।

हिमाचल प्रदेश में टेट की परीक्षा आजीवन करने के फैसले का हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने स्वागत किया है। इस संबंध में शिक्षक महासंघ के उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि टेट पास की मान्यता पहले 7 वर्ष रखी गई थी। लेकिन इस अवधि के दौरान नौकरी लेने में असमर्थ रहने वाले

अभ्यर्थियों को दोबारा टेट की परीक्षा से गुजारना पड़ता था। ऐसी स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा टेट पास की मान्यता पहले ही आजीवन कर दी गई है। इसी तर्ज पर शिक्षक महासंघ के प्रांतीय अधिवेशन में टेट पास की मान्यता आजीवन करने की मांग 19 सूत्रीय मांग पत्र में शामिल गई थी। जिसे सरकार द्वारा पूरा कर दिया गया है। महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस फैसले से प्रदेश के 2 लाख से ज्यादा उन लोगों को फायदा होगा जो अध्यापक बनने का सपना संजोय है। इस फैसले से प्रदेश की महिलाओं को ज्यादा फायदा होने वाला है। 

10-  मतदाता सूचियों का नवीनतम कार्य गम्भीरता पूर्वक करने के दिए निर्देश। 

हिमाचल प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त अनिल खाची ने आज यहां जिला लाहौल-स्पीति व जिला चम्बा के पांगी उप-मण्डल के पंचायती राज संस्थाओं के निकट भविष्य में सम्भावित सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत सम्बधित उपायुक्तों, राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी

काजा एवं आवासीय आयुक्त पांगी के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत की। अनिल खाची ने सभी प्रतिभागियों को आयोग द्वारा जारी मतदाता सूचियों के नवीनतम कार्य को गम्भीरता पूर्वक करने के निर्देश दिए ताकि मतदाता सूचियों में कोई त्रुटि न रहे। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरे प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों पर भी जनजातीय क्षेत्रों के साथ ही निर्वाचन करवाने का निर्णय लिया है और रिक्त पड़े पदों पर मतदान सूचियों के अद्यतन का कार्य आरम्भ कर दिया गया है। उन्होंने आयोग द्वारा निर्वाचन की तैयारियों, कोविड-19 सम्बन्धी प्रोटोकाॅल व स्थिति, निर्वाचन सामग्री, मतपत्रों की उपलब्धता तथा सम्भावित मौसम की परिस्थितियों की भी समीक्षा की। सभी प्रतिभागियों ने जानकारी दी कि मतदाता सूचियों के अद्यतन का कार्य निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आरम्भ कर दिया गया है व उनके स्तर पर निर्वाचन की पूर्ण तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वे आयोग द्वारा निर्धारित किए जाने वाले कार्यक्रमानुसार निर्वाचन संपन्न करने के लिए तत्पर हैं।

11- राज्यपाल ने उच्च उत्पादन और रोग प्रतिरोधक सेब किस्मों के शोध पर दिया बल। 

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज शिमला के समीप क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र क्रेगनेनो मशोबरा का दौरा किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि यह केन्द्र डाॅ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वाणिकी विश्वविद्यालय नौणी का एक महत्वपूर्ण संस्थान है, जहां सेब की विभिन्न किस्मों पर शोध कार्य किए जा रहे हैं, जो प्रशंसनीय है। उन्होंने विज्ञानियों को इस संस्थान में सेब की अधिक पैदावार वाली उत्तम

किस्मों के विकास पर कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह केन्द्र शीतोष्ण बागवानी में शोध और तकनीक को स्थानांतरित करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राज्यपाल ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि प्रदेश में विशेषकर सेब उत्पादित क्षेत्रों में फल उत्पादकों को विभिन्न किस्मों की शोध का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उच्च घनत्व, उच्च उत्पादन और रोग प्रतिरोधक सेब की किस्मों पर शोध कार्य किया जाना चाहिए ताकि प्रदेश की सेब आधारित आर्थिकी को मज़बूती मिले। उन्होंने सेब के लिए 276, नाशपाती की 79 और चैरी की 46 किस्मों वाले जर्मप्लाजमा केन्द्र पर सन्तोष व्यक्त करते हुए कहा कि बागवानी के सम्बन्ध में प्रशिक्षक, किसान, प्रशिक्षण और क्षेत्रों के दौरे से तकनीक को प्रयोगशाला से निकाल कर जमीनी स्तर पर स्थानांतरित करने पर विशेष बल दिया जाना चाहिए। श्री आर्लेकर ने केन्द्र में स्थापित सेब बागीचे का दौरा किया और बागीचे में सेब की अच्छी पैदावार के लिए अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया और संस्थान के उचित रख-रखाव के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयासों को सराहा। उन्होंने सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के अन्तर्गत लगाए गए सेब बागीचे और केन्द्र द्वारा लगाई गई फूलों की विभिन्न किस्मों का भी अवलोकन किया तथा विभिन्न पहल और शोध कार्यों की सराहना की। राज्यपाल ने केन्द्र परिसर में हिमालयन हाइपैरिकम के पौधे भी रोपित किए। इससे पूर्व, कुलपति डाॅ. परविन्दर कौशल ने राज्यपाल का स्वागत किया और पाॅवर प्वांइट प्रस्तुति के माध्यम से बागवानी विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, अनुसंधान और विस्तार गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि यह संस्थान हिमाचल को भारत के सेब राज्य के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। फल उत्पादक इस केन्द्र के परमर्श और अन्य सलाह सेवाओं पर भरोसा कर बागवानी कार्यों में इनका उपयोग कर रहे हैं।

12- मौसम अपडेट- कल से भारी बारिश।

हिमाचल प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय दस जिलों में कल यानि वीरवार से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 14 अगस्त तक इन जिलों के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। 17 अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 12 से 14 अगस्त तक मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट है। इस दौरान भूस्खलन होने की चेतावनी भी जारी की गई है। लोगों से नदी और नालों से दूर रहने की अपील की गई है। 


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन- 

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-