Paonta Sahib: आंजभोज करेगा उद्योग मंत्री का अभिनंदन: प्रदीप ddnewsportal.com

Paonta Sahib: आंजभोज करेगा उद्योग मंत्री का अभिनंदन: प्रदीप ddnewsportal.com
फाइल फोटो: प्रदीप चौहान, मजदूर नेता सिरमौर।

Paonta Sahib: आंजभोज करेगा उद्योग मंत्री का अभिनंदन: प्रदीप 

मजदूर नेता बोले; हर्षवर्धन चौहान से क्षेत्र की समस्याएँ दूर करने की उम्मीद

हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान आंज भोज क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं। आंजभोज में आने पर उनका जोरदार अभिनंदन किया जाएगा। मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि उद्योग मंत्री का क्षेत्र के आगमन पर हार्दिक अभिनंदन है। 

साथ ही कहा कि बांगरण पुल का निर्माण कार्य कछुआ गति से चल रहा है। पिछले तीन महीनों से क्षेत्र के लगभग 14 पंचायतों के लोग भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। उम्मीद है कि उद्योग मंत्री पीडब्ल्यूडी विभाग के सोए हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश देंगे ताकि पुल निर्माण कार्य तेज गति से हो सके।

उन्होंने कहा कि सिरमौर जिले में सबसे ज्यादा उद्योग मंत्री को आंज भोज की जनता मानती है और उनके साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर काम करती है। इस बार अब पहली बार मंत्री बनकर हर्षवर्धन चौहान आंज भोज में पहुंच रहे हैं। अब क्षेत्र की जनता को उम्मीद है कि इस बार आंजभोज के युवाओं को भी रोजगार के साधन के लिए कोई रणनीति बनाएंगे।

हर्षवर्धन चौहान लगातार विकास को लेकर अच्छी सोंच रखते हैं, सिरमौर जिले में भी विकास की उम्मीद है। उन्होंने पाँवटा साहिब के हजारों बेरोजगार युवाओं को मंत्री से स्थानीय उद्योगों में रोजगार देने उम्मीद जताई है।