CM Sukhu News: ड्रग्स के खिलाफ अपनाई है जीरो टॉलरेंस की नीति, ये फोर्स भी की गठित... ddnewsportal.com

CM Sukhu News: ड्रग्स के खिलाफ अपनाई है जीरो टॉलरेंस की नीति, ये फोर्स भी की गठित... ddnewsportal.com

CM Sukhu News: ड्रग्स के खिलाफ अपनाई है जीरो टॉलरेंस की नीति, ये फोर्स भी की गठित...

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए सरकार बहुत गंभीर है। इसीलिए प्रदेश सरकार ने ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। केंद्र सरकार से नशीले पदार्थों के नियंत्रण से संबंधित सभी एजेंसियों के सशक्तीकरण के लिए संस्थागत ढांचे को मजबूत करने के लिए एनडीपीएस एक्ट 1985 में संशोधित करने की सिफारिश की गई है। उन्होंने यह जानकारी विधायक दीपराज

और कुलदीप सिंह पठानिया की ओर से पूछे गए प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में चिट्टे का अधिक प्रभाव है, वहां पुलिस अधिकारियों पर तीन साल का कार्यकाल लागू नहीं होता है। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी से 15 नवंबर तक नशीले पदार्थों से पांच मौतें हुई हैं। गृह मंत्रालय ने समन्वय स्थापित करने के लिए नार्को समन्वय केंद्र तंत्र की संरचना की है। इसमें चार कमेटियां गठित की गई हैं। इसमें शीर्ष स्तरीय नार्को समिति, कार्यकारी नार्को, राज्य स्तरीय नार्को और जिला स्तरीय नार्को समिति शामिल है। उन्होंने कहा कि नशे पर अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक पुलिस थाना स्तर पर नशा निवारण समितियों का गठन किया गया है। नशा मुक्त हिमाचल मोबाइल ड्रग फ्री एप शुरू की गई है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया गया है।