Himachal News: सीएम सुक्खू बोले: माल और सेवा कर अधिनियम में वसूले 204 करोड़ रुपये ddnewsportal.com

Himachal News: सीएम सुक्खू बोले: माल और सेवा कर अधिनियम में वसूले 204 करोड़ रुपये  ddnewsportal.com

Himachal News: सीएम सुक्खू बोले: माल और सेवा कर अधिनियम में वसूले 204 करोड़ रुपये

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने प्रदेश में 7060 फर्मों और व्यक्तियों को हिमाचल प्रदेश माल और सेवा कर अधिनियम

2017 की धारा 73 और 74 के तहत नोटिस जारी किए गए हैं। इन फर्मों और व्यक्तियों से 992.27 करोड़ रुपये की अतिरिक्त मांग सृजित की गई है। इसमें से 204.06 करोड़ रुपये वसूल कर लिए गए हैं। 788.21 करोड़ रुपये की वसूली शेष है। विधानसमभा में भाजपा विधायक रणधीर शर्मा के सवाल का लिखित जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने यह जानकारी दी।