हाटी मुद्दा: सतौन में युवा मंडल इस दिन करेगा 24 घंटे का अनशन... ddnewsportal.com
हाटी मुद्दा: सतौन में युवा मंडल इस दिन करेगा 24 घंटे का अनशन...
जिला सिरमौर का इस समय के सबसे ज्वलंत मुद्दे गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को केंद्र सरकार द्वारा एसटी घोषित करने के बाद राज्य सरकार द्वारा कानून को लागू नहीं करने के मामले में सतौन में युवाओं ने 24 घंटे का अनशन करने का फैसला लिया है। गुरूवार को युवा मंडल ने बैठक कर निर्णय लिया कि 24 दिसंबर को 12 बजे से लेकर 25 दिसंबर दोपहर 2 बजे तक अपने हक के लिए सरकार के खिलाफ सतौन बस स्टैंड के पास सांकेतिक धरना दिया जायेगा।
गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को एसटी के दर्ज को लागू नहीं करने पर प्रदेश सरकार के खिलाफ सतौन नवयुवक मंडल 24 दिसंबर को सतौन बस स्टैंड पर धरने पर बैठेंगे। सतौन में नवयुवक मंडल के अध्यक्ष तरूण शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हाटी समुदाय को केंद्र सरकार द्वारा एसटी का दर्जा देकर प्रदेश सरकार द्वारा चार महीनों से हाटी कानून को लागू नहीं करने पर चर्चा की गई। सतौन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष तरूण शर्मा ने बताया कि हाटी समुदाय के 55 साल के शांतिपूर्ण संघर्ष के बाद केंद्र सरकार ने हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा दिया है। लेकिन प्रदेश सरकार ने चार महीने के बाद भी हाटी कानून को लागू नहीं किया है। जिस कारण क्षेत्र के युवाओं को इसका नुक्सान हो रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार के खिलाफ सतौन नवयुवक मंडल बस स्टैंड के पास 24 दिसंबर को 11 बजे से 25 दिसंबर दोपहर 2 बजे तक धरने पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही हाटी कानून को लागू नहीं किया तो सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। इस मौके पर सतौन पंचायत के पूर्व प्रधान रजनीश चौहान, सतीश शर्मा, संजय नेगी, खजान सिंह, रोहित चौहान, देवेन्द्र तोमर, विशाल चौहान, सुनील चौहान, जयप्रकाश कंवर, प्रदीप शर्मा, संजय चौहान, पीयूष तोमर, धनवीर सिंह आदि मौजूद रहे।