स्वच्छ हिमाचल अभियान के तहत हुआ भाषण और पैंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन- ddnewsportal.com

स्वच्छ हिमाचल अभियान के तहत हुआ भाषण और पैंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन- ddnewsportal.com

अरूण कुमार का भाषण रहा दमदार 

पांवटा साहिब की गवर्नमेंट आईटीआई मे स्वच्छ हिमाचल अभियान के तहत हुआ भाषण और पैंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन।

पांवटा साहिब की सरकारी आईटीआई शमशेरपूर मे स्वच्छ हिमाचल अभियान के तहत भाषण और पैंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 16 विद्यार्थियों ने भाग लिया। आईटीआई के इंट्रक्टर सुनील ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता आईटीआई के प्रधानाचार्य सुशील गर्ग की देखरेख मे समपन्न हुई। प्रतियोगिता के भाषण स्पर्धा मे अरुण

कुमार पहले स्थान पर रहे। दूसरा स्थान कासिम अली और तीसरा स्थान करण कुमार ने हासिल किया। इसी प्रकार पैंटिंग प्रतियोगिता मे तपस कुमार पहले, मेहताब अली दूसरे तथा अंकित कुमार तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने बच्चों को स्वच्छता के बारे मे जानकारी दी और अपने घर,

परिसर और समाज को स्वच्छ बनाने मे अपना योगदान देने का आह्वान किया। इस दौरान आईटीआई कैंपस की साफ सफाई भी की गई। इस मौके पर इंस्ट्रक्टर सुनील ठाकुर सहित, पूर्ण चंद, दीपक शर्मा और अश्वनी कुमार आदि भी मौजूद रहे।