HP Depot News: E-KYC करवाने के लिए एक और मौका, अब इस तारीख तक अपडेट करवायें राशन कार्ड... ddnewsportal.com

HP Depot News: E-KYC करवाने के लिए एक और मौका, अब इस तारीख तक अपडेट करवायें राशन कार्ड... ddnewsportal.com

HP Depot News: E-KYC करवाने के लिए एक और मौका, अब इस तारीख तक अपडेट करवायें राशन कार्ड...

हिमाचल प्रदेश में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने सस्ते राशन उपभोक्ताओं के लिए ई-केवाईसी की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। विभाग के निदेशक ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में राशन कार्डों की ईकेवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। यह सुविधा प्रदेश के सभी लोकमित्र केन्द्रों में उपलब्ध है। उन्होंने बाहरी राज्यों में रहने वाले हिमाचल प्रदेश के सभी राशन कार्ड उपभोक्ताओं से भी आग्रह किया है कि वे अपने निकटतम लोकमित्र केन्द्र में जाकर ईकेवाईसी करवाना सुनिश्चित करें।


उन्होंने कहा कि यह सुविधा देश के सभी लोकमित्र केन्द्रों में उपलब्ध है। उन्होंने बाहरी राज्यों में रहने वाले हिमाचल प्रदेश के सभी राशन कार्ड उपभोक्ताओं से भी आग्रह किया है कि वह अपने निकटतम लोक मित्र केन्द्र में जाकर ई केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। विभाग द्वारा राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए ई-केवाईसी के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि राशन कार्ड में दर्ज व्यक्ति का नाम, जन्मतिथि तथा लिंग, आधार में दर्ज डाटा के अनुरूप हो, इसके दृष्टिगत प्रदेश भर में ई-केवाईसी की प्रक्रिया आरम्भ की गई है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे ई-केवाईसी की प्रक्रिया को सयमबद्ध पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करें।