यहाँ गैस रिसाव होने से 6 लोगों की मौत ddnewsportal.com

यहाँ गैस रिसाव होने से 6 लोगों की मौत ddnewsportal.com

यहाँ गैस रिसाव होने से 6 लोगों की मौत

आज सुबह हुई घटना मे 20 का अस्पताल मे चल रहा उपचार, औद्योगिक क्षेत्र मे पेश आई घटना। 

देश के राज्य गुजरात के सूरत में सचिन जीआईडीसी इलाके (Sachin GIDC area) की एक कंपनी में गुरूवार तड़के गैस रिसाव होने से छह लोगों की मौत हो गई जबकि अन्‍य 20 लोगों को सिविल अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि सचिन जीआईडीसी सूरत का एक औद्योगिक क्षेत्र है। ये घटना आज सुबह 4 बजे की है। घटना के बारे में फिलहाल अधिक जानकारी नहीं मिल पायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अस्‍पताल सूत्रों के मुताबिक आज सुबह 5 बजे गैस लीकेज की घटना को लेकर फोन आया, मजदूरों को इलाज के लिए तुरंत अस्‍पताल लाया गया। इस हादसे में छह मजदूरों की मौत हो चुकी है ये लोग गैस लीक होने के कुछ मिनट बाद ही जमीन पर गिर पड़े थे। 20 मजदूरों का अभी अस्‍पताल में इलाज चल रहा है इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि कुछ खतरे से बाहर हैं। मिली जानकारी के मुताबिक गैस लीक होते ही घटनास्‍थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया। हादसे के बाद लोग घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे। देखते ही देखते कुछ ही मिनट में पूरे परिसर में ये गैस फैल गयी। जिससे वहां उपस्थित लोगों का दम घुटने लगा। घटनास्‍थल पर ही छह लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी और 20 लोगों की हालत खराब होने पर उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती करवा दिया गया। प्रत्‍यक्षदर्शियों का कहना है कि मिल का एक कर्मचारी नाले में जहरीला केमिकल डाल रहा था, इसी समय गैस लीकेज के कारण इतना बड़ा हादसा हो गया।