HPU Admission Update: हिमाचल के काॅलेजों में दाखिले को लेकर आया नया अपडेट ddnewsportal.com

HPU Admission Update: हिमाचल के काॅलेजों में दाखिले को लेकर आया नया अपडेट  ddnewsportal.com

HPU Admission Update: हिमाचल के काॅलेजों में दाखिले को लेकर आया नया अपडेट

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। हर और तबाही का मंजर सामने आ रहा है। कहीं भूस्खलन से मकान और पेड़ गिर रहे हैं तो कहीं सड़क का नामोनिशान मिट रहा है। ऐसे में हर जिला के उपायुक्त अपने अपने स्तर पर स्कूल काॅलेज बंद करने के आदेश जारी कर रहे हैं ताकि कोई अनहोनी न हो। इन सभी के बीच काॅलेजों में दाखिलों को लेकर HPU ने भी नया अपडेट जारी किया है। 


हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने अपने संबद्ध काॅलेजों में प्रवेश की तिथि 30 अगस्त तक बढ़ा दी है। प्रदेश में भारी बारिश व सड़कें बंद होने की स्थिति में यदि कोई विद्यार्थी काॅलेज में दाखिला लेने से वंचित रहे गया है तो वह अब तय तिथि तक काॅलेज में प्रवेश ले सकेगा। काॅलेजों के प्रधानाचार्यों से प्राप्त प्रतिवेदनों पर गौर करते हुए विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी सरकारी व निजी काॅलेजों में प्रवेश की तिथि 30 अगस्त तक बढ़ाने की अधिसूचना बुधवार को जारी की गई।

बीटैक की खाली सीटों को भरने के लिए होगी ओपन राऊंड काऊंसलिंग-

वहीं, विश्वविद्यालय के यूआईटी में बीटैक (ईसीई/सीई/ईई) प्रथम व द्वितीय वर्ष की खाली सीटों को भरने के लिए ओपन राऊंड

काऊंसलिंग होगी। काऊंसलिंग ऑनलाइन होगी। इसके लिए 25 अगस्त से पहले ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ेगा, जिसकी जानकारी वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।