कल से क्रमिक अनशन....... 12 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

कल से क्रमिक अनशन.......  12 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

कल से क्रमिक अनशन.......

12 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

चार्जशीट पर ये बोले सीएम 
छतीसगढ़ के सीएम को हिमाचल की कमान
भाजपा को झटका-खीमी राम कांग्रेस के
मुकेश फिर बरसे मुख्यमंत्री पर
HRTC कंडक्टर की सरकार को चेतावनी 
पांवटा से शिमला नाइट सर्विस
भाई-बहन का बैडमिंटन में धमाल
एक हजार युवाओं को नौकरी
सिरमौर- हुनर को मिलेगा रोजगार 
सिरमौर में दो युवकों की मौत
मां-बेटे की मौत, पोती घायल
मौसम फिर करेगा तंग

सिरमौर में आज 08 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) जिंदगी की प्रेरणा 

स्थानीय (सिरमौर)

1- Good News- देहरादून-चंडीगढ़-शिमला रात्रि बस सेवा दो वर्ष बाद फिर शुरू, जानियें टाईमिंग...

जिला सिरमौर से शिमला जाने वाले लोगों के लिए HRTC की तरफ से एक अच्छी खबर आई है। अब आपको शिमला में महंगे कमरे लेने की जरूरत नही पड़ेगी क्योंकि एचआरटीसी ने दो साल से बंद पड़े देहरादून-चंडीगढ़-शिमला रात्रि रूट को दोबारा शुरू कर दिया है। ये रूट बसों की कमी के कारण बंद था लेकिन अब नईं बसें आने से नाहन डिपु को भी दो बसें मिली है जिसमे से दोनों हिमधारा बसें उक्त रूट पर भी लगाई जा रही है। इस बस सेवा का संचालन शुरू हो गया है। जिला सिरमौर से शिमला के लिए यह रात्रि बस सेवा होगी 8:15 बजे रात पांवटा साहिब से चलेगी, 9:30 पर नाहन से

चलेगी और बायां चंडीगढ़ होते हुए सुबह 5:00 बजे शिमला पहुंच जाएगी। दूसरी बस शाम को 8:20 पर शिमला से चंडीगढ़ होते हुए नाहन-पांवटा साहिब और देहरादून जाएगी। यह रूट पुराना है मगर दो वर्ष से बंद पड़ा था। अब नई एसी बसें आ चुकी है अब इसका संचालन  सुचारू रूप से शुरू हो गया। आरएम सिरमौर संजीव बिष्ट ने बताया कि उन्होंने दो नईं बसें मिली जिन्हे देहरादून शिमला वाया चंडीगढ़  गाया गया है। ये रूट दो सर से बंद पड़ा था जिसे अब शुरू कर दिया है। उम्मीद है इस रूट ले लोगों को लाभ मिलेगा। 

रूट- देहरादून-शिमला:- 

देहरादून से शिमला- वाया, पांवटा साहिब-नाहन-कालाअंब-नारायणगढ़-पंचकूला-चंडीगढ़-परवाणू-धर्मपुर-सोलन-शिमला।

डिपु-नाहन, क्लास-हिमाधारा AC

SCHEDULE •Dehradun (Dep.) 06:50 Pm •Poanta (Dep.) 08:15 Pm •Nahan (Dep.) 09:30 Pm •Chandigarh (Dep.) 01:00 Am •Shimla (Arri.) 05:00 Am  
REVERSE SCHEDULE •Shimla (Dep.) 08:20 Pm •Chandigarh (Dep.) 01:00 Am •Nahan (Arri.) 03:00 Am •Paonta Sahib (Arri) 04:00 AM •Dehradun (Arri.) 05:00 Am.

2- हुनर है तो मिलेगा रोजगार का अवसर: उपायुक्त 

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के एसएफडीए हॉल में आज हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से एक दिवसीय स्किल ओरियंटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की स्थापना का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार व रोजगार से जोड़ने का एक प्रयास है। उन्होंने बताया कि कौशल विकास निगम  राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण देखकर उन्हें आजीविका कमाने योग्य बनाने के लिए प्रयासरत हैं। उपायुक्त सिरमौर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम वर्तमान में 3 माह के एडवांस कोर्स जिनमें  साइबर सिक्योरिटी, एडवांस कोर्स ऑन डाटा साइंस एंड एनालिटिक्स, इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यूजिंग पाइथन, वेब डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट का प्रशिक्षण और 6 माह के मास्टर सर्टिफिकेट, कोर्स इन कैड सर्टिफिकेट, कोर्स इन सीएनसी मिलिंग, एडवांस डिप्लोमा इन मशीन मेंटेनेंस इन ऑटोमेशन व क्लॉथिंग मैन्युफैक्चरर टेक्नोलॉजी के कोर्स करवाए जा रहे है। उपायुक्त सिरमौर ने कहा कि आज के परिवेश में जिन बच्चों में किसी भी एक क्षेत्र का हुनर है तो उसे रोजगार का अवसर अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि विकसित और विकासशील देशों में किए गए एक सर्वे के अनुसार पिछड़े देशों के युवाओं में नया विचार व नयी सोच की कमी पाई गई है। उन्होंने जिला के युवाओं से अपील की है की वह भविष्य  को देखते हुए नए विचार और नया कुछ करने का जुनून अपने अंदर पाले। उपायुक्त ने जिला के युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि जो भी युवा किसी कारणवश अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए हो तो वह हिमाचल कौशल विकास निगम द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे निशुल्क कोर्स का अवश्य लाभ उठाएं। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि जल्द ही इस तरह के वर्कशॉप उपमंडल स्तर पर भी करवाए जाएंगे ताकि जिला के युवाओं को इन कोर्सों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिले। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक उद्योग ज्ञान चौहान ने उपस्थित युवाओं से किसी भी एक क्षेत्र में स्किल विकसित करने का आवाहन किया। उन्होंने युवाओं को सोलर टेक्नीशियन,

ड्रोन ऑपरेटर का कोर्स करने के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत युवाओं को 1 करोड़ रुपए तक का लोन उपलब्ध करवाती है और उसमें 25 से लेकर 35 प्रतिशत  तक का सब्सिडी भी देती है। इस अवसर पर बतौर वक्ता जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिग डाटा व ड्रॉन ऑपरेटिंग के क्षेत्र में कोर्स करने के सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के काफी अवसर उपलब्ध होंगे। इस कार्यशाला में सप्त कलामंच सोलन के कलाकारो ने गीत व नुकड नाटक पेश कर हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा उपल्बध करवाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस कार्यशाला में कौशल विकास निगम की जिला समन्वयक मोनिका ठाकुर ने उपायुक्त सिरमौर का स्वागत करते हुए निगम की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न निशुल्क कोर्सो के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा लघु अवधि के प्रशिक्षण जिसमें 3 से 5 माह तक का कोर्स करवाया जाता है। इसके अतिरिक्त बैचलर ऑफ वोकेशनल, रेकग्निेशन ऑफ प्रायर लर्निंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यशाला में 400 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम में कार्यरत कुमार गौरव, मोनिका ठाकुर, सुनील बरयाल, रणदीप सिंह नीरज शर्मा मौजूद रहे।

3- सिरमौर रोजगार मेला- यहाँ एक हजार युवाओं को मिलेगा नौकरी का मौका।

सिरमौर जिला के पढे लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिले में 29 जुलाई 2022 को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें 50 से अधिक नामचीन कंपनियां भाग लेगी। इस मेले में लगभग 1000 युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। इस रोजगार मेले का आयोजन आईटीआई नाहन के प्रांगण में स्थित सिटी लाइवलीहुड सेंटर में होगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर की बड़ी कंपनियां जिनमें सन फार्मा, बीईफार्मा, मैनकाइंड,

एएनएफ लाइएफ साइंस, वर्धमान व मैसर्स यूनाइटेड बिस्किट कंपनियां भाग लेगी। जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इस मेले में अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता व अनुभव के अनुसार 10500 से लेकर 60,000 प्रतिमाह तक वेतन तय होगा। उन्होंने बताया कि इस मेले में आठवीं, दसवी, 12वीं, बीटेक, बीएससी, एमएससी, आईटीआई, बी फार्मा, एम फार्मा व डिप्लोमा होल्डर युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा।

4- द स्काॅलर्स होम स्कूल का JEE Mains में दबदबा। 

देश की प्रतिष्ठित परीक्षा JEE Mains में पांवटा साहिब के द स्कोलर्स होम स्कूल के मेधावियों ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। यहां के
जामनीवाला रोड पर स्थित द स्कॉलर्स होम स्कूल के निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने बताया कि स्कूल के छात्र ने फिर स्कूल का शानदार प्रदर्शन किया है। जो की बच्चों और अध्यापकों की  मेहनत का परिणाम है। तीन

विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स की परीक्षा पास की है। इसमें तनिष्क चौहान ने 96.4%, कृष्ण कुमार ने 94% और सोहम जुनेजा ने 93% व  अंक प्राप्त किए। अब यह छात्र एडवांस परीक्षा के लिए योग्य हो चुके हैं और उन्हें भरोसा है कि यह सभी छात्र एडवांस परीक्षा को भी सफलतापूर्वक प्राप्त कर लेंगे। इस मौके पर स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग, स्कूल प्रधानाचार्य निशा परमार, अध्यापकों व बच्चों के माता पिता के चेहरे पर खुशी नजर आई।

5- भाई-बहन की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स अंडर 19 में मचाया धमाल, स्टेट को सिलेक्ट।

सिरमौर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में इंडोर स्टेडियम चम्बा ग्राउंड नाहन में आयोजित हुए सिरमौर जिला स्तरीय अंडर 19 बैडमिंटन टूर्नामेंट में निकुंज रमौल और नोशी रमौल की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स अंडर 19 में अपनी काबिलियत फिर प्रदर्शित की है। भाई बहन ने उक्त प्रतियोगिता में जिले में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त निकुंज रमौल

अंडर-19 बॉयज सिंगल्स के सेमीफाइनल तक पहुंचा। बैडमिंटन टूर्नामेंट के समापन समारोह में जिला उपायुक्त राम कुमार गौतम द्वारा निकुंज रमौल और नोशी रमौल को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बच्चों की माँ पिंकी रमौल ने अपने बच्चों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अगले चरण में दोनों इससे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगें। दोनों का अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सिलेक्शन हुआ है। 

6- प्रवासी मजदूर का शव मिला संदिग्ध हालत में।

जिला सिरमौर में मजदूरी करने वाले एक प्रवासी कामगार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। मृतक की शिनाख्त 35 वर्षीय संजय रजक पुत्र छोटू रजक, जमुआ बिहार के रूप में हुई है जोकि दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वही, कालाअंब पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है। व्यक्ति की मृत्यु कैसे हुई है अब इसका खुलासा भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। मिली जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के साथ लगते मोगीनंद इलाके में ये मामला सामने आया है। यहां वाशिंग सेंटर के समीप एनएच किनारे लोगों ने एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देखा। जब लोगों द्वारा व्यक्ति को उठाने का प्रयास किया गया तो शरीर में कोई हलचल नहीं हुई जिसके चलते उन्होंने इसकी सूचना तुरंत कालाअंब पुलिस को दी। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि व्यक्ति की मौत हो चुकी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर बबीता राणा ने मामले की पुष्टि की है।

7- जंगल में लटका मिला 19 वर्षिय युवक।

सिरमौर जिला के जंगल में 19 साल के नौजवान की लाश लटकती हुई बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला जिला सिरमौर में ददाहू तहसील स्थित ठाकर गवाना गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक सिरमौर के ददाहू के साथ लगते जंगल में युवक का शव पेड़ से लटका मिला। माना जा रहा है कि युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मृतक की पहचान सुनील कुमार पुत्र प्रेम सिंह गांव ठाकर गवाना की हुई है। युवक ने ददाहू से मात्र तीन किलोमीटर दूर तिरमली रोड के पास जंगल में फंदा लगा लिया है। ग्रामीणों ने तुरंत श्रीरेणुका जी पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पुलिस की मौजूदगी में बाप व बेटे द्वारा युवक के शव को फंदे से उतारा गया। देर शाम को युवक को मृत अवस्था में सिविल अस्पताल ददाहू लाया गया। सिविल अस्पताल ददाहू के डॉक्टर द्वारा मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवाया गया। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। डीएसपी शक्ति सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 19 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मामले की छानबीन की जा रही है।

8- सिरमौर पीओ सेल ने पकड़ा उद्घोषित अपराधी।

आजकल जिला सिरमौर पुलिस द्वारा उदघोषित अपराधियों की धर पकड़ के विशेष अभियान चलाया गया है। इसी अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर गठित PO Cell  द्वारा मंगलवार को पुलिस थाना पांवटा साहिब के अभियोग संख्या 303/11, दिनांक 23-09-2011, निम्नधारा 3/7 आवश्यक वस्तु

अधिनियम में वांछित उदघोषित अपराधी अमन राजबर @ अभिलाष, निवासी गांव बरहान, डाकघर बरोना बाजार, तहसील फूलपुर, जिला आजमगढ़, उत्तर प्रदेश को यमुनानगर, हरियाणा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गौरतलब है कि इस वर्ष PO Cell नाहन द्वारा विभिन्न अभियोगों में उदघोषित किए गए 06 उदघोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एडिश्नल एसपी बबीता राणा ने मामले की पुष्टि की है। 


(हिमाचल)

1- कांग्रेस लाएगी चार्जशीट तो सरकार करेगी कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई: मुख्यमंत्री 

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वारा मौजूदा सरकार के नेताओं व अधिकारियों के खिलाफ बनाई जा रही चार्जशीट पर प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि यदि कांग्रेसी अभी चुनावों के समय में चार्जशीट का रोना रोएंगे तो जो भाजपा ने कांग्रेस की सरकार के समय में चार्जशीट बनाई है, उस पर सरकार कार्यवाही करेगी और कांग्रेस के समय में हुए मामलों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और अन्य पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान शिकावरी में पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता के दौरान बोले कि हिमाचल प्रदेश के मौजूदा भाजपा सरकार ने बीते साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल में जनहित के कार्य किए हैं। इसके साथ ही कई दशकों से चली आ रही बदले

और राजनैतिक भेदभाव की रीत को समाप्त कर समग्र विकास पर जोर दिया है। यदि इसके बावजूद भी कांग्रेस चुनावों के समय लोगों को बरगलाने के लिए चार्जशीट दायर करने की बात कह रही है तो उन्हें यह बात जान लेनी चाहिए कि भाजपा के पास भी कांग्रेसियों की पूरी चार्जशीट है और जरूरत पड़ी तो उस पर कड़ी कार्यवाही भी की जा सकती है। इससे पूर्व, सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के शिकावरी में लगभग 8 करोड़ रुपये से ज्यादा के उद्धाटन और शिलान्यास भी किए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने सीएम का जोरदार स्वागत किया और उनका आभार भी जताया। सीएम ने ग्राम पंचायत शिकावरी के लिए पांच करोड़ 12 लाख रूपए की लागत से बनी उठाउ पेयजल योजना, लगभग एक करोड़ की लागत से शिकावरी में जलशक्ति विभाग के निरिक्षण कुटिर व 66 लाख रूपए की लागत की जलापूर्ति योजना के संवधर्न कार्य का उद्धाटन किया।

2- छतीसगढ़ के सीएम को हिमाचल की चुनावी कमान।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ पर्यवेक्षक पर नियुक्त किए गए हैं। इनके

अलावा सचिन पायलट और प्रताप सिंह बाजवा को पर्यवेक्षक लगाया गया है। ये नियुक्तियां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से की गई हैं। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई। इसके अलावा गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भी कांग्रेस ने  वरिष्ठ पर्यवेक्षक व पर्यवेक्षक की तैनाती की है। 

3- भाजपा को बड़ा झटका: पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खीमी राम कांग्रेस में।

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ दल भाजपा को बड़ा झटका लगा है। पूर्व मंत्री व हिमाचल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खीमी राम शर्मा मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला की मौजूदगी में नई दिल्ली में खीमी राम ने कांग्रेस का दामन थामा। पूर्व मंत्री खीमीराम शर्मा ने सक्रिय राजनीति में कदम रखने से पहले सरकारी स्कूलों में शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दीं। कॉलेज में छात्रसंघ के अध्यक्ष

भी रहे। जिला परिषद का चुनाव जितने के बाद अध्यक्ष बने। उन्होंने 2003 से 2012 तक दो बार कुल्लू जिले के बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में कार्य किया। 2007 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे। बाद में उन्हें हिमाचल भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। 2011 में वे वन मंत्री के रूप में राज्य मंत्रिमंडल में रहे। वर्तमान में भाजपा ने उन्हे किनारे लगा रखा था यही कारण है कि अनदेखी के शिकार खीमी राम ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। विधानसभा चुनाव से पहले इसे भाजपा के लिए बड़ा नुकसान इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि कांग्रेस इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से भुनाने में कोई कसर बाकी नही छोड़ेगी।

4- नेता-अफसर छोड़ रहे बीजेपी, रिवाज तो बदलेगा: अग्निहोत्री 

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में मंगलवार को जिला कांग्रेस का नव संकल्प एवं चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और प्रचार कमेटी अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू ने शहर में रोड़ शो किया। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव से 90 दिन पहले ही मुख्य सचिव, डीजीपी और प्रधान निजी सचिव समेत शीर्ष पदों पर बैठे अधिकारी अपनी-अपनी कुर्सियों से छलांग मारने लगे हैं, अब मुख्यमंत्री की बारी है। प्रदेश भाजपा सरकार का जहाज डूबने वाला है। सभी अधिकारी सुरक्षित ठिकानों पर जाने की तैयारी

में हैं। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष खिमीराम भी कांग्रेस में आ चुके हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कहते हैं कि रिवाज बदलेगा, सरकार रहते हुए जिस तरह से अफसर और नेता बीजेपी को छोड़ रहे हैं उससे स्पष्ट है कि इस बार रिवाज बदलेगा। धूमल और जयराम की लड़ाई में हमीरपुर की जनता पिस रही है। मुकेश अग्निहोत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कहते हैं कि मंडी में एयरपोर्ट बनाना उनकी जिद है। लेकिन जब अफसरों से पता किया कि तीन महीने में एयरपोर्ट कैसे बनेगा तो उन्होंने बताया कि सिर्फ बुर्जियां लगाने के आदेश मिले हैं। चिंतन शिविर में कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी गुरकीरत सिंह, कांग्रेस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा समेत अन्य नेताओं ने शिरकत की। 

5- HRTC के परिचालक कल से करेंगें क्रमिक अनशन।

मांगे नही माने जाने से खफा हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के परिचालक 13 से 22 जुलाई तक क्रमिक अनशन करेंगे। मंगलवार सुबह निगम प्रबंधन के साथ वार्ता में मांगों पर कोई हल नहीं निकलने के बाद एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन ने यह फैसला लिया है। इस दौरान यूनियन ने पंचायत भवन से पुराना बस अड्डा तक रोष रैली भी निकाली और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यूनियन के मुताबिक 22 जुलाई तक मंडलीय स्तर पर कर्मचारी क्रमिक अनशन पर बैठेंगे। और यदि 22 जुलाई तक भी मांगों पर निर्णय नहीं लिया गया तो कर्मचारी कड़ा फैसला लेने पर मजबूर होंगे। यूनियन की मांग है कि परिचालकों की वेतन विसंगति को दूर किया जाए। वहीं सूचना यह भी है कि एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक को सचिवालय से निर्देश दिए गए हैं कि परिचालकों के साथ उनकी मांगों को लेकर आज ही बैठक करें, ताकि परिचालकों के क्रमिक अनशन को टाला जा सके। 

6- दु:खद- पिकअप के नीचे आने से मां-बेटे की मौत, पोती हुई घायल।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में दुखद हादसा पेश आया है। यहां के इन्नर सरवरी बाजार में एक लोड पिकअप जीप को बैक करते समय इसकी जद्द में आने से महिला व उसके मौत हो गई। इस घटना में महिला का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया वहीं पोती भी चोटिल हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जीप को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस के मुताबिक़ इन्नर सरवरी में शाम के समय सरला देवी (55) और उनका बेटा व पोती सड़क किनारे से जा रहे थे। इस

दौरान जीप को चालक द्वारा बैक करने पर पीछे की तरफ इसकी जद्द में आने से महिला की मौत हो गई, वहीं उसका बेटा व पोती जीप की चपेट में आने से जख्मी हो गए। अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, वहीं उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल सन्नी ने भी दम तोड़ दिया व उसकी बेटी का उपचार चल रहा है। जीप (नं. एच.पी.-33 डी-0151) का चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ए.एस.पी. सागर चंद्र ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं क्षेत्र भी गमगीन है। 

7- मौसम अपडेट- हिमाचल में फिर तीन दिन बारिश का अलर्ट।

हिमाचल प्रदेश में तीन दिन फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 12 से 14 जुलाई तक प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूरे प्रदेश में 18 जुलाई तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। प्रशासन ने लोगों को आगाह करते हुए नदी-नालों के समीप नहीं जाने को कहा है। वहीं, राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक प्रदेश में 19 सड़कें, 40 बिजली ट्रांसफार्मर  और 17 पेयजल योजनाएं बाधित थीं।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन- 

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-