HP Horticulture News: सेब के प्रति पेड़ की बीमा राशि हुई दौगुनी, फसल बीमा को ऐसे करें आवेदन... ddnewsportal.com

HP Horticulture News: सेब के प्रति पेड़ की बीमा राशि हुई दौगुनी, फसल बीमा को ऐसे करें आवेदन... ddnewsportal.com

HP Horticulture News: सेब के प्रति पेड़ की बीमा राशि हुई दौगुनी, फसल बीमा को ऐसे करें आवेदन...

फल राज्य हिमाचल प्रदेश में बागवानों के लिए अच्छी खबर आई है। राज्य सरकार ने तय किया है कि फसल बीमा योजना के तहत अब हिमाचल प्रदेश के बागवानों को सेब के लिए प्रति पेड़ 1,500 रुपये बीमा राशि मिलेगी। प्रदेश सरकार ने 800 से बढ़ाकर बीमा राशि 1,500 रुपये करने का फैसला किया है। प्रदेश के बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने सचिवालय में प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहली बार लीची, अमरूद और अनार को भी योजना में शामिल किया गया है। बीमा योजना के तहत ब्लॉकों की संख्या भी बढ़ाई गई है। मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत साल 2023-24 के लिए सरकार ने सेब के अलावा आम, नींबू प्रजाति के फल, आड़ू, प्लम की बीमा राशि में भी बढ़ोतरी की है। सेब के लिए 36, आम 56, प्लम 29, आड़ू 16 और साइट्रस 58, अनार 21, लीची 38 और अमरूद के लिए 22 ब्लॉकों में योजना लागू होगी।

लीची, अमरूद और अनार को इस साल बीमा में शामिल किया है, जिसके तहत लीची की 950, अमरूद की 350 और अनार की 560 रुपये प्रति पेड़ बीमा राशि तय की गई है। बागवान ओलावृष्टि के लिए एड-ऑन कवर ले सकते हैं, जिसके तहत पांच वर्ष से अधिक उम्र के सेब के पेड़ के लिए 450, लीची और अनार के लिए 250-250 रुपये प्रति पेड़ बीमा राशि तय की गई है। बागवानी मंत्री नेगी ने कहा कि मौसम परिवर्तन से हर साल फसलों को नुकसान हो रहा है, फसल बीमा योजना के तहत बागवान नुकसान को कम कर सकते हैं। एनसीआई पोर्टल के माध्यम से बैंकों, लोक मित्र केंद्र, बीमा कंपनी या किसान अपने स्तर पर ही फसल बीमा के लिए आवेदन कर सकते हैं।