Himachal Weather Update: इन चार दिनों के लिए बारिश-ओलावृष्टि का येलो अलर्ट ddnewsportal.com

Himachal Weather Update: इन चार दिनों के लिए बारिश-ओलावृष्टि का येलो अलर्ट ddnewsportal.com

Himachal Weather Update: इन चार दिनों के लिए बारिश-ओलावृष्टि का येलो अलर्ट

प्रदेश के अधिकांश समतल भाग में आग उगलती गर्मी से मिलेगी राहत, जानिए, किस दिन से बरसेगी राहत

हिमाचल प्रदेश के दून समतल क्षेत्र के लोगों को आग उगलती गर्मी से राहत मिल सकती है। राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मंगलवार से बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक 16 जून तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश में दोबारा

मौसम बदलने का पूर्वानुमान है। जिससे जहां उपरी इलाकों में ठंडक का एहसास होगा, वहीं पाँवटा साहिब, ऊना आदि दून समतल क्षेत्र में गर्मी से राहत मिल सकती है। सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर में धूप खिली। पाँवटा साहिब के धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 13 से 16 जून तक अधिकांश क्षेत्रों में बादल बरसने की संभावना जताई है।