सरकारी नौकरियाँ: पंचायत सचिवों के भरे जायेंगे 523 रिक्त पद ddnewsportal.com

सरकारी नौकरियाँ: पंचायत सचिवों के भरे जायेंगे 523 रिक्त पद  ddnewsportal.com
फोटो साभार गूगल

सरकारी नौकरियाँ: पंचायत सचिवों के भरे जायेंगे 523 रिक्त पद

जानिये, विभागीय पदोन्नति से कितने और लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट में आने वालों के...

हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरियों का पिटारा खुलने लगा है। शुरूवाती दौर में पंचायतीराज विभाग में पंचायत सचिवों के 523 रिक्त पद भरे जाएंगे। पहले चरण में 325 पद भरने का मामला हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग के पास भेजा जा रहा है। पंचायत सचिवों के 20 फीसदी पद विभागीय पदोन्नति से भरे जाएंगे। शेष पदों को लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों से भरा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले पंचायत सचिवों के रिक्त पदों को भरने का मामला हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के पास भेजा गया था। आयोग को निलंबित करने के कारण पंचायत सचिवों की भर्ती का मामला लटक गया था। अब सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर राज्य लोकसेवा आयोग के माध्यम से पदों को भरने की सहमति दे दी है।
अब विभाग पंचायत सचिवों के पद भरने के लिए मामला राज्य लोक सेवा आयोग से उठा रहा है। विभागीय अधिकारी बताते हैं कि 234 रिक्त पदों में से पूर्व सैनिकों के 91 पद, विशेष श्रेणी के 17 और खेल कोटे से 22 पद भरे जाने हैं। अन्य वर्गों के लिए पंचायत सचिवों के लिए बाकी पद भरे जाने हैं।