Himachal News: हिमाचल के पूर्व मंत्री को मिल रही फोन पर धमकियां, अब पुलिस हुई सक्रिय ddnewsportal.com

Himachal News: हिमाचल के पूर्व मंत्री को मिल रही फोन पर धमकियां, अब पुलिस हुई सक्रिय
हिमाचल प्रदेश के एक पूर्व कैबिनेट मंत्री को फोन पर धमकी मिल रही है। इस मामले की पुलिस में शिकायत की गई है। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई है।
जानकारी के मुताबिक भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेन्द्र कंवर को फोन पर धमकियां देने का मामला सामने आया है। पहले तो पूर्व मंत्री ने इन फोन कॉल्स को हल्के में लिया, लेकिन जब शनिवार रात्रि को फिर से नतीजे भुगतने की धमकी भरी कॉल आई तो शिकायत पुलिस में दी गई।
पूर्व मंत्री को एक फोन नम्बर से बार-बार धमकियां मिल हैं। फोन करने वाले ने पूरी डिटेल के साथ विवरण बताया और कहा कि वह नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें। इस टैलीफोन नम्बर की पूरी डिटेल अपनी शिकायत में पूर्व मंत्री ने पुलिस में दी है। जिसके बाद पुलिस ने इस नम्बर की डिटेल निकालनी शुरू कर दी है। पूरा मामला क्या है और कॉल करने वाले की मंशा क्या है, इसके पीछे कौन है इसका पता लगाने के लिए जांच शुरू हो गई है।
दरअसल, पूर्व मंत्री वीरेन्द्र कंवर को ऐसी कॉल्स कुछ समय से आ रही थीं, लेकिन गत रात्रि पूरी पारिवारिक डिटेल के साथ धमकियां दी गईं, तब उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और पुलिस के पास पहुंचे। कुटलैहड़ से 4 बार विधायक और पूर्व भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे वीरेन्द्र कंवर ने माना कि धमकियां मिलने के बाद उन्होंने शिकायत पुलिस को सौंपी है। उधर, एसपी राकेश सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री ने एक शिकायत दी है। इसके तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पूरी डिटेल हासिल की जा रही है।