Himachal News: जनम जनम का साथ है तुम्हारा हमारा...साथ जीने-मरने की कस्में निभा... ddnewsportal.com
Himachal News: जनम जनम का साथ है तुम्हारा हमारा...साथ जीने-मरने की कस्में निभा गया हिमाचल का ये दम्पती
एक दूसरे से सच्चा प्यार करने वाले प्रेमी अक्सर ये ख्वाहिश रखते हें कि वह साथ-साथ जियें और ये कसमें भी खाते हैं कि मरेंगे भी साथ ही। किसी का प्यार एक दूसरे के प्रति इतना अधिक होता है कि वह एक दूसरे के वगैर चंद पल भी नही जीना चाहते। ऐसा सच्चा प्यार आजकल कम ही देखने को मिलता है। भले ही आप इसे महज एक संयोग कहेंगे लेकिन हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से एक दंपती ने कुछ घंटो के अंतराल में ही दुनिया को अलविदा कह दिया वह लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्रदेश के मंडी जिला के उपमंडल की टिहरा क्षेत्र में एक दंपति साथ जीने-मरने का वायदा पूरा कर गया। टिहरा के कोट गांव निवासी पूर्व सैनिक पूर्ण चंद पठानिया की पत्नी कमला देवी शनिवार सुबह जब उठीं तो बिल्कुल ठीक थीं जबकि उनके पति कुछ समय से सांस की तकलीफ के कारण अस्वस्थ चल रहे थे। तकलीफ बढ़ जाने पर उनका बेटा सुरेश डाक्टर को लाने चला गया। जब डाक्टर घर पहुंचा तो पाया कि कमला देवी की हालत यकायक खराब हो गई थी और कुछ मिनटों में ही उनका निधन हो गया। मृतका का अंतिम संस्कार करने गए परिजनों को सूचना मिली कि पूर्ण चंद की तबीयत ज्यादा खराब है। उन्हें हमीरपुर मैडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्होंने भी दम तोड़ दिया। पूर्व जिला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व सैनिक पूर्ण चंद की पत्नी की चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि शाम को पूर्ण चंद का संस्कार भी कर दिया गया। ऐसे उदाहरण कम ही देखने को मिलते हैं इसलिए हरैक की जुबान पर यह मामला चर्चा में है।