HP Employees News: शिक्षकों की ट्रांसफर को लेकर बड़ी खबर, क्या साल में एक बार ही होंगे तबादले और रिटायर्मेंट... ddnewsportal.com
HP Employees News: शिक्षकों की ट्रांसफर को लेकर बड़ी खबर, क्या साल में एक बार ही होंगे तबादले और रिटायर्मेंट...
हिमाचल में शिक्षकों की ट्रांसफर सै संबंधित बड़ी खबर सामने आई है। यदि नया प्रस्ताव टास हो गया तो वह दिन दूर नही जब सरकारी टीचर्स साल में सिर्फ एक बार तबादले और सेवानिवृत्ति होगी। अगले साल नए शैक्षणिक सत्र से सरकार प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन की तैयारी में जुट गई है। स्कूलों में विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ाने और गुणात्मक शिक्षा के लिए यह प्रस्ताव तैयार किया गया है। मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद यह व्यवस्था शुरू की जाएगी। दरआसल, सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी और लगातार होने वाले तबादलों से हिमाचल शिक्षा के क्षेत्र में देश में 17वें स्थान पहुंच गया है। कुछ वर्ष पहले तक हिमाचल केरल का मुकाबला करता था। इसके मद्देनजर सरकार ने कुछ कड़े फैसले
लेने का फैसला लिया है। शिक्षा विभाग ने नया प्रस्ताव तैयार किया है, जिसमें शिक्षकों के तबादले साल में सिर्फ एक बार शैक्षणिक सत्र समाप्त होने के बाद करने की योजना है। लगातार शिक्षक बदलने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए यह प्रावधान किया जा रहा है। शिक्षकों को एक स्कूल में कम से कम तीन वर्ष तक सेवारत रखने की भी प्रस्ताव में सिफारिश की गई है।
लगातार ताजा अपडेट्स के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल को फाॅलो करें
सेवानिवृत्ति को लेकर भी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की तर्ज पर साल में एक बार करने का विचार है। विभाग का प्रस्ताव सिरे चढ़ा तो शैक्षणिक सत्र 2024-25 से शिक्षकों के साल में सिर्फ एक बार तबादले और सेवानिवृत्ति होगी। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर गिरने के लिए शिक्षकों के पद रिक्त रहना बड़ा कारण है। इसके चलते शिक्षकों की जवाबदेही सुनिश्चित नहीं हो पा रही है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बीते दिनों शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कड़े फैसले लेने वाला प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए थे।