जज्बा- वो शिमला तक पंहुच गई फेस मास्क बांटने- ddnewsportal.com

जज्बा- वो शिमला तक पंहुच गई फेस मास्क बांटने- ddnewsportal.com

Good News के साथ गुड मॉर्निंग

जज्बा- वो शिमला तक पंहुच गई फेस मास्क बांटने

पांवटा साहिब की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संतोष गुलाटी ने कोरोना फ्रंटलाईन वारियर्स पुलिस कर्मियों को बांटे 400 मास्क, 

सिरमौर मे भी सभी पुलिस कर्मियों सहित अन्य अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को वितरित कर चुकी हैं स्वयं निर्मित हजारों फेस कवर।

उसके भीतर सेवाभाव का एक जज्बा है। एक जुनून है कि जो फ्रंटलाईन वारियर्स कोरोना काल मे जनता की सेवा के लिए खड़े हैं उनकी कुछ तो मदद कर सके। यही कारण है कि सिरमौर के बाद अब शिमला जिले मे भी कोरोना फ्रंटलाईन वारियर्स पुलिस कर्मियों को अपने हाथ से निर्मित फाईल लेयर 400 मास्क वितरित करने पंहुच गई। बात पांवटा साहिब की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संतोष गुलाटी की हो रही हैं। जिन्होंने कोरोना काल मे विभागीय

कार्य तो किए ही साथ ही डेढ़ वर्ष के इस अंतराल मे बिना रूके बिना थके कोरोना वारियर्स की मदद मे लगी रही। सिरमौर जिला मे पुलिस कर्मियों को कईं बार फेस कवर प्रदान किये। साथ ही अन्य अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं जिसमे स्वास्थ्य विभाग, सफाई कर्मचारियों और मिडिया आदि शामिल है, को भी अपने हाथों से निर्मित फेस मास्क प्रदान किये। साथ ही बस्तियों मे जाकर आम लोगों को भी इन मास्क का वितरण किया। इसके साथ साथ लोगों को बाजार मे जाकर भी मास्क और पौधें बांटकर उन्हे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया। सिरमौर जिला मे डेढ़ वर्ष की बेहतरीन सेवा के कारण ही उन्हे जिला सिरमौर की बेस्ट आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का खिताब भी मिला

है। इनकी सेवा यहीं नही रूकी। बीते दिन वह सैंकड़ों फेस कवर लेकर शिमला पंहुच गई और पुलिस कार्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी पर डटे पुलिस कर्मियों को 400 मास्क वितरित किये। इस दौरान उन्हे सिरमौर जिले के डीएसपी अजय भारद्वाज भी मिले जिन्होंने इनकी सेवा भावना की प्रशंसा की। संतोष गुलाटी बताती हैं कि वह जब भी घर पर थोड़ी देर भी फुर्सत में होती हैं तो वह फेस कवर बनाने लगती हैं। उनका कहना है कि इस विपदा काल मे जो लोग पहली पंक्ति मे आम जनता की सेवा व सुरक्षा मे रात दिन खड़े हैं यदि उनके लिए कुछ कर सकें तो हमारा सौभाग्य होगा।