अभिनेता अनुपम खेर ने इन दोस्तों के साथ बिताए सुकून के पल ddnewsportal.com

अभिनेता अनुपम खेर ने इन दोस्तों के साथ बिताए सुकून के पल  ddnewsportal.com

अभिनेता अनुपम खेर ने इन दोस्तों के साथ बिताए सुकून के पल

मालरोड सहित इन पर्यटक स्थलों पर लिया आनंद, मां बोली; शिमला अपना वतन

बॉलीवुड के लोकप्रिय व प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर आजकल हिल्स क्वीन में है। पिछले दो दिन से वह दोस्तों के संग शिमला में सुकून के पल बिता दे रहे हैं। अनुपम खेर शुक्रवार को पर्यटन

स्थल कुफरी गए। इनके साथ दोस्त सतीश मल्होत्रा भी उनके साथ थे। उन्होंने एक निजी होटल में चाय की चुसकियां लीं और शिमला में बिताए बचपन के दिनों को याद किया। अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर मां दुलारी के साथ एक वीडियो शेयर करते हुए प्रशंसकों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाईयां दीं।


मां दुलारी से कहा कि पिछले तीन महीने से आपको शिमला में रहकर मजा आ रहा है तो मां बोली, शिमला अपना वतन है। मेरा और तुम्हारा बच्चपन यहीं पर गुजरा है। इससे पहले गुरुवार को अनुपम खेर ने मालरोड के एक निजी होटल में भाई राजू खेर और दोस्त प्रेम वर्मा के साथ रात्रि भोज किया। होटल के कर्मचारियों ने उनके साथ सेल्फी भी ली।