गुरु वही जो शिष्य को भविष्य की चुनौतियों के लिए करें तैयार- ddnewsportal.com
गुरु वही जो शिष्य को भविष्य की चुनौतियों के लिए करें तैयार
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के गुरुवंदन दिवस पर बोले विभाग प्रचारक आर0एस0एस0 प्रचारक
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा हर वर्ष 5 सितंबर (शिक्षक दिवस ) से पहले प्रदेश के सभी खण्डों व जिलों में गुरु की महिमा के सम्मान में गुरु वन्दन दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की जिला ऊना इकाई ने गत दिवस अम्ब में धूमधाम से गुरुवंदन दिवस मनाया। इस मौके पर बिलासपुर विभाग के प्रचारक प्रताप सिंह ने बतौर
मुख्य वक्ता अपना व्यक्तव्य रखते हुए कहा कि गुरु वही है जो शिष्य को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करें तथा किताबी ज्ञान के साथ साथ संस्कारों की शिक्षा व व्यवहारिक ज्ञान भी दे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संयुक्त सचिव व हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के संगठन मंत्री पवन मिश्रा ने समाज में गुरु के स्थान व गुरु से अपेक्षाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस कार्यक्रम ने प्रांत
संगठन मंत्री भारतीय किसान संघ हरि राम, प्रांत मंत्री विश्विद्यालय शैक्षिक महासंघ देवेन्द्र, जिला कार्यवाह आर0एस0एस ऊना शिव नाथ सहित प्रांत अतिरिक्त मंत्री हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ सुधीर गौतम, जिलाध्यक्ष सुशील मल्होत्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन लाल कौंडल , जिलामंत्री नरेश शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी सुमित भारद्वाज, खण्ड प्रधान रवि ठाकुर, आशीष कुमार, नन्द किशोर, अरुण कुमार,अश्वनी कुमार व सभी खण्डों एवम मण्डलों के 80 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।