Paonta Sahib: नंज फार्मा परिसर में रोटरी क्लब ने किया पौधारोपण, एसिस्टेंट गवर्नर मनमीत सिंह मल्होत्रा ने दिया ये संदेश... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: नंज फार्मा परिसर में रोटरी क्लब ने किया पौधारोपण, एसिस्टेंट गवर्नर मनमीत सिंह मल्होत्रा ने दिया ये संदेश...
पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ, को सार्थक करते हुए रोटरी पाँवटा और नंज मेड साइंस फार्मा के सहयोग से नंज मेड साइंस फार्मा के प्रांगण में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे 40 से ज्यादा फलदार व छायादार वृक्षों का पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के एसिस्टेंट गवर्नर माननीय मनमीत सिंह मल्होत्रा और फर्स्ट लेडी सपना खुराना ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील सभी से की। उन्होंने कहा कि वृक्ष
प्राकृतिक द्वारा मानव जीवन के लिए दिया गया एक विशिष्ट उपहार है। हमारे दैनिक जीवन में पेड़ पौधे का होना अति आवशयक है।
पेड़ पौधों से हमें शुद्ध हवा के अलावा कई और लाभ भी मिलते है। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्य किशोर आनंद, डॉ प्रवेश सबलोक, शांति स्वरूप गुप्ता, नरेंदर पाल सिंह, गुरमीत कौर नारंग, बलजिंदर सिंह चावला, राखी डांग, रिपुदमन सिंह कालरा एवम नंज मेड साइंस फार्मा के मानव संसाधन विभाग से चतर चौहान और सहयोगयों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।