हिमाचल- नौकरी का झांसा देकर ठग लिये लाखों रूपये ddnewsportal.com

हिमाचल- नौकरी का झांसा देकर ठग लिये लाखों रूपये ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

हिमाचल- नौकरी का झांसा देकर ठग लिये लाखों रूपये

आरोपी दो साल से कर रहा आनाकानी, अब मामला दर्ज

हिमाचल प्रदेश के तीन युवकों से नौकरी का झांसा देकर एक व्यक्ति ने लाखों रूपये की ठगी कर ली। दो साल से आनाकानी करने पर अब पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाई है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। मामला कांगड़ा जिला के नूरपुर उपमंडल का है। 
मिली जानकारी के मुताबिक नूरपुर क्षेत्र के गंगथ निवासी प्रवीण कुमार पुत्र

नरेंद्र कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उसने कहा है कि वर्ष 2019 में ज्योति कुमार पुत्र फकीर चंद रठाना निवासी जम्मू ने उसे व उसके 2 दोस्तों को एमईएस विभाग में नौकरी देने का झांसा देकर 11 लाख 90 हजार रुपए ठगे। 2 साल बाद भी न तो नौकरी लगी और न ही पैसे वापस किए। जब उक्त व्यक्ति से पैसे मांगे जाते हैं तो वह आनाकानी करता है और अब उसने अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया है। उधर, शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।