Paonta Sahib: हरियाणा से डंप करने हिमाचल लाया श*व, तीसरे ही दिन पुलिस ने मामले से उठाया पर्दा, जाँच में ये बातें आई सामने... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: हरियाणा से डंप करने हिमाचल लाया श*व, तीसरे ही दिन पुलिस ने मामले से उठाया पर्दा, जाँच में ये बातें आई सामने...
पुलिस उपमंडल पाँवटा साहिब के अंतर्गत सतौन-रेणुका जी सड़क मार्ग पर मानल के पास खाई मे शव फेंकने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक युवक की मौत हरियाणा में हुई थी और शव को हिमाचल के सिरमौर जिले के गिरिपार के मानल में फेंका गया।
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि गत 28 जनवरी को पुलिस थाना पुरुवाला पर सूचना मिली थी कि सतौन के नजदीक मानल गाँव के पास सडक से नीचे किसी HR नम्बर की नामालूम गाड़ी वाले ने ढांक में एक व्यस्क व्यक्ति का शव को फेंक दिया है जिस पर प्रभारी पुलिस थाना पुरुवाला मय टीम के साथ मौका पर पहुँचे। मौका का मुलाहजा करके शव को ब्राये शव विच्छेदन कब्ज़ा में लिया गया व मौका के फोटोग्राफस लिए गए। उपमंडल पुलिस अधिकारी पांवटा साहिब भी मौका पर पहुँचे तथा स्थानीय लोगों से भी सरसरी तौर पर पूछताछ की गई तथा आगामी कार्यवाही हेतू प्रभारी पुलिस थाना पुरुवाला को जरुरी दिशा निर्देश दिए गए एवं मौका के आस पास के सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया। मौका का डम्प डाटा एंव CDR को हासिल किया गया।
अगले दिन 29 जनवरी को सतौन व मौके के आस पास के CCTV कैमरो को साईबर टीम नाहन द्वारा चैक करवाया जो CCTV फुटेज मे एक HR-02N 8811 मारुति कार वंरग सफेद आती जाती दिखाई दी गई जिस बारे उपरोक्त गाडी व चालक की तलाश हेतू विभिन्न टीमो का गठन किया जाकर इलाका हदूद एंव यमुनानगर का रवाना किया गया।
तीसरे दिन गुरुवार को CCTV फुटैज व लोकेशन के आधार पर उपरोक्त गाड़ी को पुलिस टीम द्वारा यमुनानगर से बरामद की गई। इसमें दो व्यक्ति जो घटना मे शामिल थे जिन्होंने अपने नाम योगेश त्यागी पुत्र स्वर्गीय रोहताश त्यागी निवासी H No 227 गोविंदपुरी PS सिटी यमुनानगर HR व उम्र 25 वर्ष तथा दूसरे व्यक्ति का नाम विशेष कम्बोज पुत्र रोशन लाल निवासी H No 20 गोविंदपुरी PS फरकपुर यमुनानगर HR व उम्र 29 वर्ष बताया तथा पूछताछ में बताया की एक व्यक्ति जिसका नाम विषँक बक्शी पुत्र बिशम बक्शी निवासी H No 10 E प्रोफेसर कॉलोनी नजदीक शिव मंदिर यमुनानगर व 27 वर्ष है, जो 26 जनवरी की रात को इनके पास आया था, जिसकी रात को मृत्यु हो गई थी। घबराकर उसकी लाश को छुपाने के लिए इन्होने लाश को सतौन के नजदीक मानल गांव के पास ढांक मे फेंक दी थी। उपरोक्त दोनों व्यक्तियो को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में मामला दर्ज किया गया है तथा इनसे पूछताछ जारी है।