Paonta Sahib: चिट्टे-नकदी के साथ माँ-बेटा गिरफ्तार, नशा तस्करी बना फैमिली बिजनेस ddnewsportal.com
Paonta Sahib: चिट्टे-नकदी के साथ माँ-बेटा गिरफ्तार, नशा तस्करी बना फैमिली बिजनेस
नशे की तस्करी करने वालों ने इसे फैमिली बिजनेस बनाकर रख दिया है। नाहन में दादा-बाप-बेटा के बाद अब पाँवटा साहिब में भी नशे का कारोबार करने वाले माँ-बेटे को पुलिस ने चिट्टा और नकदी के साथ धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सुन्दरी पत्नी बादल निवासी वार्ड न.10 नजदीक कृपाल शिला गुरुद्वारा देवीनगर पाँवटा साहिब व अक्षय पुत्र बादल निवासी वार्ड न0 10 देवीनगर तह० पावँटा साहिब, जो अपने घर से स्मैक/चिट्टा बेचने का अवैध कारोबार करते थे, के घर से 8 ग्राम मादक पदार्थ
स्मैक/चिट्टा व 63000 रौपये नकदी बरामद की है। जिस पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में उपरोक्त दोनो आरोपीगण के विरूद्ध ND&PS एक्ट के मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई है डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।