HP Employees News: एम्पलाइज के लंबित भुगतान के लिए जल्द हो बजट का प्रावधान: कौशल ddnewsportal.com

HP Employees News: एम्पलाइज के लंबित भुगतान के लिए जल्द हो बजट का प्रावधान: कौशल ddnewsportal.com

HP Employees News: एम्पलाइज के लंबित भुगतान के लिए जल्द हो बजट का प्रावधान: कौशल 

हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी अब लंबित भुगतान के लिए आवाज उठाने लगा है। इसी कड़ी में राजकीय टीजीटी कला संघ ने सरकार से लंबित भत्ते और एरियर भुगतान की मांग उठाई है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल और महासचिव विजय कुमार हीर ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि कर्मचारियों के लंबित महंगाई भत्ते, वेतन आयोग एरियर, भत्ते रिवाइज करने के लिए इस बजट

में प्रावधान करे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों की करोड़ों रुपए की बकाया देनदारियां अगर दो साल में भी नहीं दी गई, तो अगला वेतन आयोग देना भी नामुमकिन हो जाएगा। एकमुश्त अदायगी के लिए वित्तीय स्थिति अगर सही नहीं है, तो किश्तों में भुगतान किया जा सकता है।
किश्तों में भुगतान हेतु पहले की 33 वर्षीय स्कीम नहीं चलेगी, अपितु अगले तीन वर्ष में ये भुगतान हो जाने चाहिएं। राजकीय टीजीटी कला संघ प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल और महासचिव विजय कुमार हीर ने कहा कि वर्ष 2016 से देय वेतन आयोग का

एरियर और लंबित मंहगाई भत्ता, मंहगाई भत्ते के एरियर देने के लिए मासिक वेतन के साथ इन बकाया राशियों की किश्त दी जाए। अगले वेतन आयोग पर सरकार को अपना रुख तय करना चाहिए कि अब पंजाब का अनुसरण करना है या केंद्रीय स्केल का। इसके अलावा वर्ष 2016 से चिकित्सा भत्ता और मकान भत्ता आदि बढ़ाना लंबित है जबकि पंजाब वेतन आयोग ने इनको बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा भत्ता पंजाब में दोगुना है।