गुड़िया रेप-हत्या मामले मे नीलू चरानी दोषी करार- ddnewsportal.com

गुड़िया रेप-हत्या मामले मे नीलू चरानी दोषी करार- ddnewsportal.com

बहुचर्चित गुड़िया रेप-हत्या मामले मे नीलू चरानी दोषी करार

CBI की विशेष अदालत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई के दौरान माना हत्यारा, सजा पर सुनवाई 11 मई को

प्रदेश के बहुचर्चित शिमला के कोटखाई की गुड़िया रेप और हत्या के मामले मे CBI की विशेष अदालत ने आरोपी नीलू को दोषी करार दिया है। दोषी नीलू को सीबीआई की विशेष अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से पेश किया गया। अब उसकी सजा पर आगामी 11 मई को सुनवाई होगी।
बता दें कि गुड़िया रेप और हत्या मामले में दोषी नीलू को नाहन की एक अदालत ने एक अन्य मामले में उम्र कैद की सजा सुना रखी है।
गोर हो कि आज से करीब चार वर्ष पूर्व 4 जुलाई 2017 को कोटखाई की

एक छात्रा स्कूल से लौटते वक्त लापता हो गई थी। 6 जुलाई को कोटखाई के जंगल में इसी लाश मिली थी। मामले में छह आरोपी पकड़े गए थे। इनमें से सूरज की कोटखाई थाने में 18 जुलाई 2017 की रात को हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि राजू की सूरज से बहस हुई और उसके बाद राजू ने उसकी हत्या कर दी। हालांकि बाद में मामले में नया मोड़ आया था और उपरोक्त सभी आरोपी जेल से रिहा हो गए थे। अप्रैल 2018 को नीलू चरानी को हिरासत में लिया था। जानकारी है कि उपरोक्त मामले में सीबीआई की ओर से 55 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं।