HP Teachers Transfer Policy News: एक बार फिर शिक्षक ट्रांसफर पॉलिसी लाने की तैयारी, पढ़ें, क्या बोले शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर... ddnewsportal.com

HP Teachers Transfer Policy News: एक बार फिर शिक्षक ट्रांसफर पॉलिसी लाने की तैयारी, पढ़ें, क्या बोले शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर...  ddnewsportal.com

HP Teachers Transfer Policy News: एक बार फिर शिक्षक ट्रांसफर पॉलिसी लाने की तैयारी, पढ़ें, क्या बोले शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर...

हिमाचल प्रदेश सरकार एक बार फिर शिक्षक ट्रांसफर पॉलिसी लाने की तैयारी हो रही है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में सचिवालय में मामले पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में छात्रों की कम संख्या वाले स्कूलों, कॉलेजों को बंद करने, निदेशालयों का पुनर्गठन करने और ट्रासंफर पॉलिसी पर चर्चा हुई।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि वह शिक्षकों की ट्रासंफर पॉलिसी के पक्षधर में हैं। उन्होंने कहा कि जब कई राज्यों में इस पॉलिसी को लागू कर दिया गया है, तो हिमाचल में भी इसे लागू कर देना चाहिए। प्रदेश में शैक्षणिक सत्र में ट्रांसफर पर पूरी तरह से बैन लगाया गया है और इसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं।


उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षकों के लिए ट्रांसफर पॉलिसी लाने से पहले कई पहलुओं पर चर्चा करनी जरूरी है, क्योंकि राज्य के कई दुर्गम क्षेत्र हैं, इन क्षेत्रों के लिए ट्रांसफर नियमों में बदलाव करना पड़ेगा। रोहित ठाकुर ने कहा कि तीन निदेशालयों के पुनर्गठन के मामले को लेकर आज पहली बैठक हुई है। छात्रों की कम संख्या वाले स्कूलों व कॉलेजों को बंद करने का मामला भी सरकार को भेजा जाएगा। मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग ब्लू प्रिंट बनाकर कैबिनेट में शिक्षा विभाग के कई मुद्दों को अमलीजामा पहनाने के लिए भेजेगा। शिक्षा विभाग की इस समीक्षा बैठक में स्कूल छुट्टियों के शैड्यूल पर भी चर्चा हुई जिसमें 15 फरवरी से पहले छुट्टियों का शैड्यूल तय करने का निर्णय हुआ है।