Paonta Sahib: बड़े-बड़े ट्रालों-टिप्पर की आवाजाही से परेशान तीन गाँव के लोग, डीएसपी से मिलकर जल्द मांगी कार्रवाई  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बड़े-बड़े ट्रालों-टिप्पर की आवाजाही से परेशान तीन गाँव के लोग, डीएसपी से मिलकर जल्द मांगी कार्रवाई  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बड़े-बड़े ट्रालों-टिप्पर की आवाजाही से परेशान तीन गाँव के लोग, डीएसपी से मिलकर जल्द मांगी कार्रवाई 

पाँवटा साहिब के तीन गाँव क्रशर से निर्माण सामग्री ले जाने वाले बड़े बड़े ट्रालों और टिप्पर की आवाजाही से खासे परेशान है। अपनी रोज़ाना की दिक्कतों को देखते हुए ग्रामीणों के सब्र का बांध टूटने लगा है। इसे देखते हुए तीनों गाँव के लोग फिलहाल डीएसपी से मिले हैं और कार्रवाई की मांग की है।
पाँवटा साहिब उपमंडल के भंगानी, गुरुवाला और मानपुर देवड़ा गांव के दर्जनों से अधिक लोग डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर से मिले और उन्हें रात-रात भर गांव में चल रहे बड़े-बड़े ट्रालों और टिप्परों से होने वाली परेशानी से अवगत करवाया। इस दौरान गांव

के लोगों ने डीएसपी पांवटा से ट्रालों और टिप्परों को बंद करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर को शिकायत पत्र सौंपते हुए कहा कि अगर जल्द ही टिप्पर और ट्रालों का गांव में आना बंद नहीं हुआ तो उन्हें प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। लोगों ने डीएसपी को दी गई शिकायत में कहा कि भंगानी, गुरुवाला व मानपुर देवड़ा गांव की सड़क जो मानपुर देवड़ा तक जाती है, बहुत छोटी है। इस छोटी सड़क पर क्रशर के बड़े-बड़े ट्रक और टिप्पर सारी रात आवाजाही करते हैं, जिससे कि उनकी पानी की पाइप, बिजली के खंभे और मकान भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।

कई बार बिजली के खंभे टूटने से सारी रात गर्मी में बिना बिजली के काटने पर मजबूर होना पड़ता है। इन ट्रक और टिप्पर की आवाजाही की वजह से ग्रामवासी बहुत परेशान हैं। कई बार तो टिप्पर अनियंत्रित होकर घरों में घुस गए हैं। इन टिप्पर व ट्रालों में बड़े-बड़े हार्न लगे होते हैं व उनकी आवाज से रात को गांव के लोगों का सोना मुश्किल हो गया है। उधर, डीएसपी पाँवटा मानवेंद्र ठाकुर ने ग्रामीणों की शिकायत मिलने की बात कहते हुए कहा कि इस बारे में सभी विभागों से बात कर समस्या का जल्द हल निकाला जाएगा।