महिलाओं तथा युवतियोें ने सीखे क्रोशिया के हुनर ddnewsportal.com

महिलाओं तथा युवतियोें ने सीखे क्रोशिया के हुनर  ddnewsportal.com

महिलाओं तथा युवतियोें ने सीखे क्रोशिया के हुनर

भजौन में क्लेक्टिव ह्यूमन एक्शन फाॅर डेवल्पमेन्ट फाउन्डेशन द्वारा सर्व शान्ति आयोग कोलकाता के सहयोग से आयोजित कार्यशाला का समापन।

 पांवटा साहिब विकास खंड के ग्राम भजौन में पांच दिवसीय क्रोशिया कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन क्लेक्टिव हयूमन एक्शन फाॅर डेवल्पमेन्ट (चैड) फाउन्डेशन द्वारा सर्व शान्ति आयोग कोलकाता के सहयोग से किया गया। इस कार्यशाला में डिजाइनर

सुश्री स्वाति भीमते द्वारा प्रतिभागियों को क्रोशिया के विभिन्न डिजाइन जैसे स्लिंग बैग, कुशन कवर, टी कोस्टर, छोटा स्लिम बैग, बड़ा स्लिम बैग आदि बनाने सिखाये गये। इस कार्यशाला का मुख्य उददेश्य महिलाओं तथा युवतियोें को क्रोशिया कार्य के माध्यम से वैकल्पिक आय के साधन सृजित करना है। चैड फाउन्डेशन की कार्यक्रम अधिकारी अंकिता शर्मा ने बताया कि

चैड फाउन्डेशन विगत चार वर्षो से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं तथा युवतियों को विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनानें हेतु प्रयासरत है। इसी क्रम में फाउन्डेशन द्वारा ग्राम सिरमौरी ताल, सतौन, शडियार तथा भजौन आदि गाॅवों में पाइन के हैण्डिक्राफट बनानें सिखाये गये हैं। इस कार्यक्रम में उर्मिला, दीपा देवी, सीमा देवी, किरन देवी तथा विद्या देवी आदि मौजूद रही।