Sirmour: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन करवाएगा वार्षिक एथलेटिक्स मीट इस तारीख को, होंगे ये इवेंट्स... ddnewsportal.com

Sirmour: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन करवाएगा वार्षिक एथलेटिक्स मीट इस तारीख को, होंगे ये इवेंट्स...
जिला सिरमौर के मुख्यालय स्थित डॉ वाई एस परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन आगामी 22 फरवरी 2025 को वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन करने जा रहा है जिसमें पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी बतौर मुख्यातिथि होंगे और गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सेवानिवृत प्रोफेसर (शारीरिक शिक्षा) प्रो जया चौहान मौजूद रहेगी। प्राचार्य डॉ प्रेमराज भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय की वार्षिक
एथलेटिक्स मीट नशा निवारण अभियान के बैनर तले "भारत का यही मंत्र हो, देश नशे से स्वतंत्र हो" नारा के अंतर्गत नाहन शहर के चौगान मैदान में आयोजित की जाएगी। जिसमें विभिन्न श्रेणियों की रेस, थ्रो एवम हाई एंड लांग जम्प्स होंगे। मीट में महाविद्यालय की सभी यूनिट्स द्वारा मार्च पास्ट आकर्षण का केंद्र रहेगा। प्रथम तीन विजेताओं को मैडल व सर्टिफिकेट से नवाजा जाएगा और अंत में बेस्ट एथलीट छात्र व छात्रा को पुरस्कृत किया जाएगा।
आयोजक सचिव प्रो भारती ने बताया कि इस सत्र में महाविद्यालय नशा मुक्त अभियान के बैनर तले आयोजित विभिन्न गतिविधियों की श्रृंखला में वर्ष की एथलेटिक मीट को भी जोड़ रहा है जिससे शहर के युवाओं को नशे से दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा सके।