Paonta Sahib: खेलो इंडिया अस्मिता रग्बी लीग हरिद्वार के लिए हिमाचल की टीम रवाना ddnewsportal.com

Paonta Sahib: खेलो इंडिया अस्मिता रग्बी लीग हरिद्वार के लिए हिमाचल की टीम रवाना
सिरमौर जिला के विकास खंड पाँवटा साहिब के कोटड़ी व्यास स्पोर्ट्स क्लब के ग्राउंड मे 3 दिवसीय कैंप के बाद एस आर सी हिमाचल की रग्बी टीम को युवा समाजसेवी राजेश चौधरी (राजेश मोबइल गैलरी माजरा) ने 08 सितम्बर को उत्तराखंड के हरिद्वार रोशनाबाद स्टेडियम मे खेलो इंडिया रगबी अस्मिता लीग टूर्नामेंट मे भाग लेने हेतु किट व अपना आशीर्वाद देकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि हर एक व्यक्ति, बच्चों को खेल खेलना चाहिये जिससे हम फिट रहेंगे व नशे से भी बच सकेंगे।
वहीं टीम में स्नेहा, महक, नंदिता, अंकिता, जोया, रितिका, आँशु, कोमल, दीपिका, स्नेहा चौधरी, आदि खिलाड़ियों ने समाजसेवी राजेश चौधरी का टीम को किट देने के नेक काम हेतु धन्यवाद किया। के. बी क्लब के कोच धर्मेंद्र चौधरी, टीम के कोच सुधीर व मैनेजर रूबी चौधरी, एस एम सी कोटड़ी व्यास के अध्यक्ष मान सिंह ने भी समाजसेवी राजेश चौधरी को किट स्पोंसर व टीम को रवाना करने के लिए आशीर्वाद हेतु धन्यवाद दिया।
राजेश चौधरी पहले भी कोटड़ी व्यास के खिलाड़ियों हेतु हमेशा प्रोत्साहन करते रहे है। धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि पिछले वर्ष हमारी सीनियर रग्बी टीम ने ब्रोन्स मैडल व जूनियर टीम ने गोल्ड मैडल व 51000 की राशि इनाम मे प्राप्त की थी इसके लिए रग्बी संघ सिरमौर हिमाचल प्रदेश व सभी खिलाडी बधाई के पात्र है।