Sirmour: राज्य पुरस्कार प्राप्त प्रेमनगर स्कूल के शिक्षक मायाराम शर्मा और सृष्टि शर्मा का विद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत ddnewsportal.com

Sirmour: राज्य पुरस्कार प्राप्त प्रेमनगर स्कूल के शिक्षक मायाराम शर्मा और सृष्टि शर्मा का विद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत
जिला सिरमौर के राजकीय प्राथमिक पाठशाला प्रेमनगर में पाठशाला प्रबंधन समिति और पाठशाला के शिक्षकों द्वारा राज्य पुरस्कार प्राप्त अध्यापक मायाराम शर्मा व अध्यापिका सृष्टि शर्मा का भव्य स्वागत के साथ सम्मान समारोह का आयोजन किया। पाठशाला प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों और अध्यापकों तथा बच्चों द्वारा दोनों अध्यापकों का बैंड बाजे के साथ मालाएं पहना कर स्वागत किया गया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि हिमालया रिजॉर्ट के प्रबंधक कमल गागटा व केंद्रीय मुख्य शिक्षिका सरोज बाला रहे है। मुख्य अतिथि व एसएमसी के द्वारा दोनों तथा केंद्रीय मुख्य शिक्षिका सरोज बाला व भविंद्र सिंह द्वारा अध्यापकों को स्मृति चिन्ह शॉल व टोपी देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के साथ रामलाल और यशपाल उपस्थित रहे। समारोह पाठशाला प्रबंधन समिति की अध्यक्षा मंजू बाला, माध्यमिक पाठशाला के अध्यक्ष मान सिंह द्वारा केंद्रीय मुख्य शिक्षिका सरोज बाला, माध्यमिक पाठशाला के प्रभारी भविंद्र सिंह, विज्ञान स्नातक अंशु देवी, शास्त्री जगत सिंह को भी शॉल टोपी देकर सम्मानित किया। सभी बच्चों ने अध्यापकों को पेन और ग्रीटिंग कार्ड देकर अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की।
कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी का मन जीत लिया। सम्मान समारोह पूर्व अध्यक्ष अश्विनी सूद, जसपाल, रंजना देवी, पूनम देवी, दयावती, सरोज देवी, शीला देवी, मनीषा देवी आदि उपस्थित रहे।