Kafota: कफोटा में प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम, समस्याओं के मौके पर समाधान, नशामुक्ति को लेकर भी संकल्प ddnewsportal.com
Kafota: कफोटा में प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम, समस्याओं के मौके पर समाधान, नशामुक्ति को लेकर भी संकल्प
नागरिक उपमंडल कफोटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोकाला पाँब कार्यालय में प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कमरऊ तहसील के नायब तहसीलदार ओम प्रकाश ठाकुर ने की। इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं, स्थानीय महिला मंडल, अध्यक्ष एवं सदस्य वन अधिकार समिति, नंबरदार हल्का, विभिन्न पंचायतों के प्रधान, पुलिस आदि लगभग 200 से अधिक लोगों द्वारा भाग लिया गया।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों ने शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया और आवश्यक सेवाएँ उपलब्ध कराईं। जिसमे रिवेन्यू डिपार्टमेंट के 17 इंतकाल, विभिन्न प्रमाण पत्र 25, शपथपत्र 11, बैंक की फक आड़ रहन 2, आड़ रहन के 2 का मौका पर निपटारा और पंचायत विभाग द्वारा 10 प्रमाण पत्र (मृत्यु प्रमाण पत्र 2, परिवार नकल 8 जारी किए गये। नशा निवारण बारे स्वयं सहायता समूह को जागृत किया गया।

इसके अतिरिक्त मौका विभिन्न सरकारी विभागों से सम्बधित कुल 7 मांग/शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमे से अधिकतर का मौका पर निपटारा किया गया व शेष को समन्धित विभाग को प्रेषित कर समयबद्ध तरीके से निष्पादन करने के निर्देश दिए। इस प्रोग्राम में विशेषकर एरिया में फैले नशा का कारोबार बंद करने के लिए सभी महिलाओं व उपस्थित लोगो ने सरकार से ओचक निरीक्षण करने बारे लिखित में शिकायत दर्ज करवाई है। इसके बारे में पुलिस प्रशासन व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
