Paonta Sahib: कीचड़ वाले रास्ते से यमुना विहार काॅलोनी के लोग परेशान, एसडीएम से लगाई समाधान की गुहार ddnewsportal.com
Paonta Sahib: कीचड़ वाले रास्ते से यमुना विहार काॅलोनी के लोग परेशान, एसडीएम से लगाई समाधान की गुहार
पाँवटा साहिब के यमुना विहार ब्लॉक 2 के स्थानीय निवासियों द्वारा उप मंडल अधिकारी नागरिक गुंजीत सिंह चीमा के पास गंदगी व कीचड़ भरे रास्ते के कारण आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। रास्ते के निर्माण के संबंध में महिलाओः ने उन्हें एक ज्ञापन भी दिया। उन्हें अवगत किया कि इस रास्ते के न बनने के कारण रास्ते में गड्ढे हैं, पानी खड़ा है, प्रदूषण युक्त गंदा पानी खड़ा है।

आने जाने वाले लोगों को बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस रास्ते को दुरुस्त करने को जनहित में संबंधित विभागों को आदेश दिया जाए ताकि आमजन को सड़क से आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान दीपक मन्हास, प्रदीप कुमार दीक्षित, सोनिया दीक्षित, लक्ष्मी बंगवाल, शिल्पा ठाकुर, लीला चौहान, शकुंतला रावत, पूनम अधारकुलश्रेष्ठ आदि उपस्थित रहे।

