पांवटा- जंगल मे बहा शराब का दरिया ddnewsportal.com
पांवटा- जंगल मे बहा शराब का दरिया
यहाँ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम, माफिया मे हडकंप
पांवटा साहिब के जंगल शराब के ठिकानों के लिए बदनाम हो रहे हैं। वन विभाग और पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है लेकिन यह कारोबार रूक नही रहा है। अब फिर से पांवटा साहिब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए यहां के जंगल मे बन रही करीब 1200 लीटर लाहण को नष्ट कर माफिया की कमर तौड़ी है। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर से मिली
जानकारी के मुताबिक आज सुबह 6 बजे सुबह एएसआई यशपाल, एचएएसआई वेद प्रकाश, पीएस पुरुवाला और एसडीपीओ कार्यालय पांवटा साहब की टीम जिसमें एचएचसी राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल विक्रमजीत, कांस्टेबल अरुण शामिल थे, ने ओगलावाला वन क्षेत्र में छापा मारा। इस दौरान थाना पुरुवाला के छल्लूवाला मे 3 अवैध शराब भट्ठों/भट्टियों को नष्ट कर दिया गया। तीन धातु के ड्रम सहित 1200 लीटर लाहण, 03 हौदी/शराब
के छोटे पूल, 6 प्लास्टिक के डिब्बे, 60 फीट लंबाई के 2 पाइप / ट्यूब, 3 प्लास्टिक तिरपाल और कुछ कच्चा माल इस दौरान टीम द्वारा नष्ट किया गया। हालांकि पुलिस के छापेमारी से पहले ही माफिया फरार हो गये थे लेकिन पुलिस ने बड़ी खेप नष्ट करने मे कामयाबी हासिल की है। डीएसपी ने कहा कि ऑपरेशन भविष्य मे भी जारी रहेगा।