Paonta Sahib: TCP ऑफिसर की जल्द की जाए नियुक्ति, एसोसिएशन ने ये मांगे भी उठाई... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: TCP ऑफिसर की जल्द की जाए नियुक्ति, एसोसिएशन ने ये मांगे भी उठाई...
पाँवटा साहिब के होटल यमुना मे पाँवटा प्रोफेशनल एसोसिएशन की बैठक एसोसिएशन के प्रधान नायाब हुसैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में चर्चा के बाद कुछ मांगे उठी जिसे पूरी करने की सरकार से मांग की गई। एसोसिएशन ने मांग की है कि पाँवटा साहिब में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ऑफिसर के पद को शीघ्र भरा जाएं ताकि समस्या का समाधान हो सके। यह पद वर्षों से रिक्त है। फिलहाल परवाणू से अधिकारी के पास अतिरिक्त चार्ज है जो सप्ताह में एक-दो दिन यहां आते हैं।
सरकार द्वारा जो समय दिया गया है उस समय के अंतर्गत हर प्रकार के नक्शों को समय सीमा के अंदर किया जाए और एक समय में ही ऑब्जेक्शन लगाए जाए। चाहे वो फोरम 11, 12, 26 के हो। इसके साथ ही एसोसिएशन ने यह मांग भी उठाई है कि जो प्लॉट TCP FORM-11 मे APPROVED है तथा जिनका विवरण REVENUE DOCUMENT मे है। उसके लिए TCP पटवारी रिपोर्ट की अवशयकता नहीं होनी चाहिए। यह समय बर्बाद करने की प्रक्रिया है। साथ ही सरकार से यह भी निवेदन किया है कि नगर परिषद में नियमित कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ती की जाए।
इससे पहले एसोसिएशन के जो चुनाव हुए थे, उसमें सर्वसम्मति से नायाब हुसैन को प्रधान चुना गया। उपाध्यक्ष वीरेंद्र देवा तथा सचिव राजेंद्र चौहान को नियुक्त किया गया।