Paonta Sahib: पेंशनर्स डे पर सम्मान और गेम्स का आयोजन, 75 वर्षिय डाॅ विपन कालिया सहित इन्हें मिला सम्मान... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पेंशनर्स डे पर सम्मान और गेम्स का आयोजन, 75 वर्षिय डाॅ विपन कालिया सहित इन्हें मिला सम्मान... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पेंशनर्स डे पर सम्मान और गेम्स का आयोजन, 75 वर्षिय डाॅ विपन कालिया सहित इन्हें मिला सम्मान...

अखिल भारतीय पेंशनर्स दिवस के उपलक्ष पर पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन पाँवटा साहिब इकाई ने यहां के एक निजी होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने भाग लिया। 
इस अवसर पर मनमीत सिंह मल्होत्रा निदेशक नंज मेड साइंस फार्मा बतौर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि संस्था के सदस्यों का अपने क्षेत्र में लम्बा अनुभव रहा है। इसका लाभ समाज को मिलना चाहिए। युवाओं को बुजुर्गों के पास बैठकर उनके अनुभवों से बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है। 

कार्यक्रम के विशेष अतिथि इंडो-तिब्बत फ्रेंडशिप सोसाइटी के अध्यक्ष डाॅ मदनलाल खुराना ने भी समाज को बुजुर्ग वर्ग के अनुभव का लाभ लेने का आह्वान किया। 

इस अवसर पर 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके डाॅ विपन कालिया को सम्मानित किया गया। साथ ही समाजसेवा के लिए डाॅ एवी राघव और गोताखोर राजेन्द्र कुमार को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कुछ इन्डोर गेम्स का आयोजन किया गया जिसका सभी ने आनन्द लिया। महासचिव टी पी सिंह ने गत वर्ष में किये गए कार्यों की जानकारी दी। सभी सदस्यों को धन्यवाद करते हुए आयोजन का समापन किया व सहभोज किया। इस मौके पर शांति स्वरूप गुप्ता, सुन्दर लाल मेहता, डाॅ विपन कालिया, डाॅ सुधा कालिया, केएल चौधरी, डाॅ संजीव सहगल आदि भी मौजूद रहे।