Paonta Sahib: एरियर की बकाया राशि का एकमुश्त किया जाए भुगतान: सैनी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: एरियर की बकाया राशि का एकमुश्त किया जाए भुगतान: सैनी  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: एरियर की बकाया राशि का एकमुश्त किया जाए भुगतान: सैनी

सेवानिवृत्त अध्यापक संघ में मांगे पूरी न करने पर रोश, बोले, आंख-कान मूंद कर बैठी सरकार, मरने के कगार पर बुजुर्ग...

सेवानिवृत्त अध्यापक संघ इकाई पाँवटा साहिब की मासिक बैठक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में
हुई। जिसमें लगभग सभी वर्गों के सेवानिवृत्त अध्यापक सम्मलित हुए। यह बैठक प्रधान गुरदयाल सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई।

ईकाई प्रधान सैनी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को कई बार समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित किया कि कई बुजुर्ग अध्यापक मृत्यु के कगार पर बैठे हैं, और कई भयंकर बिमारियों से पीड़ित हैं। इलाज के लिए पैसे की जरूरत हैं। यहां तक कि हर महीने एक, दो बुजुर्ग अध्यापक गुजर जाते है। लेकिन सरकार उनकी मांगो की तरफ ध्यान नही दे रही। इस बैठक में

सरकार से पुरजोर मांग की गई है, कि सेवा निवृत्त कर्मचारियों को डी.ए. की 3 और 4% किस्त जो जनवरी 2022 से देय है, को दे दिया जाए व 2016 से एरियर का 80% बकाया राशि का भुगतान एक मुश्त कर दिया जाए।

संघ ने मांग की है कि 2016 के सेवा निवृत्त हुए अध्यापकों के केस, जो A.G. H.P. में पेंडिंग पड़े है, को नए ग्रेड में फिक्स कर एरियर की 20% राशि रिलीज कराई जाए।
पैंशनरों का चिकित्सा भत्ता एक हजार प्रति माह किया जाए। सेवानिवृत्त पेंशनरों जिनकी उम्र 65-70-75 वर्ष हो गई है का क्रमश: बढ़ौतरी देकर नए 2016 के ग्रेड में समायोजित की जाए।