Himachal News: शिलाई के एसडीएम को राज्यपाल के हाथों राज्यस्तरीय पुरुस्कार, महिला मतदाता लिंग अनुपात में सराहनीय कार्य... ddnewsportal.com
Himachal News: शिलाई के एसडीएम को राज्यपाल के हाथों राज्यस्तरीय पुरुस्कार, महिला मतदाता लिंग अनुपात में सराहनीय कार्य...
जिला सिरमौर के शिलाई के एसडीएम जसपाल को शिमला में राज्यपाल ने सम्मानित किया है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शिमला में राज्यस्तरीय समारोह आयोजित हुआ जिसमें महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उपमंडलाधिकारी शिलाई को राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया।

बता दें कि मतदान में महिला मतदाता लिंग अनुपात को बढ़ाने में अहम योगदान के लिए एसडीएम शिलाई जसपाल को यह सम्मान मिला है। शिलाई में महिला मतदाता लिंग अनुपात को बढ़ाने में एसडीएम ने अहम योगदान दिया।
पिछले चुनावों के दौरान ये मतदाता लिंगानुपात 804 था जो पूरे भारतवर्ष में सबसे कम था।जिसे एसडीएम ने अपनी फील्ड टीम के सहयोग से तकरीबन 840 तक बढ़ाया है।
उन्होंने पहले कारणों की खोज की फिर उनको दूर करने की कोशिश की। इस बीच चुनाव आयोग इस प्रवृति को लेकर चिंतित था। स्वयं मुख्य चुनाव आयोग आयुक्त शिलाई विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आए और उन्होंने अधिकारियों और मतदाताओं से बातचीत भी की।

तदोपरांत जस पाल ने भी इसको चुनौती के रूप में लिया और इसे बढ़ाने के लिए एक नीति बनाई और उस पर काम करना शुरू किया और आज परिणाम ये है कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र का यह लिंगानुपात सामान्य हो पाया है। एसडीएम का कहना है कि वो इस पर अभी काम कर रहे है और अगले चुनाव तक इसे और बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।