शिलाई: शिलाई अंचल की खेलकूद प्रतियोगिता, हुई विभिन्न स्पर्धाएं, ये रहे अव्वल... ddnewsportal.com
शिलाई: शिलाई अंचल की खेलकूद प्रतियोगिता, हुई विभिन्न स्पर्धाएं, ये रहे अव्वल...
एकल विद्यालय अंचल शिलाई संभाग दक्षिण हिमाचल प्रदेश द्वारा खेलेगा भारत कार्यक्रम के अंतर्गत अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा तृतीय अंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शिलाई के नौ संचो के 270 बच्चे, 55 आचार्य व कार्यकर्त्ता व 60 समिति बंधु एवं अभिभावकों ने भाग लिया।
इस दौरान 16 वर्षीय बालक बालिकाओं ने कबड्डी, रेस, ऊंचीकूद, लंबीकूद, दंगल, व आचार्यों की योगा स्पर्धाएं हुई। बालकों में विजेता नैनीधार संच रहा व उप विजेता रोनहाट संच रहा। बालिकाओं में विजेता शिलाई संच रहा, उप विजेता नैनीधार संच
रहा है। योगा में संच की आचार्य निकिता प्रथम रही। बालिकाओ में टिंबी संच 100 मीटर दौड़ में संजना, 200 मीटर दौड़ में इशिका, उची कूद गुंजन टिंबी संच अव्वल रही। बालकों के वर्ग में 100 व 200 मीटर दौड़ में रमन प्रथम रहा।
खेलकूद प्रतियोगिता में शुभारंभ के मुख्य अतिथि बिजेंदर ठाकुर, गैस एजेंसी मालिक शिलाई तथा समापन समारोह के मुख्य अतिथि इन्दर ठाकुर अध्यक्ष भाजपा मंडल शिलाई रहे। इनके साथ साथ कार्यक्रम में पश्चिम उत्तर प्रभाग P6 के संगठन मंत्री
सुनील ठाकुर, कपिल पराशर, संभाग खेलकूद प्रभारी बलवीर जस्टा, समिति प्रभारी खेलकूद व आयोजक अंचल समिति ग्यार सिंह, जयपाल राणा, रघुबीर नेगी, विजय कुमार, सोहन पांटा, मनोज नेगी, प्रताप शर्मा, सुरेंदर सिंगटा, कार्तिक, भगवंत, अनिल राजेश, खेल कूद प्रमुख योगेश, कार्यालय प्रमुख सुदेश, सहायक सुरेश, नारदा संच प्रमुख व्यास तनुजा जोगेंद्र सपना जगदीश चंद्रकला रणदीप अतर मालवीय विक्रम बबली प्रियंका आदि मौजूद रहे।
यह जानकारी देते हुए अंचल अभियान प्रमुख कन्याल रणदीप शर्मा खाजटा ने कहा कि खेल के माध्यम से एकल विद्यालय अभियान के सभी बच्चों को बढ़ावा देना उद्देश्य है ताकि वह प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर आगे जाए। एकल अभियान पंचमुखी शिक्षा योजना में कार्य करता है। हिंदू को संगठित रखने के लिए भारत को हिंदू राष्ट्र और भारत मां को विश्व गुरु बनाना हिंदू समाज और राष्ट्र जागरण का काम एकल अभियान करता है।