शिलाई में निकली आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा ddnewsportal.com
शिलाई में निकली आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा
प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर बोले; हिमाचल में बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास के लिए दें पार्टी को मौका
कांग्रेस-भाजपा के नेताओं ने किया जनता का शोषण: अतर कपूर
यदि हिमाचल प्रदेश में भी दिल्ली की तरह स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतर व्यवस्था और विकास चाहिए तो एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दें। यह बात शिलाई से निकली आम आदमी पार्टी का बदलाव यात्रा के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कही। दरअसल आज शिलाई विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर व लोकसभा शिमला यात्रा प्रभारी अंग्रेज सिंह ममदोट की अध्यक्षता में आरम्भ हुई। जो रोनहाट के मुख्य बाजार से होकर गुजरते हुवे शिलाई पहुंची। शिलाई के मुख्य, टिम्बी, कफोटा, कमरऊ व सतौन के मुख्य बाजार बाजार से होते हुए यह यात्रा गुजरी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने आम जनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि अगर हिमाचल कि जनता प्रदेश में अच्छी स्वाथ्य सुविधाएं, उच्च दर्जे कि शिक्षा ब्यवस्था, अच्छी सड़के, नवजवानो को रोजगार, किसानो कि समृद्धि चाहते हैं तो एक मौका आम आदमी पार्टी को दो। हम हर वह सुविधा हिमाचल कि जनता को देंगे जिसकी वह हकदार हैं। उन्होंने दिल्ली के मख्यमंत्री व पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविन्द केजरीवाल के द्वारा दिल्ली में किये गये विकास के मॉडल से भी लोगों को अवगत कराया। पार्टी के शिलाई के वरिष्ठ नेता अतर सिंह कपूर ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज भी शिलाई विधानसभा कि जनता मूलभूत सुविधावों से महरूम हैं। शिलाई कि जनता को बीमार होने या कोई दुर्घटना होने पर छोटे से इलाज के लिये भी देहरादून और नाहन जाना पड़ता हैं। क्योकि यहां पर न ही अच्छी सुविधा हैं व न ही हॉस्पिटलों में
डॉक्टर हैं, शिक्षा की स्थिति बहुत ही दयनीय हैं। विद्यालयों में शिक्षक नहीं, कई स्कूलों में स्कूल भवन नहीं, हमारे किसान भाई सिंचाई सुविधा से वंचित हैं। शिलाई विधानसभा के अंदर कोई भी सब्जी मंडी नहीं हैं जहा पर वह अपनी नगदी फसल बेच सके। शिलाई, कफोटा, सतौन जो यहां में मुख्य बाजार हैं यहां पर पीने के पानी कि भारी किल्लत हैं। भाजपा और कांग्रेस की सरकारों व इनके नेताओ ने आज तक सिर्फ व सिर्फ यहां कि जनता का शोषण किया हैं। इस रथ यात्रा में लोकसभा शिमला के सचिव पंकज सहाय, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कन्याल, शिमला जिला महासचिव गौरव चौहान, शिलाई संगठन मंत्री पदम नेगी, पंकज सिंगटा, मिडिया प्रभारी आत्मा राम भरद्वाज, सोशल मिडिया इंचार्ज दिनेश कुमार, नाथूराम चौहान आदि बहुत से कार्यकर्त्ताओं ने बाग लिया।