Sirmour: शूलिनी विश्वविद्यालय के भ्रमण पर पंहुचे छोग टाली विद्यालय के विद्यार्थी ddnewsportal.com

Sirmour: शूलिनी विश्वविद्यालय के भ्रमण पर पंहुचे छोग टाली विद्यालय के विद्यार्थी ddnewsportal.com

Sirmour: शूलिनी विश्वविद्यालय के भ्रमण पर पंहुचे छोग टाली विद्यालय के विद्यार्थी 

विज्ञान एवं तकनीकी के माध्यम से कौशल शिक्षा प्राप्ति के उद्देश्य की पूर्ति के लक्ष्य के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली के विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शिक्षा संस्थान शूलिनी विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। छठी कक्षा से आठवीं कक्षा के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने व्यवसायिक शिक्षिका प्राची पंवार, शारीरिक शिक्षक रामलाल सूर्या तथा संस्कृत प्रशिक्षित स्नातक शिक्षिका ललिता कुमारी के नेतृत्व में इस भ्रमण में विज्ञान तथा तकनीकी क्षेत्र में रोजगार के लिए कौन कौन से कौशल अथवा योग्यता की आवश्यकता होगी, इस विषय

पर विस्तृत ज्ञान अर्जित किया। विश्वविद्यालय के मार्केटिंग प्रबंधन रूपांशु तथा वरिष्ठ प्रवेश प्रबंधक नमन शर्मा ने विभिन्न विषयों के व्यवसायिक कोर्स में प्रवेश हेतु पात्रता तथा रोजगार के अवसर पर विद्यार्थियों को जानकारी दी, जिससे विद्यार्थी काफी प्रभावित एवं प्रेरित नजर आए। गौरतलब हैं कि राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (National Skills Qualifications Framework in Hindi) कार्यक्रम के तहत हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में व्यवसायिक शिक्षा तथा पूर्व व्यवसायिक शिक्षा के तहत इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण आयोजित कर देश तथा प्रदेश के विद्यार्थियों को विद्यालय स्तर से ही व्यवसायिक शिक्षा हेतु प्रेरित किया जा रहा हैं ताकि वह व्यवसायिक कौशल हासिल कर देश विदेश में अपनी आजीविका कमाने में सक्षम हो।


विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने इस भ्रमण को सफल करार देते हुए शूलिनी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रोफेसर प्रेम कुमार खोसला का उनके व्यक्तिगत प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस से पूर्व विद्यालय के विद्यार्थी विगत वर्ष प्रसिद्ध वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय नौणी का भ्रमण भी कर चुके हैं। विद्यालय की संरक्षक एवं विधायक पच्छाद चुनाव क्षेत्र रीना कश्यप, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष मनोज ठाकुर, ग्राम पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर जिला परिषद पूर्व उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान विद्यालय के वरिष्ठ पूर्व प्रवक्ता भूपेंद्र चौहान, प्रवक्ता  प्रवक्ता  रामानंद सागर, राजू राम शर्मा , सुरेश ठाकुर, अलका भलेइक ,राम लाल ठाकुर,  प्रोमिला कुमारी आदि आशा व्यक्त की कि निश्चित रूप से इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण के दूरगामी सुखद परिणाम होंगे।