Education Minister News: केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मिले हिमाचल के एजुकेशन मिनिस्टर, इन महत्वपूर्ण मामलों पर मांगा सहयोग और बजट ddnewsportal.com

Education Minister News: केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मिले हिमाचल के एजुकेशन मिनिस्टर, इन महत्वपूर्ण मामलों पर मांगा सहयोग और बजट
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ एक बैठक की। इस दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने हिमाचल के लिए अति महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की और आर्थिक पैकेज की मांग भी उठाई। उन्होंने विशेष रूप से राज्य में आपदा से प्रभावित स्कूलों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश के 1100 से अधिक स्कूलों में बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने 200 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की मांग की, ताकि क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे को तुरंत ठीक किया जा सके और आपदा प्रबंधन योजना बनाई जा सके।
इस बैठक में हिमाचल में शिक्षा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के साथ ही हिमाचल में शिक्षा व्यवस्था मजबूत करने, सभी बच्चों को समान रूप से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बच्चों को बेहतर पोषण और मजबूत संस्थागत बुनियादी ढांचा मजबूत करने सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान समग्र शिक्षा हिमाचल के निदेशक राजेश शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहे। शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को बेहतर प्रशिक्षण और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल में क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान की स्थापना का प्रस्ताव रखा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तरी भारत में कोई क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान नहीं है, जिससे शिक्षक प्रशिक्षण और पाठ्यक्रम विकास में बाधा आ रही है।
■ मिड-डे मील वर्कर्ज का मानदेय बढ़ाएं
शिक्षा मंत्री ने स्कूलों में मिड-डे मील वर्करों की संख्या और उनका मानदेय बढ़ाने का मामला केंद्रीय मंत्री के सामने रखा। मौजूदा समय में वर्कर्ज और छात्रों के 1:25 के अनुपात से वर्कर्ज की नियुक्ति की जाती है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल जैसे दुर्गम पहाड़ी परिस्थितियों को देखते हुए यह अनुपात पर्याप्त नहीं है, इसलिए इसे 1:15 किया जाना चाहिए।
■ केंद्रीय विद्यालयों की संख्या बढ़ाई जाए:
शिक्षा मंत्री ने हिमाचल में केंद्रीय विद्यालयों की संख्या बढ़ाने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल के ग्रामीण इलाकों के बच्चों को कनेक्टिविटी व परिवहन की समस्या के करारण केंद्रीय विद्यालय तक पहुंच नहीं है। इसके लिए केंद्र से हिमाचल में नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की गई है।
■ केंद्रीय कौशल विकास मंत्री से व्यावसायिक शिक्षा का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मांग:
हिमाचल में व्यावसायिक शिक्षा को मजबूत करने और युवाओं को उद्योग के अनुरूप कौशल देने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना राज्य में की जाए। यह प्रस्ताव शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय कौशल विकास मंत्री जयंत चौधरी के सामने रखा है। इस दौरान समग्र शिक्षा हिमाचल के निदेशक राजेश शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिक्षा मंत्री ने हिमाचल में व्यावसायिक शिक्षा के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने की मांग रखी। हिमाचल बागबानी के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है और इसी को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूलों में बागबानी को व्यावसायिक ट्रेड के रूप में शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इससे युवाओं को आधुनिक बागबानी तकनीकों की जानकारी मिलेगी, शिक्षा मंत्री ने छठी से 8वीं कक्षाओं के लिए कम्प्यूटर साइंस शुरू करने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग मांगा है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि डिजिटल युग में आईटी शिक्षा अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।