HP Weather Update: सिरमौर सहित पांच जिलों में फ्लैश फ्लड की वार्निंग, पढ़ें कब तक रहेगा मौसम खराब... ddnewsportal.com

HP Weather Update: सिरमौर सहित पांच जिलों में फ्लैश फ्लड की वार्निंग, पढ़ें कब तक रहेगा मौसम खराब... ddnewsportal.com

HP Weather Update: सिरमौर सहित पांच जिलों में फ्लैश फ्लड की वार्निंग, पढ़ें कब तक रहेगा मौसम खराब...

हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में मौसम विभाग ने फ्लैश फ्लड का अलर्ट दिया है। इसमे सिरमौर जिला भी शामिल है। यहां आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जिन पांच जिलों के लिए इस तरह की चेतावनी दी गई है उनमें चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला व सिरमौर हैं। यह अलर्ट रविवार को दोपहर 11.30 बजे तक के लिए दिया गया है। राज्य में अगले पूरे सप्ताह के दौरान मॉनसून सक्रिय रहेगा। मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा प्रदेश में

23 अगस्त तक अनेक स्थानों पर बारिश होने का अलर्ट दिया है। उक्त अवधि के दौरान कुछ स्थानों पर बहुत ज्यादा बारिश होने की भी चेतावनी जारी की गई है। वहीं किन्नौर व लाहौल स्पीति में कम बारिश होने का पूर्वानुमान है। मगर शेष जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश होने का अलर्ट है। बीते कल बारिश के चलते जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में कई स्थानों पर नुकसान हुआ है। ऐसे में अगर अगामी दिनों के दौरान भी भारी बारिश होती है तो लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। प्रशासन ने उक्त पांच जिलों के लोगों को नदी नालों से दूर रहने की हिदायत दी है।