हिमाचल के दौरे पर आएंगे देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ddnewsportal.com

हिमाचल के दौरे पर आएंगे देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त  ddnewsportal.com
फाइल फोटो: मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत।

हिमाचल के दौरे पर आएंगे देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त

ये है बड़ी बजह, इन तीन दिनों तक लेंगे फीडबैक...

हिमाचल प्रदेश में चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है। यही कारण है कि देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार 22 से 24 सितंबर तक हिमाचल के दौरे पर रहेंगे। वह इस दौरान

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बताया जा रहा हैं कि इसकी सूचना राज्य सरकार के पास दे दी गई है। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त

प्रदेश में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से भी मिलकर विधानसभा चुनाव को लेकर फीडबैक ले सकते हैं। हालांकि प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग का कहना हैं कि सूचना है

लेकिन मुख्य निर्वाचन आयुक्त के हिमाचल दौरे का फाइनल कार्यक्रम अभी उनके दफ्तर में नहीं पहुंचा है।