हिमाचल सरकार का ओलंपिक पदक विजेताओं को ये ऑफर- ddnewsportal.com

हिमाचल सरकार का ओलंपिक पदक विजेताओं को ये ऑफर- ddnewsportal.com

हिमाचल सरकार का ओलंपिक पदक विजेताओं को ये ऑफर 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले; देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों का हिमाचल प्रदेश मे स्वागत।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने टोक्यो ओलंपिक-2020 में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को हिमाचल प्रदेश आने का आह्वान किया है। जारी वीडियो संदेश मे मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी ओलंपिक मेडल जीतने वाला खिलाड़ी यदि हिमाचल प्रदेश आना चाहता है तो उसका हार्दिक स्वागत

है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार के एचपीटीडीसी होटल मे इन खिलाड़ियों को तीन दिन तक निशुल्क ठहरने का हम ऑफर करते हैं। वे आएं और प्रदेश की हसीन वादियों के दीदार करें। वे इन होटल मे कहीं भी रूक सकते हैं। प्रदेश सरकार को उनके आवाभगत करने की खुशी होगी। इसलिए वह हिमाचल प्रदेश मे आकर पहाड़ की सुंदरता का रसपान करें। गोर हो कि इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी ओलंपिक मेडल विजेताओं को

बधाई भी दी। विशेषकर जेवलिन थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को भी बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत को 13 वर्षों के बाद दूसरा गोल्ड मिला है, जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है। समस्त देशवासियों के लिए आज का दिन बहुत एतिहासिक है क्योंकि भारत का ओलंपिक एथलेटिक्स में यह पहला मेडल है। जय राम ठाकुर ने कहा कि नीरज चोपड़ा की यह उपलब्धि युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा प्रदान करेगी।