सिरमौर मे 17 मामले....... 07 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

सिरमौर मे 17 मामले.......  07 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com
पांवटा साहिब: स्वतंत्रता दिवस आयोजन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन।

सिरमौर मे 17 मामले.......

07 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

देश को सोना, धार्मिक स्थलों पर बंदिशें, एक और उपमंडल कार्यालय, कोरोना अभी गया नही, वीरेन्द्र कश्यप की ताजपोशी, आग का तांडव, सीएम की सुरक्षा, अनुराग ठाकुर आयेंगे, शिलाई मे भाजपा और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


मुख्यमंत्री ने स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को दी बधाई।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने टोक्यो ओलंपिक-2020 में जेवलिन थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत को 13 वर्षों के बाद दूसरा गोल्ड मिला है, जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है। समस्त देशवासियों के लिए आज का दिन बहुत एतिहासिक है क्योंकि भारत का ओलंपिक एथलेटिक्स में यह पहला मेडल है। जय राम ठाकुर ने कहा कि नीरज चोपड़ा की यह उपलब्धि युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा प्रदान करेगी।


स्थानीय (सिरमौर)

1- शिलाई मे भाजपा की राहें हो रही मुश्किल, टिंबी जोन के सामूहिक इस्तीफे।

शिलाई विधानसभा क्षेत्र मे भाजपा की राहें दिन प्रतिदिन मुश्किल होती जा रही है। गत दिनों ब्लाॅक को लेकर एक दर्जन पंचायतों की नाराजगी के बाद अब भाजपा के टिंबी जोन के पदाधिकारियों के पदों से सामूहिक इस्तीफे की बात सामने आई है। यह इस्तीफे शिलाई मंडल प्रधान के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, संगठन महामंत्री पवन राणा और जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता को भेजे गये हैं। इस्तीफे

देने वालों मे मुख्य रूप से राजेंद्र सिंह पूर्व वाईस चैयरमैन शिलाई व प्रदेश सदस्य बीजेपी, धनवीर सिंह उपाध्यक्ष शिलाई मंडल बीजेपी, राजेंद्र चौहान सदस्य 20 सूत्रीय कार्यक्रम सिरमौर, बलबीर सिंह चौहान पूर्व वाइस चैयरमैन बीडीसी शिलाई, प्रदीप कुमार बीजेपी युवा मोर्चा, चतर सिंह बूथ अध्यक्ष बमराड, दलीप सिंह बमराड़ और कुलदीप शर्मा मीडिया प्रभारी शिलाई बीजेपी सहित करीब 18 पदाधिकारियों और सदस्यों के नाम शामिल है। गत दिवस टिंबी जोन की तीन पंचायतों की बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षेत्र की विकास के मामले मे अनदेखी हो रही है जिससे पदाधिकारी आहत है इसलिए वह अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं हालांकि वह पार्टी मे बने रहेंगे। वहीं, बताया यह जा रहा है की ये भाजपा पदाधिकारी स्थानीय नेतृत्व से खुश नहीं थे। लगातार कार्यकर्ताओं की अनदेखी ओर विकास के मामले में टिंबी क्षेत्र की हो रही अनदेखी से रूष्ट होकर सभी ने सामूहिक निर्णय लेकर टिंबी जोन की बैठक कर शिलाई भाजपा मण्डल अध्यक्ष सहित जिला अध्यक्ष ओर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को अपने इस्तीफे भेज दिये है। इसमे स्पष्ट लिखा गया है कि स्थानीय नेता द्वारा कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है। ऐसे मे भाजपा शिलाई की मुश्किलें बढ़ गई है। गोर हो कि कुछ दिन पूर्व ही BDO office को लेकर क्षेत्र के करीब 13-14 पंचायतो के विरोध की चिंगारी अभी शांत नहीं हुईं है तो अब टिंबी जोन में विरोध के स्वर उठ खड़े हो गये है। ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में शिलाई भाजपा के नेतृत्व को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि कफोटा बीजेपी जोन की नाराजगी को जहाँ अभी तक बीजेपी नेता दूर नहीं कर पाये है ऐसे में अब टिंबी जोन की करीब 3-4 पंचायतो के लोगों के विरोध के स्वर भाजपा के लिये आने वाले चुनाव में कठिनाईयों को बढ़ा गया है। कार्यकर्ताओ का मानना है की शिलाई में हुए विकास के मामले में जानबूझ कर कुछ क्षेत्रों को अनदेखा किया जा रहा है। स्थानीय नेतृत्व भाजपा  की विकास के मामले की मूल विचारधारा "सबका साथ सबका विकास" का नारा कहीं भी सार्थक नहीं दिखाई दे रहा है। केवल कुछ ही क्षेत्रों को विकास से जोड़ा जा रहा है जो लोगों को मंजूर नही है। इसके अतिरिक्त जो ईमानदार कार्यकर्त्ता भाजपा के लिये रात दिन कार्य कर रहे है उनकी अनदेखी की जा रही है। बहरहाल, शिलाई विधानसभा क्षेत्र के के कफोटा और टिंबी जोन की करीब 15-16 पंचायतों में उठ रहे विरोध के स्वर आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। सवाल यह है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा इस चिंगारी को कैसे शांत करेगी। उधर इस बारे शिलाई भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरत सिंह चौहान से फोन पर संपर्क करना चाहा लेकिन वह व्यस्त थे। उनका यदि इस मामले मे पक्ष आता है तो उसे भी प्रकाशित किया जाएगा। 

2- पांवटा गवर्नमेंट काॅलेज मे अमृत महोत्सव का आगाज़।

पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय  योजना एन0सी0सी0 तथा रोवर & रेंजर्स इकाइयों ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं  वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर अमृत महोत्सव का आगाज़ किया। प्राचार्या डॉ0 वीना राठौर ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत 7अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक पोस्टरमकिंग, निबन्ध लेखन, क्ले मॉडलिंग, भाषण प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, नृत्य, लघुनाटिका, मेहंदी इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन

किया जाएगा। 7 अगस्त को महाविद्यालय में स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर तथा कक्षों की सफाई करके आज़ादी के अमृत महोत्सव का आगाज़ किया। स्वंयसेवियों ने बोटैनिकल गार्डन, एन0 एस0 एस0 वाटिका, स्टाफ रूम इत्यादि में भी  झाड़ू लगाया तथा जालों की सफाई की। आयोजन कमेटी में प्रोग्राम ऑफिसर प्रो रीना चौहान व प्रो अरुण, एन0 सी0 सी0 इंचार्ज प्रो0 पूजा भट्टी, रोवर्स & रेंजर्स प्रभारी प्रो0 प्रदीप चौहान तथा पुष्पा यादव के साथ साथ स्वंयसेवक भार्गव, भारती, मोनिका, शिवानी, नूतन, सिमरन वैद, टिया, अंकित, मंजीत, चरणजीत  ने संयुक्त रूप से अपनी भूमिका निभाएंगे।

3- 16 अगस्त को हिमाचल आयेंगे अनुराग ठाकुर- ऊर्जा मंत्री

भारतीय जनता पार्टी मण्डल पाँवटा साहिब की मासिक बैठक पीडबल्यूडी विश्राम गृह में मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे  बैठक को सम्बोधित करते हुए चौधरी सुखराम ने कहा कि प्रदेश सरकार का इस बार भारी बरसात के कारण बहुत ज़्यादा नुक़सान हुआ हैं। ज़िला सिरमौर और

पाँवटा साहिब भी इससे अछूता नहीं रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि विधानसभा की मुख्य सड़कों का कार्य चला हुआ हैं, अधिकारियों को काम में तेज़ी लाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 16 अगस्त को हिमाचल की शान अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्री बनने के बाद हिमाचल प्रदेश आ रहें हैं। उनके आगमन पर भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश ने आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया हैं। इस यात्रा के दौरान ज़िला सिरमौर के कार्यकर्ता हिमाचल भवन चंडीगढ़ में उनका स्वागत करेंग़े। इस कार्यक्रम में पाँवटा साहिब मंडल के 150 से अधिक कार्यकर्ता उनके स्वागत हेतु जाएँगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता के मध्य लेकर जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, महामंत्री हितेंद्र कुमार ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर आगामी मंडल की कार्ययोजना पर चर्चा की। 

4- धार्मिक स्थलों पर अब ऐसे मिलेगी एंट्री।

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आगामी 09 अगस्त से शुरू हो रहे श्रावण मास के नवरात्रों को लेकर श्रद्धालुओं के लिए एसओपी जारी की गई है जिसका अनुसरण करते हुए जिला दण्डाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन

प्राधिकरण राम कुमार गौतम ने जिला के धार्मिक स्थलों/मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश को लेकर आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार जिला के मंदिरों में मेला अधिकारियों और पुलिस मेला अधिकारियों को नो मास्क-नो दर्शन पॉलिसी सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला के शक्तिपीठों में आने वाले श्रद्धालुओं को अपने साथ अधिकृत लैब से आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट, जोकि 72 घंटे से पुरानी न हो, या फिर दोनों डोज का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लाना होगा। शक्तिपीठों के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा होगी और मंदिर परिसर में हाथ धोने या सैनिटाइज करने की व्यवस्था होगी। दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा। यह बंदिशें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है, जो कि 18 अगस्त तक जारी रहेंगी। आदेशानुसार जिला में चल रही चेक पोस्ट पर अनावश्यक भीड़ नहीं जुटने दी जाएगी और इन स्थानों पर पीने के पानी, मेडिकल व बैठने की उचित व्यवस्था होगी। अगर कोई व्यक्ति नकली रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा तो उस व्यक्ति को कानून के संबंधित नियमों के तहत दंडित किया जाएगा। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51 से 60 तक और आईपीसी की धारा 188 में किए गए प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

5- सोमवार को नाहन चौगान से किया जाएगा स्वच्छ हिमाचल अभियान का शुभारम्भ - सोनाक्षी

जिला सिरमौर के नाहन चौगान से स्वच्छ हिमाचल अभियान 2021 का शुभारम्भ 9 अगस्त को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने दी। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप ही यह अभियान जिला के सभी उप-मंडलों में भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में पंचायती राज संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों, युवक मंडलों, महिला मंडलों, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवी और ग्राम पंचायतों व शहरी निकायों के सभी सदस्यों के साथ-साथ अधिकारियों की भागीदारी को भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने लोगों से नाहन चौगान व जिला के अन्य उप मंडलों में इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया ताकि जिला को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। इस अभियान के तहत प्रथम दिन 9 अगस्त स्वच्छता प्रहरी दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा तथा उस दिन सभी को स्वच्छता

की शपथ दिलाई जाएगी और ग्राम पंचायतों में ऐसे हॉटस्पॉट की पहचान की जाएगी जहां कूड़ा ज्यादा होता है। इसी प्रकार, 10 अगस्त को स्वास्थ्य, सामान्य साफ सफाई दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसके तहत व्यक्तिगत स्वच्छता और कोविड-19 रोकथाम पर डॉक्टरों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा लेक्चर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को स्वच्छ एवं पवित्र वातावरण दिवस पर धार्मिक संस्थाओं की साफ-सफाई और समुदाय के सदस्यों द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देने की प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त, हितधारक स्थानीय लोगों, पर्यटकों, व्यापार मंडलों और आम जनता को कूड़ेदानों के उपयोग और अपशिष्ट प्रबंधन प्रथाओं के विभिन्न प्रावधानों के बारे में शिक्षित कर संवेदनशील भी बनाएंगे। इसी प्रकार, 12 अगस्त को स्वच्छ पानी स्वस्थ समाज दिवस पर जल भंडारण टैंकों और पारंपरिक स्रोत सहित अन्य सभी जल संसाधनों की सफाई और जल परीक्षण किया जाएगा। 13 अगस्त को सार्वजनिक स्थानों की सफाई के तहत ठोस अपशिष्ट के संबंध में अधिकारियों, पंचायती राज संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों, युवक मंडलों, महिला मंडलों और ग्राम पंचायतों के सभी सदस्यों को शामिल करके ग्राम पंचायतों में छूटे हुए सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को संकल्प से श्रमदान दिवस पर वन मंडल के सहयोग से वृक्षारोपण गतिविधियां की जाएगी और 15 अगस्त 2021 को व्यक्गित स्वच्छता वैश्विक स्वच्छता दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा जिसके तहत स्वतंत्रता दिवस समारोह के साथ-साथ स्वच्छता सप्ताह के समापन के अवसर पर जिला और ब्लॉक स्तर पर समारोह आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ हिमाचल अभियान-2021 के तहत जिला सिरमौर के शहरी निकाय के साथ-साथ पंचायत स्तर पर भी गतिविधियां आयोजित कर कार्यालय परिसर, पारंपरिक जल स्रोत, नदी नाले तथा तालाबों की सफाई, सड़कों के आस-पास की सफाई, आवासीय परिसर, अस्पतालों की सफाई, घरों से कूड़ा-कचरा एकत्रित करने, अपशिष्ट पृथकरण के प्रति जागरूकता, प्लास्टिक कचरे के निष्पादन सबंधित जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह अभियान 15 अगस्त के बाद भी जारी रहेगा जिसके तहत पूरे वर्ष जिला में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

6- चाइल्ड लाईन सिरमौर को मेन मार्किट मे मिले किशोर/बाल श्रम के मामले, कटे चालान।

चाइल्ड लाईन सिरमौर ने पांवटा साहिब की मैन मार्किट में रात का आउटरीच किया, जिसमें टीम द्वारा पुलिस थाना पांवटा साहिब थाने में डी०डी० एंट्री करवाई और पुलिस सहायता प्रदान ली गयी। इस दौरान चाइल्ड लाइन समन्वयक सुमित्रा शर्मा, टीम सदस्य निशा, टीम सदस्य राम लाल चौहान, जिला बाल संरक्षण अधिकारी सोहन पुंडीर, श्रम इंस्पेक्टर सोहन लाल

झलोटा, पुलिस हेड कांस्टेबल जागर सिंह तथा होम गार्ड सुमेर द्वारा इस आउटरीच में भाग लिया गया। टीम द्वारा पांवटा साहिब के दुकानों और ढाबों में रेकी की गई जिसमे टीम को दुकानों व ढाबों पर किशोर बालक श्रम करते हुए पाए गये। टीम के साथ उपस्थित  लेबर इन्स्पक्टेर सोहन लाल झलोटा द्वारा दुकान और ढाबों के चालान काटे गये। आउटरीच के दौरान जो भी चालान हुए वह सब किशोरों (14-18) को न्यूनतम वेतन ना मिलने तथा दुकानों, ढाबों के लाइसेंस न होने पर किए गए। श्रम इंस्पेक्टर द्वारा सभी दुकानों और ढाबों के मालिक को निर्देश दिए गए कि आप अपने सभी कामगारों की सूची और पहचान  पत्र अपने पास रखें।

7- चीड़ आधारित हैन्डिक्राफट बनाने वाली महिलाओं के समूह को दिया जा रहा प्रशिक्षण।

कलेक्टिव हयूमन एक्शन फाॅर डेवल्पमेन्ट (चैड) फाउन्डेशन तथा सर्ब शान्ति आयोग कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में जिला सिरमौर के ग्राम सिरमौरी ताल में दो दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। यह प्रशिक्षण चैड फाउन्डेशन द्वारा संचालित चीड़ आधारित हैन्डिक्राफट बनाने वाली महिलाओं के समूह को दिया जा रहा है ताकि ये महिलायें, समूह के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यो पर अपनी समझ बना सके। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की मुख्य प्रशिक्षिका डा0 उदिता घोष सरकार

द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण से सभी महिलायें न केवल बेहतर उत्पाद निर्माण करेगी अपितु समूह को साथ मिलकर आगे बढायेंगी। इस प्रशिक्षण में इन दो दिनों में महिलाओं को नेतृत्व क्षमता, समूह निर्माण व क्रियान्वयन तथा गुणवत्तापूर्ण उत्पाद निर्माण पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस कौशल केन्द्र की संचालिका अनीता शर्मा द्वारा बताया गया कि विगत दो वर्षो से लगभग 15 से 20 महिलायें चीड़ से विभिन्न प्रकार के उत्पाद/हैन्डिक्राफट बना रही है जिनको चैड फाउन्डेशन देहरादून द्वारा विभिन्न स्थानों जैसे मसूरी, दिल्ली, देहरादून तथा मुम्बई भी बेचा गया है तथा प्राप्त धनराशि से महिलाओं की आजीविका में भी सहयोग हो रहा है। चैड फाउन्डेशन की निदेशक अंकिता शर्मा ने बताया कि चैड फाउन्डेशन द्वारा यह कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के साथ साथ उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलो जैसे पिथौरागढ तथा बागेश्वर जनपद में भी चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी तथा चैड फाउन्डेशन के सक्रिय कार्यकर्ता श्री जगदीप शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा बढचढकर प्रतिभाग करने के लिये प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में सिरमौरी ताल से कु0 मोनिका, संतोष देवी, श्यामा देवी, कला देवी, सुनीता देवी, उर्मिला देवी, कौशल्या देवी, गुलाब देवी, संतरो देवी आदि कुल 15 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।

8- पांवटा के नगर पालिका मैदान मे आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह।

एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने बताया कि आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता समाज दिवस समारोह नगर पालिका मैदान में मनाया जाएगा। यह निर्णय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर एसडीएम ने कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक मे चर्चा के दौरान हुआ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि द्वारा प्रातः 11 बजे ध्वजारोहण कर हिमाचल पुलिस तथा एन सी सी द्वारा की जाने वाली मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मनाया जाएगा। एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि इस अवसर पर निजी तथा सरकारी स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे जिसमें मिनी भारत की झलक दिखाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों के परिजनों, गोताखोरों ,ऐसे सामाजिक संगठनों व लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने कोरोना काल में आम जन के लिए उत्कृष्ट कार्य किए हैं। इस अवसर पर तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहत्री, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग केएल चौधरी,जगवीर वर्मा, आरपी तिवारी, वन परिक्षेत्राधिकारी म, खण्ड विकास अधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।


क्राईम/एक्सीडेंट 

1- आग का तांडव- अढाई मंजिला मकान स्वाहा।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आगजनी की घटना सामने आई है। यहां के भुंतर से तीन किलोमीटर दूर स्थित जछणी गांव में अढाई मंजिला मकान में आग लग गई। आग लगने से मकान की ऊपरी मंजिल जलकर राख हो गई। आग की इस घटना में करीब 20 लाख का नुकसान होने का अनुमान है। जबकि इस घटना में 30 लाख की संपत्ति को आग की भेंट चढ़ने से बचाया गया है। घटना आज सुबह साढ़े चार बजे के करीब की है। जिस समय मकान

में आग लगी, परिवार के लोग गहरी नींद में थे। इसके बाद यहां पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि ग्रामीणों और दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। जानकारी के मुताबिक मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे से धुआं और आग की अचानक लपटें निकलती दिखाई दीं। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने दमकल विभाग को दी। स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन उनकी तमाम कोशिशें नाकाफी रहीं। जिसके चलते मकान की ऊपरी मंजिल जलकर राख हो गई। जबकि दमकल कर्मियों के साथ मिलकर निचली मंजिल को बचाया गया है। फायर अधिकारी दुर्गा सिंह ने कहा कि डोला सिंह गांव जछणी तहसील भुंतर के मकान में लगी आग पर पर काबू पाया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। कहा कि जलने से 30 लाख की संपत्ति बचाई गई है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।


(हिमाचल)

1- खालिस्तानी धमकी- सीएम की रैली मे बिना जांच नही प्रवेश।

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कल मंडी के चौंतड़ा मे जनसत्ता है। लेकिन खालिस्तान समर्थकों की धमकियों के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की इस जनसभा के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जेड प्लस प्रोटोकोल के तहत मुख्यमंत्री का सुरक्षा घेरा रहेगा। कमांडो तैनात कर दिए गए हैं। जनसभा में प्रवेश से पहले हर व्यक्ति की जांच होगी। पंचायत प्रतिनिधियों को भी पहचान पत्र जारी किए गए हैं। पूरे उपमंडल में पुलिस का

हाई अलर्ट घोषित कर संदिग्ध वाहनों की जांच पड़ताल और होटलों में रह रहे बाहरी राज्य के लोगों की पूछताछ भी की जा रही है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा प्रबंधों में किसी प्रकार की चूक न रहे, इसलिए पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा की कमान संभाली है। शनिवार को डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी का जायजा लिया और विस्तृत रिपोर्ट पुलिस के उच्च अधिकारियों को सौंपी। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले पुलिस के उच्चाधिकारियों ने भी जोगिंद्रनगर की गतिविधियों का जायजा लिया। 100 से अधिक पुलिस जवान मुख्यमंत्री की जनसभाओं में तैनात रहेंगे। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि जेड प्लस सुरक्षा प्रोटोकोल के तहत मुख्यमंत्री के जोगिंद्रनगर कार्यक्रम में सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं।

2- शक्तिपीठों पर बिना वैक्सीनेशन/आरटीपीसीआर रिपोर्ट के नो एंट्री।

कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार हरसंभव कदम उठा रही है। अब इन कदमों मे धार्मिक स्थलों पर भी बिना कोविड जांच रिपोर्ट या वैक्सीनेशन रिपोर्ट के बिना एंट्री नही मिलेगी। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश की शक्तिपीठों में नौ अगस्त से शुरू होने वाले श्रावण अष्टमी मेलों में पंजाब और हरियाणा के श्रद्धालुओं को आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीन लगवाने का प्रमाणपत्र लेकर आने के लिए कहा जाएगा। हिमाचल प्रदेश सरकार ने पंजाब और हरियाणा सरकार से संपर्क कर वहां के लोगों को जागरूक करने के लिए कहा है। हालांकि, रिपोर्ट या सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य नहीं है, लेकिन एहतियातन

सरकार चाह रही है कि लोग सतर्कता बरतें। हर साल इन मेलों के दौरान चिंतपूर्णी, ज्वालाजी, श्री नयनादेवी जी और चामुंडा देवी मंदिर में पड़ोसी राज्यों से लाखों श्रद्धालु आते हैं। कोरोना के चलते पिछले साल इन मेलों का आयोजन नहीं हुआ था। हालात सुधरने के बाद इस साल इन मेलों का आयोजन किया जाना है। प्रदेश में पहले ही कोविड के केस बढ़ने लगे हैं। ऐेसे में इस बात की पूरी संभावना है कि पड़ोसी राज्यों से लोगों के आने के बाद केस और बढ़ जाएं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्देश पर मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने पहले डीजीपी, स्वास्थ्य सचिव व आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव समेत संबंधित जिलों के डीसी व सीएमओ के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने पंजाब और हरियाणा के मुख्य सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस से बैठक की। दोनों राज्यों में प्रदेश की वैक्सीन या टेस्ट रिपोर्ट के साथ आने की एडवाइजरी को प्रसारित करने की बात कही गई है। सरकार का यह कदम निश्चित रूप से कोरोना संक्रमण को रोकने मे कारगर साबित होगा। 

3- बालीचौकी को एसडीएम कार्यालय तो थाची को मिली उप-तहसील। 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मण्डी जिला के सिराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बालीचौकी में उप-मण्डल अधिकारी कार्यालय और थाची में उप-तहसील खोलने की घोषणा की है। आज थाची में 14.50 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के उपरान्त एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने ये घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटकों को आकर्षित करने

के उद्देश्य से थाची को ईको पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए थाची में 33 केवी का उप-केंद्र स्थापित करने और बालीचौकी में बागवानी विकास कार्यालय तथा एसएमएस कृषि कार्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने शिल्ली लारजी और दमसेड़ में प्राथमिक पाठशाला खोलने, राजकीय उच्च पाठशाला मणी, बग्गी, भनवास और सेरी बटवारा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के रूप में स्तरोन्नत करने, राजकीय माध्यमिक पाठशाला शालाघाट को राजकीय उच्च विद्यालय और राजकीय प्राथमिक पाठशाला कऊ को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने दिदल में पशु औषधालय खोलने की घोषणा भी की। जय राम ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थाची में 2.48 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला भवन, थाची में 1.41 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह और तहसील बालीचैकी की ग्राम पंचायत थाची, पंजैण, मणी, सोमगड़ गांवों के लिए 3.98 करोड़ रुपये की लागत की उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना डडवास का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने 87 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले स्वास्थ्य उप-केन्द्र मुरह, 53 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले स्वास्थ्य उप-केन्द्र देवधार, 4.51 करोड़ रुपये की लागत से हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना के अन्तर्गत देवधार, सिराज, थाटा, मणी, तलीचा, भेखली, बसुंघी, सरली और डोभा में सिंचाई अधोसंरचना निर्माण और 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय रेशम उत्पादन केन्द्र मुरह के शिलान्यास किए। जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्ष 1998 में चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने इस क्षेत्र का पैदल दौरा किया था क्योंकि उस समय यहां सड़क सुविधा नहीं थी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से वायदा किया था कि 2003 तक सड़क सम्पर्क सुविधा सुनिश्चित की जाएगी और लोगों के सक्रिय सहयोग से इस क्षेत्र को सड़क सुविधा से जोड़ दिया गया है। इसका श्रेय सिराज विधानसभा क्षेत्र के लोगों को जाता है जिन्होंने पिछले लगभग 24 वर्षों से बिना शर्त उन्हें सहयोग देकर विश्वास व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सड़कें पहाड़ी क्षेत्रों के विकास की जीवन रेखा होती हैं और आज न केवल थाची बल्कि प्रदेश के सभी दुर्गम क्षेत्रों को सड़क सुविधा से जोड़ा गया है।

4- कोविड महामारी अभी खत्म नहीं हुई, करें नियमों का पालन- मुख्यमंत्री

मंडी मे जनसभा को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि कोविड महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है इसलिए लोगों को कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाने की आवश्यकता है। इस महामारी ने राज्य के विकास को प्रभावित किया है लेकिन राज्य सरकार ने सुनिश्चित किया है कि प्रदेश के विकास की गति निर्बाध रूप से सुचारू रहे। उन्होंने कहा कि थाची में राजकीय महाविद्यालय के निर्माण में वन स्वीकृतियों के

कारण विलम्ब हुआ है लेकिन स्वीकृतियां प्राप्त होते ही महाविद्यालय का भवन का निर्माण शीघ्र किया जाएगा ताकि क्षेत्र के युवाओं को उनके घर-द्वार के निकट उच्च शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गई गृहिणी सुविधा से आज राज्य के हर घर में गैस कनैक्शन है। योजना के अन्तर्गत लगभग 3.17 लाख परिवारों को निःशुल्क गैस कनैक्शन प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के परिवारों को 3000 रुपये प्रति माह और शगुन योजना के अन्तर्गत बीपीएल परिवारों की बेटियों को विवाह के दौरान 31000 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले के कांग्रेस नेता पिछले साढ़े तीन वर्षों में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश और जिले में किए जा रहे विकासात्मक कार्यों को हजम नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने द्रंग विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं को याद दिलाया कि उनके नकारात्मक रवैये के कारण द्रंग के लोगों ने उन्हें चुनावों में अस्वीकृत किया और इस बार भी क्षेत्र के लोग उन्हें सबक सिखाएंगे। मुख्यमंत्री ने राजकीय महाविद्यालय थाची की वार्षिक पत्रिका अभिनंदन का विमोचन किया और महाविद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।

5- ई-प्लेटफार्म पर बिकेंगे हिमाचल के हथकरघा उत्पाद।

हिमाचल प्रदेश के हथकरघा उत्पाद अब नामी ई-काॅमर्स पर उपलब्ध होंगे। राज्य हस्तशिल्प और हथकरघा निगम के उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री और इन उत्पादों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में निगम और फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स कंपनी के मध्य एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस समझौता से राज्य के हस्तशिल्प और हथकरघा से जुड़े 20 हजार से अधिक

दस्तकारों को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म उपलब्ध होगा। उन्होंने आज मनाए गये सातवें हथकरघा दिवस के अवसर पर राज्य के हथकरघा संचालकों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि कोविड महामारी ने ग्रामीण कारीगरों और स्थानीय उत्पादकों की आर्थिकी को बड़े पैमाने पर प्रभावित किया है। कारीगरों को उनके उत्पादों को ऑनलाइन मार्केट के माध्यम से बेचने के अवसर उपलब्ध होंगे और उत्पादों के बेहतर दाम भी मिलेंगे।

6- वीरेन्द्र कश्यप राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष। 

हिमाचल प्रदेश सरकार ने पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप को राज्य अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। सोलन शहर के रहने वाले पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप स्वर्गीय विश्वराम कश्यप के बेटे हैं। इसी तरह से जिला कांगड़ा के तहत ज्वालामुखी के रामलोक धनोटिया को हिमाचल प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। रामलोक धनोटिया ज्वालामुखी के गुम्मर के ऊमर गांव के रहने वाले हैं। प्रदेश सरकार ने इस बाबत अधिसूचना

जारी कर दी है। साढ़े 3 साल का कार्यकाल पूरा कर रही जयराम सरकार अब राजनीतिक नियुक्तियां कर अंदरखाते नाराज चल रहे बीजेपी नेताओं को साधने का प्रयास करने में जुटी है, जिसके चलते बिलासपुर जिला से ताल्लुक रखने वाले श्री नयनादेवी से पूर्व विधायक रणधीर शर्मा को राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी का वाइस चेयरमैन बनाया गया है। रणधीर शर्मा वर्तमान में बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता हैं। इसी तरह प्रदेश सरकार ने राज्य भवन और अन्य निर्माण कल्याण कामगार बोर्ड में अध्यक्ष पद पर डॉ राकेश कुमार बबली को नियुक्ति दी है। यह नियुक्ति 3 वर्ष के लिए होगी। नियुक्ति के संबंध में राज्य श्रम एवं रोजगार विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। राकेश बबली वर्तमान में बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं।

7- एड्स नियंत्रण सोसायटी चलाएगी विशेष अभियान।

हिमाचल प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसायटी ने देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरा होने के अवसर पर न्यू इण्डिया कैम्पेन/ 75 के सफल कार्यन्यवन को योजना तैयार करने के लिए आज यहां राज्यस्तरीय समिति की बैठक आयोजित की। सोसायटी 12 अगस्त से 20 अगस्त, 2021 तक भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य पर एचआईवी और क्षय रोग के प्रति जागरूकता के लिए बड़े स्तर पर अभियान का आयोजन करेगी। इस अवधि के दौरान स्कूलों और महाविद्यालयों में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के अलावा विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा। सोसायटी की परियोजना निदेशक डाॅ. अर्चना सोनी ने राज्यस्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि देश अगले वर्ष स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर विभिन्न आयोजन करेगा। केन्द्र सरकार ने इस अवसर पर न्यू इण्डिया/ 75 की संकल्पना की है जिसके अंतर्गत पारदर्शी और जवाबदेह शासन को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों और महाविद्यालयों में जाकरूकता अभियान विभिन्न चरणों में चलाए जाएंगे। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सम्बन्धित विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने का आग्रह किया। सम्बन्धित विभागों और हिमाचल प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसायटी के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

8- मुख्यमंत्री ने सौमी देवी को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता की प्रदान।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंडी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान आज तहसील बालीचौकी के डाकघर मलौट के अन्तर्गत वसान गांव की सौमी देवी की खराब आर्थिक स्थिति को

ध्यान में रखते हुए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। उन्होंने सौमी देवी को यह आर्थिक सहायता उनके पांच पोते-पोतियों के पालन-पोषण के लिए प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और जरूरतमंदों को सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करने के लिए हर सम्भव सहायता प्रदान कर रही है। सौमी देवी ने इस आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन- 
प्रदेश मे 1949, सिरमौर मे 17 मामले एक्टिव

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-