चुटकी काटने पर 3 साल कारावास....... 09 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

चुटकी काटने पर 3 साल कारावास.......  09 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

चुटकी काटने पर 3 साल कारावास.......

09 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा

सरकार धर्मशाला में, इतनी बेरोजगारी, भर्ती गले की फांस, सरकार घेरने की तैयारी, सस्ती हवाई सेवा शुरू, हिमाचल का लाल, CM की साख को बट्टा, किसानों की घर वापसी, होटल में चिट्टा, नाबालिग से दुष्कर्म, चुटकी काटना पड़ा भारी और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) TamilNadu Chopper Crash | The Indian Air Force (IAF) aircraft from Sulur arrives at Palam airbase.

स्थानीय (सिरमौर)

1- CM हेल्पलाइन की भी फ़जीहत कर रहे ऑफिसर, फर्जी रिपोर्ट भेजने का आरोप।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सीएम हैल्प लाईन शुरू की ताकि जनता को राहत मिल सके। लेकिन कुछ अधिकारी मुख्यमंत्री की इस महत्वकांक्षी योजना को पलीता लगाकर सरकार की छवि खराब करने पर तुले हुए है। आरोप लगा है कि कुछ अधिकारी इस हेल्पलाइन की शिकायतों पर फर्जी रिपोर्ट भेगकर सरकार और पीड़ित लोगों को गुमराह कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले का खुलासा खुद सत्तारूढ़ दल के नेता और पांवटा साहिब के बीडीसी उपाध्यक्ष

सुनील ठाकुर ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के समक्ष किया। दरअसल, मामला तब सामने आया जब ब्लॉक समिति पांवटा साहिब के सदस्यों और अधिकारियों की एक बैठक में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीसी के उपाध्यक्ष सुनील ठाकुर ने बताया कि ग्राम पंचायत अमरकोट की न्यू कॉलोनी में ग्रामीण पिछले आठ माह से पीने के पानी को समस्या से जूझ रहे हैं। इस बारे में कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाया गया। लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई। जब इस बारे में शिकायत सीएम हैल्प लाईन पर की गई तो अधिकारियों ने बिना मौका विजिट किए और शिकायतकर्ताओं का पक्ष जाने बिना झूठी रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेज दी। जिसका परिणाम ये है कि आज तक ग्रामीण पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। बीडीसी उपाध्यक्ष सुनील ठाकुर के खुलासे के बाद प्रदेश ऊर्जा मंत्री और स्थानीय विधायक

सुखराम चौधरी ने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से ग्राम पंचायत अमरकोट की न्यू बस्ती की पेयजल समस्या के समाधान करने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुरानी पाइप लाईन ने बस्ती की तत्काल कनेक्शन दिया जाए। बहरहाल, ऊर्जा मंत्री के समक्ष मामला आया तो उन्होंने उचित कार्रवाई के आदेश दिए लेकिन अब सवाल यह उठता है कि जिन अधिकारियों ने फर्जी रिपोर्ट जमा करवाई है उनके खिलाफ क्या कार्रवाई होगी?

2- किसानों ने दिल्ली मोर्चा किया फतेह, 11 दिसंबर को घर वापसी: नौटी

भारतीय किसान युनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा कि आज किसानों ने एक साल से जारी दिल्ली मोर्चा फतेह कर लिया, जब लगभग सभी मांगे मान कर सरकार ने आधिकारिक पत्र भेजा। मोर्चा 11 दिसंबर फतेह की अरदास के साथ घरों को वापसी करेगा। जनरल रावत के शोक के कारण धूम धमाका नहीं होगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस आंदोलन में हिमाचल प्रदेश की सक्रिय भूमिका रही और हमारी टीम ने इस आंदोलन की ऊर्जा को गांव गांव तक पहुंचाया। जारी संयुक्त प्रेस बयान में अनेंदर सिंह नॉटी, संयोजक एसकेएम हिमाचल, अध्यक्ष बीकेयू हिमाचल एवं खूब राम संयोजक जिला मंडी, मनीष ठाकुर संयोजक जिला सोलन, बृजेश शर्मा संयोजक जिला ऊना, बाबा सुरमुख सिंह नालागढ़, चरणजीत सिंह जैलदार, गुरजीत सिंह नंबरदार, जसविंदर बिलिंग, देवरूप सैनी, बलविंदर ठाकुर, हरिराम शास्त्री अर्जुन सिंह रम्मी, गुरनाम सिंह, हरीश चौधरी, जगजीत जग्गा, इंद्रजीत अज्जू संदीप बत्रा बालकिशन बिलासपुर, जगदीश ठाकुर आदि ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की 4 दिसंबर को दिल्ली में हुई केंद्रीय कमेटी की मीटिंग में भाग लेकर सरकार को भेजे जाने वाले प्रस्ताव में हिमाचल की कुछ फल सब्जियों और फसलों को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य में लाने की मांग की और इसको ऑन रिकॉर्ड एजेंडे में दर्ज करवाया ताकि आगामी समय में जब भी एमएसपी को लेकर सरकारी कमेटी की बैठक हो, उसमें हिमाचल प्रदेश के इन मुद्दों पर चर्चा हो सके। प्रथम दृष्टया जो सरकार मान चुकी है उसके अनुसार हिमाचल में मक्की की सरकारी खरीद एमएसपी पर होना लगभग तय माना जा रहा है जो हिमाचल की बहुत बड़ी जीत है। क्योंकि मक्की हिमाचल प्रदेश की सबसे अधिक पैदा होने वाली फसल है। इसके अतिरिक्त सेब, टमाटर, अदरक, आलू, लहसुन आदि के लिए भी कोई सरकारी नीति बनाकर किसानों को लाभ मिले इस पर चर्चा होगी। सरकार द्वारा कृषि कानूनों को लेकर अपना फैसला बदलने में हिमाचल प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव के परिणामों की भी बड़ी भूमिका रही है। जिसकी एसकेएम की केंद्रीय कमेटी के जनरल हाउस में मुक्त कंठ से सराहना हुई है

और हिमाचल प्रदेश के किसानों की मांग पर भी चर्चा का वायदा केंद्रीय कमेटी ने किया है। कुल मिलाकर इस आंदोलन ने देश में लोकतंत्र को पुनर्जीवित करते हुए सामाजिक धार्मिक एकता को बल प्रदान किया है। महंगाई बेरोजगारी सरकारी संपत्ति की नीलामी जैसे मुद्दे जो कहीं ना कहीं धर्म की राजनीति में दब गए थे उन पर सरकार को एक्शन लेना पड़ा है। परंतु हाल में जिस तरह खाद के बैग की कीमत एकमुश्त 285 रूपये बढ़ाई गई है, चिंताजनक है और किसानों पर भारी बोझ डालने वाली है। जिसको भारतीय किसान यूनियन को कम करने के लिए सरकार से मांग करती है। भारतीय किसान यूनियन संयुक्त किसान मोर्चा हिमाचल में इस दौरान बनी है आगे हिमाचल के किसानों के हितों की लड़ाई जारी रखेगी। कुछ किसान संगठन इस आंदोलन से ना सीधे तौर पर जुड़ पाए ना दिल्ली मोर्चे तक पहुंचे। वह शिमला में ही सरकार से नूरा कुश्ती करके किसानों को गुमराह करते रहे। उनको भी यह समझना होगा कि हिमाचल के किसानों के हक सिर्फ शिमला से नहीं बल्कि दिल्ली में आवाज उठाने से मिलते हैं, जिसके लिए दिल्ली तक जाना भी जरूरी है। आज अगर हिमाचल के चार जिलों में धान की खरीद हुई है तो यह दिल्ली के आंदोलन का प्रभाव है। आगे भी अगर मक्की की सरकारी खरीद होती है तो हिमाचल के किसानों को 500 करोड़ की अतिरिक्त आय होगी जो हिमाचल में छोटे किसानों के लिए तरक्की के दरवाजे खोलेगी। सेब के समर्थन मूल्य बढ़ाने हेतु केंद्रीय सरकार की अगली एमएसपी कमेटी की बैठक में एसकेएम संघर्ष जारी रखेगी। 

3- स्पोर्टस- यहाँ राज्य स्तर के लिए हुआ खो-खो टीम का चयन।

पांवटा साहिब के बीबी जीत कौर निजी विद्यालय प्रांगण में जिला खो-खो एसोसिएशन सिरमौर द्वारा  खो खो का ओपन ट्रायल लिया गया, जिसका शुभारंभ खो-खो एसोसिएशन सिरमौर के जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी ने किया। इस ट्रायल में जिला सिरमौर के भिन्न भिन्न स्थानों से पुरुष व महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कोच के रूप में दलीप ठाकुर व कुलदीप सिंह ने चयनकर्ता कि भूमिका निभाई। इस ट्रायल में चयनित हुए सभी पुरुष व महिला वर्ग के प्रतिभागियों का चयन आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जिसका आयोजन 11-12 दिसंबर को जिला बिलासपुर के पीजी डिग्री कॉलेज में किया जाएगा। सचिव बूटी चौधरी ने कहा की खेल से

युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार होने के साथ-साथ रोजगार प्राप्त करने के लिए भी ऐसी प्रतियोगिताओं से हासिल किए गए अंक सहयोग करते हैं। इस प्रतियोगिता में लिए पुरुष वर्ग में कार्तिक, सोहेल, तरनदीप, आर्यन, गौतम, सुनील, विशाल, बंटी, अकाश, सूरज शर्मा व अभिषेक का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। महिला वर्ग में अंशिका, वादिनी ठाकुर, मनीषा,इशिता चौधरी, आक्षी, मंजू, सोनिया, हरप्रीत, दलजीत कौर, देवेंद्र कौर, व आशा रानी का चयन भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस मौके पर जिला खो-खो एसोसिएशन सिरमौर के जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी, सचिव बूटी चौधरी, सहसचिव कुलदीप सिंह, धर्मपाल, प्रदीप चौधरी, दिलीप सिंह, सतीश, सतवीर चौधरी सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

4- बाहरी युवा कैंपस मे घुसकर कर रहे माहौल खराब: एनएसयुआई

पांवटा साहिब काॅलेज की एनएसयुआई इकाई का कहना है कि कालेज मे बाहरी युवा घुसकर कैंपस का माहौल खराब कर रहे है। इस बाबत संगठन ने प्रधानाचार्य महाविद्यालय पांवटा को ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन मे संगठन ने मांग उठायी है कि महाविद्यालय में आये दिन माहौल खराब हो रहा हैं। बाहरी लोग कैम्पस के अंदर घुस कर रोजाना महाविद्यालय के माहौल को ख़राब कर रहे हैं। जिससे महाविद्यालय में पढ़ रहें सैंकड़ों छात्रों को आये दिन समस्याओं

का सामना करना पड़ रहा हैं। महाविद्यालय का नाम खराब हो रहा है। पांवटा महाविद्यालय के कैम्पस अध्यक्ष विशाल चौहान, विवेक कपूर, अंकित शर्मा, रितेश पुंडीर, प्रेरणा ठुंडू, रितिक पुंडीर, श्रुति, श्रुतिका, कृतीकेश आदि ने काॅलेज प्रशासन से मांग की है कि महाविद्यालय में सिक्योरिटी गार्ड को मुख्य द्वार पर तैनात किया जाये व बाहरी लोगों का प्रवेश महाविद्यालय में बंद किया जाये। इसके साथ ही संगठन ने महाविद्यालय में टॉयलेट्स की व्यवस्था को सुधारने की मांग भी की है। 

5- नाटक संत वाणी में संत ने लोगों की समस्याओं का किया निदान।
  
जिला सिरमौर में  सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाये जा रहे फोक मीडिया अभियान के तहत आज नाहन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामपुर भारापुर व कोलर में विभाग के कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया। इस दौरान कलाकारों ने नाटक संत वाणी के माध्यम से लोगों को बताया कि प्रदेश सरकार आवास हीन लोगों को घर बनाने के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये की सहायता राशि दे रही है तथा वर्ष 2022 तक सभी को आवास मुहैया करवाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि युवाओं के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना स्वरोजगार के क्षेत्र में वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत 18 से 45 वर्ष के युवाओं को 60 लाख रु तक की परियोजना लगाने के लिए 25 प्रतिशत का उपदान जबकि महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत तथा विधवाओं को 35 प्रतिशत का उपदान दिया जा रहा है। इसी प्रकार सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने पांवटा साहिब

विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पुरुवाला व बहराल, रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भाटन भूजौंड व लाना पालर तथा पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मानगढ़ व वासनी में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों में ग्राम पंचायत  कोलर के प्रधान शालिनि, उप-प्रधान ललीता मोहन, रामपुर भारापुर में उप-प्रधान रजनीश चौधरी, सचिव इन्दरावती, भाटन भुजौंड़ में प्रधान परीक्षा देवी, लानापालर में प्रधान कृष्णा देवी, उप-प्रधान रामस्वरूप, मानगढ़ में उप-प्रधान चिन्ता राम, वासनी में प्रधान संजीव तोमर व सचिव सोमदत व पंचायत सदस्यों सहित स्थानिय लोगों ने भाग लिया। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोगों को बहुत ही सरल तरीके से जानकारी उपलब्ध होती है तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर लोग इक्कट्ठे भी हो जाते हैं।उन्होने प्रदेश सरकार का धन्यवाद व्यक्त करते हुए भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करवाने का आग्रह किया।

6- नाहन- कच्चा टैंक पुलिस चौकी से चौहान का बाग सड़क यातायात के लिए 12 दिसंबर तक बंद।

नाहन शहर के कच्चा टैंक पुलिस चौकी से चौहान का बाग सड़क मरम्मत कार्य के चलते यातायात के लिए आगामी 12 दिसंबर तक बंद रहेगी। यह आदेश जिलाधीश सिरमौर राम कुमार गौतम ने जारी किए। आदेशानुसार

मरम्मत कार्य के प्रथम चरण में पुलिस चौकी कच्चा टैंक से कैंट चौक होटल बिगवे तक मरम्मत की जाएगी तथा इस दौरान आर्मी कैंट, राम कुंडी व जाबल का बाग जाने के लिए दिल्ली गेट वाया गुन्नू घाट कैंट चौक सड़क का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसी प्रकार, द्वितीय चरण में कैंट चौक से चौहान का बाग तक की सड़क की मरम्मत की जाएगी।

क्राईम/एक्सीडेंट 

1- यहाँ चिट्टा लेकर होटल मे पंहुच गया सहारनपुर का युवक।

हिमाचल प्रदेश पर चिट्टे का काला साया बढ़ता जा रहा है। नशा तस्करों की गंदी नजरें अब प्रदेश के सीमांत नगर सहित बड़े शहरों पर भी पड़ रही है। प्रदेश की राजधानी में चिट्टा की सप्लाई अब बाहरी राज्य से काफी मात्रा में हो रही है। पुलिस ने शिमला के राम बाजार में एक निजी होटल में युवक को चिट्टे संग दबोचा है। युवक के कब्जे से 29.59 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक जिसका नाम रितिक है और मूल रूप से सहारनपुर का रहने वाला है, चिट्टा बेच रहा है

और इस समय राम बाजार में एक होटल में रुका हुआ है। पुलिस ने युवक को पकड़ने के लिए होटल में रेड डाली और युवक को उसके कमरे से चिट्टा सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस उससे पूछताछ में यह पता लगा रही है कि इसने चिट्टा कहां से लाया था और किसे सप्लाई करना था। युवक ने इससे पहले कहां पर चिट्टा की सप्लाई की है, पुलिस इसका भी पता लगा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इसके पीछे कोई बड़ा तस्कर तो नहीं है। जिला में इससे पहले भी पुलिस ने कई बड़े तस्करों का फर्दाफाश किया है। ऐसे में पुलिस को शक है कि इसके पीछे भी कोई बड़ा तस्कर जरूर होगा। पुलिस आरोपी को शीघ्र ही कोर्ट में पेश करेगी। एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरु ने मामले की पुष्टि की है।

2- नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार।

पांवटा साहिब उपमंडल में 17 वर्षीय एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज किया है। पीड़िता की मां की शिकायत पर दर्ज मामले मे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। जानकारी के मुताबिक माजरा पुलिस थाना में पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी 17 साल की लड़की के साथ जगदीप पुत्र जोगिंद्र सिंह निवासी चांदपुर ने दुष्कर्म किया है। युवक पिछले 5-6 महीनों से उसकी लड़की के साथ गलत काम कर रहा था, जिसकी जानकारी उसकी बेटी ने उसे अब दी। शिकायत में पुलिस को बताया गया कि आरोपी ने अप्रैल, जून व जुलाई माह में अलग-अलग स्थानों पर उसकी बेटी के साथ गलत काम किया। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है। 

3- गिरिपार क्षेत्र मे 15 वर्षीय युवती की हुई मौत।

पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र में 15 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिविल अस्पताल पांवटा साहिब से सिंगपुरा पुलिस चौकी को सूचना दी गई कि एक लड़की निवासी गांव खतवाड़ तहसील पांवटा साहिब को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। अस्पताल पहुंची पुलिस ने जब मृतक लड़की के पिता से पूछताछ की, तो उसके पिता ने पुलिस को बताया कि 7 दिसंबर को उसकी लड़की को दिन के समय स्कूल में उल्टियां लगी थी, जिसके बाद वह उसे राजपुर में प्राइवेट क्लीनिक में ले गए। ईलाज के बाद वह लड़की को घर ले गए। लेकिन 8 दिसंबर को उसकी लड़की की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद वह उसे पांवटा साहिब सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने की है। उन्होंने बताया कि मृतक लड़की के पिता ने किसी पर भी शक जाहिर नहीं किया है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतका की मौत बीमारी के कारण होनी बताई गई है। 

4- नाबालिग की चुटकी काटना पड़ा भारी, अदालत ने सुनाई तीन साल की सजा। 

नाबालिग को अकेला पाकर चुटकी काटना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। मामले में हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने दोषी को तीन साल कारावास और एक हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। सहायक न्यायवादी गीतांजलि शर्मा ने बताया कि वर्ष 2013 में नालागढ़ में एक नाबालिग लड़की एक छोटी बच्ची के साथ बाजार में

कुरकुरे लेने लगी। कुरकरे लेकर जब वह वापस आ रही थी तो लड़की के घर के गेट के आगे रामनाथ निवासी कंसारा पोस्ट ऑफिस नाहरा जिला सीतामादी बिहार ने उसकी टांग में चुटकी काटी। जैसे ही लड़की ने उसकी ओर देखा तो वह भाग गया। पीड़ित ने उसके कपड़े पहचान लिए थे। लड़की ने घर आकर अपनी मां को सारी बात बताई। मां अपनी बेटी के साथ आरोपी को देखने लिए वहीं पर आई। लड़की ने आरोपी को उसके कपड़ों से पहचाना। उसने जींस और हरे रंग की टी-शर्ट पहनी थी। लड़की की मां ने युवक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। इस मामले की सुनवाई करते हुए नालागढ़ के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मोहित बंसल ने आरोपी रामनाथ को दोषी ठहराते हुए तीन साल के कारावास व एक हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई।

(हिमाचल)

1- धर्मशाला मे सरकार, मुख्यमंत्री का हुआ स्वागत

अगले छह दिन सरकार धर्मशाला मे होगी। आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का कांगड़ा जिला के धर्मशाला आगमन पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। वह 10 दिसम्बर से आरम्भ हो रहे राज्य विधानसभा के शीतकालीन

सत्र में हिस्सा लेने के लिए धर्मशाला आए हैं। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने संवाद कक्ष परिधि गृह में जन समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके समयबद्ध समाधान के लिए जरूरी निर्देश दिए। वन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया, धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया, वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर और अन्य स्थानीय नेताओं ने गग्गल हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

2- कहीं गले की फांस न बन जाए मल्टी टास्क वर्कर्स भर्ती।

मल्टी टास्क वर्कर्स की भर्ती हिमाचल प्रदेश सरकार के लिए गले की फांस भी बन सकती है। भर्ती के मामले में सरकार नई उलझन में है। एक तो इस भर्ती पर पहले से ही एक अनार सौ बीमार की स्थिति बनी हुई थी, मगर अब हाईकोर्ट से एक भर्ती पर लगी रोक के बाद और भी नए विवाद खड़े हो सकते हैं। इन वर्कर्स की भर्ती पर सरकार ने निर्णय क्या ले लिया कि अब सीएम कार्यालय पर भी इस बारे में खासा दबाव बन गया है। मुख्यमंत्री दफ्तर को न केवल बड़ी संख्या में आवेदन मिल रहे हैं, बल्कि बेरोजगारों की भी कतारें लगनी शुरू हो गई हैं। गोर हो कि राज्य मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया था कि प्रदेश के शिक्षा विभाग में मल्टी टास्क वर्कर्स की भर्ती होगी। ये जलवाहकों से लेकर तमाम तरह का कार्य करेंगे। यह तय किया गया कि प्रदेश में करीब 8000 पद भरे जाएंगे। इनमें से 4000 पदों को भरने का अधिकार मुख्यमंत्री

के पास होगा। यानी पात्रता शर्तों पर खरा उतरने वाले जिन लोगों की संस्तुति सीएम जयराम ठाकुर करेंगे, उनकी भर्ती कर दी जाएगी। 4000 अन्य पदों को विभागीय प्रक्रिया के तहत भरा जाएगा। चुनावी साल से पहले जरूरतमंदों की भर्ती कर सरकार स्वाभाविक रूप से इसका लाभ लेना चाह रही है तो वहीं गरीबों और जरूरतमंदों के पास यह भर्ती होने का भी अच्छा मौका है। भर्ती के लिए सालाना आय की शर्त 40 हजार रुपये है। इसके अलावा विधवा, एकल नारी, बीपीएल आदि को भी भर्ती के लिए वरीयता दी जाएगी। अब तक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की संस्तुति पर बड़ी संख्या में मल्टी टास्क वर्कर्स भर्ती भी कर दिए गए हैं, लेकिन सरकार पर दबाव भी बढ़ता ही जा रहा है। सीएम कार्यालय में कई बार इतने लोग पहुंच रहे हैं कि उन्हें वहां से संबंधित विधायकों के पास भेजना पड़ रहा है और उन्हीं के माध्यम से भर्ती आवेदन भेजने को कहा जा रहा है।

3- कल से तपोवन मे तपेगा शीतकालीन सत्र। 

हिमाचल विधानसभा का शीत सत्र कल से तपोवन मे शुरू हो रहा है। माना जा रहा है कि इस बार के सत्र के तपने की पूरी संभावना है। कांग्रेस ने भी इसके लिए रणनीति तैयार कर ली है। वह विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। कल यानि शुक्रवार से धर्मशाला के तपोवन में शीतकालीन सत्र शुरू होगा। यह तेरहवीं विधानसभा का तेरहवां सत्र होगा। 10 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे शुरू होने वाला यह सत्र 15 दिसंबर तक चलेगा। इसमें पांच बैठकें होंगी। पहले ही दिन इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। उपचुनाव में चारों सीटों पर जीत से उत्साहित कांग्रेस शोकोद्गार के बाद सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख में नजर आ सकती है। महंगाई, बेरोजगारी, कोरोना और कर्मचारियों सहित अन्य मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है। सत्तारूढ़ भाजपा ने विपक्ष पर हावी रहने के लिए पहले

ही अपने विधायकों को ज्यादा से ज्यादा बिजनेस लाने के लिए कह दिया है। तपोवन में इस सरकार का यह आखिरी सत्र है। अगले साल चुनाव के बाद नई सरकार यहां शीतकालीन सत्र आयोजित करेगी। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि 10 दिसंबर को पहले शोकोद्गार होगा। 14 दिसंबर का दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस होगा। सत्र के लिए तारांकित प्रश्नों की संख्या 388 है, जिसमें 307 ऑनलाइन और 81 ऑफलाइन प्राप्त हुए हैं। कुल 576 प्रश्न मिले हैं। अतारांकित प्रश्नों की संख्या 188 है, जिसमें 108 ऑनलाइन और 80 ऑफलाइन हैं। नियम-62 के तहत दो, नियम-101 में पांच और नियम-130 में 19 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। सवालों के दोहराव या अन्य कारणों से करीब 101 प्रश्न अस्वीकृत किए गए हैं।

4- हिमाचल मे हेली टैक्सी सेवा हुई शुरू, 3665 रुपये प्रति सवारी तय।

हिमाचल में सस्ती हवाई सेवा आज से शुरू हो गई है। सुबह करीब सवा दस बजे हेलीटैक्सी ने दो सवारियों के साथ मंडी के कांगणधार में लैंड किया। यहां से सनयारड़ी मंडी की तनुजा शर्मा और बल्ह की दया शर्मा धर्मशाला के लिए सवार हुईं। शिमला में आए यात्रियों में वन मंत्री राकेश पठानिया और बोध राज चंदेल शामिल रहे। यह हेलीटैक्सी 11 सीटर (प्लस दो पायलट) है। किफायती होने के चलते अब हवाई यात्रा आम लोगों की भी पहुंच में आ गई है। पहले दिन हेलीटैक्सी ने शिमला से मंडी-धर्मशाला में चार यात्रियों ने ही उड़ान भरी। बता दें कि अभी तक शिमला, मनाली, कुल्लू, मंडी, धर्मशाला शहर को इस सुविधा में जोड़ा गया है, इसे आगे बढ़ा कर और शहरों को भी जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे। इस सुविधा के शुरू होने से अब मंडी में हफ्ते

में 6 दिन एयर कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। सप्ताह में रविवार को यह सुविधा नहीं मिलेगी। मंडी से हेलीटैक्सी की प्रथम उड़ान की यात्री बनीं सनयारड़ी की तनुजा शर्मा और थाना की दया शर्मा का कहना था कि वे पहली बार हवाई यात्रा कर रही हैं, इसलिए बहुत उत्सुक भी हैं। उन्होंने हवाई यात्रा को आम लोगों की पहुंच में लाने और हेलीटैक्सी की बड़ी सुविधा के लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया। तनुजा शर्मा ने कहा कि इससे लोगों के बहुमूल्य समय की बचत होगी। जहां मंडी से धर्मशाला जाने में उन्हें 6 घंटे लगते थे, अब वे महज आधे घंटे में वहां पहुंच सकती हैं। मंडी से धर्मशाला के लिए सिंगल सवारी के लिए भी कार टैक्सी कि ड्रॉपिंग चार हजार ली जाती है, जबकि हेलीटैक्सी में 3665 रुपये मंडी से धर्मशाला का किराया तय है। मंडी शिमला से भी चार से पांच हजार रुपये टैक्सी की ड्रापिंग है। हेलीटैक्सी में 3665 रुपये प्रति सवारी तय किए गए हैं।

5- अक्तूबर-नवम्बर मे छुट्टियाँ काटकर ड्यूटी पर लौटा था शहीद हिमाचल का लाल।

गत दिवस तमिलनाडु में नीलगिरि जिले के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलीकाप्टर हादसा हिमाचल प्रदेश को भी जख्म दे गया। चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के साथ उनके पीएसओ लांसनायक विवेक कुमार भी वीरगति को प्राप्त हुए हैं। विवेक हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के तहत उपमंडल जयसिंहपुर के अपर ठेहडू गांव के निवासी थे। विवेक 2012 में जैक राइफल में थे। बाद में पैरा कमांडो में सेवाएं दे रहे थे। उनकी ड्यूटी वीआइपी सिक्योरिटी में लगी थी। 29 वर्षीय विवेक जनरल बिपिन रावत के पीएसओ थे। विवेक की शादी वर्ष 2020 में हुई थी। उनका छह माह का बेटा है। विवेक अक्टूबर में घर आए थे और छुट्टी काटकर नवंबर में ड्यूटी

के लिए रवाना हुए थे। ड्यूटी पर लौटते समय पिता रमेश चंद ने बेटे को मिलने के लिए जल्द आने की बात कही तो विवेक ने पिता से वादा किया था कि जनवरी में दोबारा घर आएंगे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। भाग्य ने बेटे का साथ नहीं दिया और पिता के साथ किया वादा पूरा नहीं हो पाया। इस बाबत सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। विवेक के पिता इस सूचना के बाद सदमे में एकटक आकाश की ओर देख रहे हैैं जबकि मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि विवेक इस तरह से दुनिया छोड़कर चला जाएगा। ग्रामीण घर पर ढांढस बंधाने के लिए पहुंच रहे हैैं। गांव की तरफ लोगों का आना-जाना बढ़ गया है। इंटरनेट मीडिया पर भी तेजी से विवेक के बलिदान की सूचना वायरल हुई और लोगों ने शोक संदेश पोस्ट कर पीड़ित परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी विवेक कुमार की शहादत पर शोक प्रकट किया है। 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-