सिरमौर- 338 साल का इतिहास....... 16 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
सिरमौर- 338 साल का इतिहास.......
16 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
हिमाचल में चौथा विकल्प
आंदोलनकारियों में पड़ी फूट
झुग्गी-झोपड़ियों वालों को जमीन
2989.44 करोड़ रुपये निवेश क मंजूरी
सीएम को लेकर ये क्या बोल गये सुशांत
AAP की कर्मचारियों को साधने की कौशिश
ट्रांसफर कर्मचारी जायेंगे कोर्ट
पांवटा साहिब में होला मोहल्ला शुरू
गवर्नर कल सिरमौर दौरे पर
सिरमौर से OPS बहाली की मांग
सिरमौर में आज 02 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर) पांवटा साहिब में होली मिलन कार्यक्रम में पत्रकार।
स्थानीय (सिरमौर)
1- पांवटा साहिब- अखंड पाठ के साथ शुरू हुआ 338वां होला मोहल्ला, नगर कीर्तन कल।
पांवटा साहिब में 338वां होल्ला मोहल्ला बुधवार को अखंड पाठ के साथ शुरू हो गया है। आज प्रातः 6:00 बजे अखंड पाठ शुरू हुआ, सारा दिन गुरमत समागम चलता रहा। कोरोना के कारण पिछले दो साल होला मोहल्ला नही मनाया जा सका था। इस बार धूमधाम से यह आयोजन हो रहा है जिस कारण भारी संख्या में संगत के जुटने की संभावना बनी हुई है। जिसके लिए गुरूद्वारा श्री पांवटा साहिब की प्रबंधन समीति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। प्रबंधन समीति गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के मीत प्रधान हरभजन सिंह, प्रबंधक जगीर सिंह और कैशियर गुरमीत सिंह आदि ने बताया कि इस वर्ष होला मोहल्ला बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 17 मार्च गुरूवार को शहर में भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा। दोपहर 1:00 बजे गुरूद्वारा साहिब से यह नगर कीर्तन निकलेगा जो गीता भवन, मुख्य बाजार से बद्रीपुर और फिर वापसी गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब पहुंचेगा। इसी प्रकार 18 मार्च दिन शुक्रवार (पूर्णमाशी) के दिन दीवान साहब बाहर खुले पंडाल में
प्रातः 9:15 बजे से सांय 5:00 बजे तक सजेगा। रात को 9:00 बजे से कवि दरबार होगा। 19 मार्च दिन शनिवार प्रातः 9:00 बजे एवं अंमृत संचार प्रातः 10:00 से शीश महल मे होगा। कवि सज्जन स. रछपाल सिंह पाल (पंजाब का रफी), स. हरभजन सिंह नाहल, हरि सिंह जाचक, अजीत सिंह फतेहपुरी,बीबी गुरमीत कौर दुआ एवं अन्य लोकल कवि सज्जन भी इस अलौकिक कवि दरबार में हिस्सा लेंगे।
2- राज्यपाल कल सिरमौर के एक दिवसीय प्रवास पर।
हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर 17 मार्च 2022 को एक दिवसीय प्रवास पर जिला सिरमौर के पांवटा साहिब आएंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि राज्यपाल कल
सुबह 8:45 बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से तारूवाला पांवटा साहिब पहुंचेंगे और 9:20 बजे पुरुवाला स्थित तिब्बती कॉलोनी पहुंचेंगे जहां वह 43वें शाक्य ट्रिजिन धर्मगुरु के राज्याभिषेक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
3- सिरमौर में भाषा अध्यापकों की भर्ती हेतु काउंसलिंग 22 मार्च को।
जिला सिरमौर में 24 चयनित भाषा अध्यापकों की हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग हमीरपुर द्वारा प्राप्त सूची के अंतर्गत जिला में भाषा अध्यापकों के रिक्त पदों के अनुसार भर्ती हेतु काउंसलिंग 22 मार्च 2022 को आयोजित की जा रही है। यह जानकारी उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सिरमौर गुरजीवन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी अपने साथ कॉल लेटर, बायोडाटा फॉर्म व सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर सुबह 10:00 बजे उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय नाहन पहुंचे। यह काउंसलिंग प्रक्रिया कोविड-19 के वर्तमान दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए संपन्न कराई जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के दौरान मास्क लगाना होगा एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। विस्तृत सूचना की जानकारी हेतु उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा नाहन के ब्लॉग ddeesirmour.blogspot.in पर भी संपर्क किया जा सकता है।
4- अभाविप के कार्यकर्ताओं ने हिमाचल में शुरू किया अग्रिम पंजीकरण अभिया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक सोलन हर्ष चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विगत 7 दशकों के पराक्रम व उपलब्धियों को अपने मूल रूप में उल्लेखित करते हुए इसकी गाथाओं के संकलन के रूप में अप्रैल माह में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जीवन गाथा "ध्येय यात्रा" पुस्तक का प्रकाशन होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि 9 जुलाई 1949 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का छात्र संगठन के रूप में विधिवत कार्य आरंभ हुआ था। तब से लेकर अब तक असंख्य कार्यकर्ताओं की अनेक पीढ़ियों ने अपने स्वेदबिंदुओं से इसे सींचा और रचनात्मक, आंदोलनात्मक एवं प्रतिनिधित्वात्मक गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अपनी गहरी छाप छोड़ी है। इसी के परिणाम स्वरूप आज 3900 से अधिक इकाइयों तथा 2331 संपर्क स्थानों सहित 21 हजार से अधिक शैक्षिक परिसरों में लगभग 34 लाख कार्यकर्ताओं के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बनकर उभरा है। विगत 7 दशकों की साधना में तपकर तैयार हुआ अखिल भारतीय विद्यार्थी
परिषद छात्रों का ऐसा संगठन है जो निरंतर युवा पीढ़ी को देश व समाज के प्रति जागृत एवं प्रेरित करता रहा है। विद्यार्थी परिषद के हिस्से में अनेक ऐसी अतुलनीय उपलब्धियां हैं जिनकी कहानियां इतिहास के सुनहरे पृष्ठों में अंकित है। विगत 7 दशकों में राष्ट्रीय अस्मिता, राष्ट्रीय सुरक्षा, शैक्षिक परिवर्तन सहित अनेक विषयों पर परिषद के जिस पराक्रम को देश और दुनिया ने देखा है, नई पीढ़ी के सामने व पराक्रम व उपलब्धियां अपने मूल रूप से उल्लेखित हो सके। इसी विषय को ध्यान में रखकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उल्लेखनीय कार्यों तथा वैचारिक पक्षों को एक काव्य प्रस्तुत करने के उद्देश्य से आगामी अप्रैल 2022 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जीवन गाथा "ध्येय यात्रा" पुस्तक का प्रकाशन किया जाएगा। इस पुस्तक का विमोचन 15 अप्रैल 2022 को दिल्ली में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सरकार्यवाह मा. दत्तात्रेय होसबाले के द्वारा किया जाएगा।
5- शिक्षक महासंघ ने OPS बहाल करने की उठाई मांग।
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर का एक शिष्टमंडल शिक्षकों एवं गैर शिक्षकों की ज्वलंत और महत्वपूर्ण मांगों को लेकर मंगलवार को सांसद शिमला लोकसभा क्षेत्र सुरेश कश्यप, विधायक नाहन विधानसभा क्षेत्र डॉ राजीव बिंदल, उप शिक्षा निदेशक उच्चतर जिला सिरमौर कर्म चंद धीमान एवं उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा गुरजीवन से मिला। शिष्टमंडल ने माननीयों और उप शिक्षा निदेशक वृंद के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को महासंघ का आग्रह पत्र प्रेषित किया और विस्तार से सभी मांगों पर चर्चा की। इनमें से मुख्य रूप से 1 जनवरी, 2004 से पूर्व की पुरानी पेंशन योजना को हर कर्मचारी और जनकल्याण में बहाल करने का आग्रह सरकार से किया गया। साथ ही छठे वेतन आयोग की अधिसूचना के अंतर्गत की गई सिफारिशों की समीक्षा करते हुए पंजाब के समान इनिशियल स्टार्ट देना, राइडर को समाप्त करना, 4.9.14 की ए सी पी का लाभ वंचित वर्ग को भी जारी करना, वर्तमान ग्रेड पे पर कर्मचारी के इनिशियल वेतन को फिक्स करना, 2555 एस एम सी अध्यापकों को नियमित करना,कंप्यूटर शिक्षकों को तर्कसंगत नीति बनाकर विभाग में समायोजित करना, आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए तर्कसंगत नीति बनाकर विभाग में समायोजित करना, डी पी ई को प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा का पदनाम देना, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में वाइस प्रिंसिपल के पद सृजित कर वित्तीय लाभ भी देना, माध्यमिक विद्यालयों में मुख्याध्यापक और लिपिक के पद सृजित कर नियुक्ति करना, केंद्र प्राथमिक विद्यालय के स्तर पर एक लिपिक का पद सृजित करना, प्राथमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लास रूम की व्यवस्था करना, पूर्व प्राथमिक विद्यालयों में नर्सरी अध्यापकों की नियुक्ति भर्ती एवं
पदोन्नति नियमों के अनुसार ही करना, जे बी टी अथवा डी एल एड की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी करना, मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती प्रक्रिया पूरी करवाना, नए प्रोन्नत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में डी पी ई और प्रवक्ता आई पी दोनों के पद सृजित कर पदोन्नति या कमीशन द्वारा भरवाना तथा माध्यमिक विद्यालयों में पी ई टी, डी एम,उर्दू, पंजाबी आदि भाषाओं के पद सृजित कर भरवाना और सभी को टी जी टी का दर्जा देना आदि मुख्य 32 मुख्य मांगे शामिल है। शिष्टमंडल में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष विजय कंवर, जिला महामंत्री माम राज चौधरी, उपाध्यक्ष टी जी टी संवर्ग बृज भूषण, उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संवर्ग श्याम लाल, उपाध्यक्ष महिला संवर्ग कांता राणा, जिला कार्यालय सचिव ओंकार शर्मा, सचिव टी जी टी संवर्ग कर्म चंद आदि मौजूद रहे।
6- पांवटा साहिब के स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वारियर्स को सम्मान।
पांवटा साहिब में प्रशासन ने कोरोना काल में बेहतरीन कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को किया सम्मानित। एक निजि होटल में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने कहा कि जनसेवा में जुटे रहने वाले कर्मयोगियों को सम्मानित करना भी गौरवमयी पल होते है। पल्स पोलियों अभियान तथा कोविड टीकाकरण में समस्त राजपुर ब्लॉक की टीमों ने अब तक बेहतरीन कार्य किया है। पल्स पोलियों अभियान में राजपुर ब्लाक जिला भर में अव्वल रहा है। जिसके लिए बीएमओ राजपुर डॉ. अजय देयोल की स्वास्थ्य विभाग टीम बधाई की पात्र है। स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश राजपुर खंड के पुरस्कार वितरण समारोह में डीएसपी बीर बहादुर व डीएफओ कुणाल अंग्रिश बतौर विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे। स्वास्थ्य विभाग की सुमित्रा देवी, आशा कार्यकर्ता अनिता व वर्षा समेत पल्स पोलियो अभियान, कोविड टीकाकरण में बेहतरीन कार्य करने वाली दर्जनों आशा कार्यकर्ताओं व स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया। बीएमओ राजपुर डॉ. अजय
देओल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कर्मियों व आशा कार्यकर्ता समेत पूरी टीम के सहयोग से पल्स पोलियों अभियान में 100 फीसदी लक्ष्य पूरा किया गया। जिसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। हर कर्मचारी ने सौंपे गए कार्य को पूरी मेहनत व दक्षता के साथ पूरा किया। जिससे सिरमौर जिला में राजपुर स्वास्थ्य खंड टीकाकरण अभियान में अव्वल रहा। सम्मान समारोह में राष्ट्रीय टीकाकरण, कोविड व पल्स पोलियों अभियान में बेहतर सेवा के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों के माध्यम से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर बीएमओ डॉ. अजय देओल, डॉ. हिमांशु, डॉ. आशुतोष, गौरव पाठक, रोशन, श्यामा ठाकुर, शीला देवी, बबीता, ऊषा, मदन सिंह, शशि कुमार व कुसुम मौजूद रही।
7- सिरमौर- इनको फीडर एरिया सर्टिफिकेट जारी नही कर रहा विभाग।
जिला सिरमौर की दुर्गम पंचायत टिपरी मंगोल के ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद की भर्ती के लिए आवेदनकर्ताओं को सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा फीडर एरिया सर्टिफिकेट जारी नही करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम से मिला और उन्हे मामले की जानकारी दी। साथ ही फिलहाल भर्ती को स्थगित करने की मांग भी उठाई। दरअसल, उपायुक्त सिरमौर को दिये ज्ञापन में पंचायत के लोगों ने बताया कि ग्राम टिपरी-मंगोल डाकघर उघैना तहसील कमरऊ में आगनबाडी कार्यकर्त्ता का पद भरने के लिए दिनांक 25-02-2022 को विज्ञापन जारी हुआ है जिसकी दस्तावेज जमा करने कि अंतिम तिथि 17-03-2022 रखी गई है। हम सभी लोग ग्राम टिपरी मंगोला पो० ऑ० उघैना तहसील कमरऊ के स्थाई निवासी है और इस आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता पद के लिए आवेदन करना चाहते है। हमारे सभी दस्तावेज टिपरी मंगोला के ही है जिसमे परिवार रजिस्टर नकल, BPL प्रमाण पत्र, स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, इत्यादि शामिल है लेकिन इसमें जो फीडर क्षेत्र प्रमाण पत्र योग्यता रखी गई है जब हम सभी लोग क्षेत्र सम्बन्धी प्रमाण पत्र (Feeder Area Certificate) लेने गए तो हमे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा जानकारी दी गई कि आप सभी लोग इस आँगनबाड़ी केंद्र टिपरी मंगोला के स्थाई निवासी नहीं है और इसमे मेरी कोई गतली नही। मैं तो अतिरिक्त कार्यभार पर यहाँ पर कार्य कर रही हूँ। जिस आंगनवाड़ी व्रत केंद्र मानल के अंतर्गत टिपरी-मंगोला केंद्र आता है उसकी पर्यवेक्षिका (Supervisor) भी आनाकानी कर रही है। हम 01-03-2022
से लगातार ऑफिस के चक्कर काट रहे है। और जब हम ऑफिस जाते है तो वह वहां नहीं मिलते है। यहां तक कि दो दिन तो हम उनके कमरे के बाहर इन्तजार करते रहे और 100 से अधिक बार उनके नंबर पर कॉल कर चुके है लेकिन न तो हमारी कॉल उठाते है न कोई जवाब देते हैं। हम आप से आग्रह करते है कि हमें यहाँ के क्षेत्र सम्बन्धी प्रमाण पत्र (Feeder Area Certificate जारी किए जाए और जो दस्तावेज जमा करने कि अतिम दिनांक 17-03-2022 रखी गई है उसको तब तक के लिए स्थागित की जाए जब तक सरकार द्वारा सही से जांच नही की जाती है। अगर इस मामले में निष्पक्ष जांच नही की गई और हमे इस साक्षाकार (Interview) से वंचित रखा जाता है तो हमे जिला कार्यालय के बहार आमरण अनशन के लिए मजबूर होना पड़ेगा और ये आमरण अनशन तब तक के लिये जारी रहेगा जब तक हमे न्याय नहीं मिलता। वहीं, उपायुक्त ने एसडीएम कफोटा को मामले मे उचित कार्रवाई के लिए लिखा है।
(हिमाचल)
1- हिमाचल- रूमित ठाकुर ने किया देवभूमि पार्टी बनाने के एलान, मौके पर विरोध भी।
हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग को गठन के बाद कानूनी मान्यता देने को लेकर शिमला में चल रहे बवाल के बीच बड़ी घोषणा हुई है। देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रमुख रूमित ठाकुर ने अब पार्टी बनाने की घोषणा की है। रूमित ने ‘देवभूमि’ नाम के से पार्टी बनाने का एलान किया है। हालांकि, उनके एलान का विरोध भी होने लगा है। इस दौरान रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि ज़रूरत पड़ी तो वह और सवर्ण समाज के लोग 68 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेंगे। रूमित ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और मौजूदा सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे। उनके इस बयान पर कार्यकर्ता भड़क गए और नारेबाजी शुरू कर दी। कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए, राजनीति नहीं चलेगी और कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए हैं। रूमित कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की। वहीं, मौके पर जो हालात बनें उससे लग रहा था कि रूमित ठाकुर की घोषणा के बाद आंदोलनकारियों में फूट पड़ गई है। क्योंकि युवाओं का कहना रहा कि वह किसी भी तरह की
राजनीति करने के लिए आंदोलन से नहीं जुड़े थे। हालांकि आने वाले दिनों में क्या रहने वाला है यह अभी समय के गर्भ में है लेकिन रूमित ठाकुर ने पार्टी का एलान कर प्रदेश मे चौथा विकल्प खोल दिया है।
इससे पहले, सवर्ण आयोग के समर्थकों ने शिमला के तारा देवी में पुलिस पर पथराव किया। इस दौरान पथराव में शिमला पुलिस के पांच जवान घायल हुए हैं। तारा देवी के पास भीड़ ने पुलिस पर पत्थर फेंके। वहीं, शिमला में धारा-144 तोड़ी गई। इससे पहले, मंगलवार रात को नाहन में समर्थकों और पुलिस में भिडंत हुई थी, जिसमें 5 पुलिस कर्मी घायल हुए।
दरअसल, देवभूमि सवर्ण समाज संगठन की मांग है कि सामान्य वर्ग आयोग नहीं, सरकार सवर्ण आयोग का गठन करे। इसकी अधिसूचना नहीं एक्ट के तहत इसकी स्थापना चाहिए। जारी अधिसूचना के अनुसार आयोग में जिस तरह से नियुक्तियां की जानी हैं, वे मौजूदा प्रावधानों के अनुसार राजनीतिक होंगी ये गैर राजनीतिक और कंपीटेंट लोगों की होनी चाहिए। सवर्ण लोगों के अधिकारों की आयोग रक्षा करे और एससी एसटी एट्रोसिटी एक्ट के दुरुपयोग को रोकने के लिए इसमें कार्रवाई का प्रावधान हो और ये सिविल कोर्ट की तरह काम करे।
2- स्लम डिवैलर्स प्रॉपर्टी राइट्स बिल पारित, झुग्गी-झोपड़ियों वालों को राहत।
हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्लम डिवैलर्स प्रॉपर्टी राइट्स बिल 2022 को विधानसभा ने पारित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस बिल का मुख्य लक्ष्य झुग्गियों में रहने वाले लोगों को संपत्ति का अधिकार देना है। शिमला से जारी एक बयान में भारद्वाज ने बताया कि इस कानून के बनने से स्लम क्षेत्रों में रहने वाले पात्र व्यक्तियों को 75 वर्ग मीटर तक जमीन का अधिकार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वंचित, शोषित और पिछड़े वर्ग को लाभ और सम्मान से रहने का अधिकार देने का यह सकारात्मक प्रयास है। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि इस एक्ट का लाभ न केवल शिमला बल्कि अन्य शहरी क्षेत्रों में भी होगा। शिमला की बात करते हुए भारद्वाज ने कहा कि झुग्गियों में बहुत ही महत्वपूर्ण काम करने वाले लोग रहते हैं। शिमला शहर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा इन लोगों पर है लेकिन दुर्भाग्य से इन लोगों पर बेदखली की तलवार लटकती रहती है। उन्होंने बताया
कि बेदखली के इस भय से बचने के लिए सरकार ने यह प्रावधान किया है। भारद्वाज ने बताया कि अधिकतर लोग 2 बिस्वा भूमि या इससे कम जगह पर रह रहे हैं और सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी एक समान 2 बिस्वा जमीन का अधिकार दिया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि आर्थिक रूप से कमज़ोर पात्र व्यक्तियों को संपत्ति का अधिकार निशुल्क दिया जायेगा जबकि अन्य लोगों के लिए फीस निर्धारित की जाएगी जोकि बहुत थोड़ी होगी। उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्तियों को अन्य कानूनों की पेचीदीगियों से बचने के लिए भी इस बिल में प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका विकास निधि का भी प्रावधान इस एक्ट में है। इस निधि में फीस के रूप में एकत्रित हुए पैसों के अलावा सरकार द्वारा योगदान दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त सीएसआर से तहत भी पैसा इस निधि में जोड़ा जाएगा।
3- तबादलों से नाराज शिक्षक जायेंगे हाईकोर्ट की शरण में।
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों पर उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय का शिकंजा कसने के बाद तबादलों से नाराज शिक्षक हाईकोर्ट की शरण में जाने के लिए तैयार हैं। शिक्षकों ने अपने सांविधानिक अधिकारों का तर्क देते हुए हाईकोर्ट में तबादला आदेशों को चुनौती देने का फैसला लिया है। उधर, संशोधित वेतनमान मामले में संयुक्त कर्मचारी महासंघ के दो और पदाधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। महासंघ के राज्य सचिव सुनील चौहान को रोहड़ू से ढली स्कूल तथा महासंघ के सदस्य रमेश चंद को टिक्कर से मशोबरा स्कूल स्थानांतरित किया गया है। सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले शिक्षकों को चंबा, शिमला और सिरमौर जिले के दूरदराज क्षेत्रों में स्थानांतरित किया गया है। प्रदेश के विभिन्न विभागों की कर्मचारी यूनियनों ने संशोधित वेतनमान लेने के लिए महासंघ का गठन किया है। महासंघ में शिक्षक संगठनों के कई पदाधिकारी शामिल हैं। शिक्षा विभाग ने सबसे पहले महासंघ के इन पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए इन्हें प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में स्थानांतरित किया है। इन शिक्षकों के तबादलों की एडजस्टमेंट अब सरकार की ओर से नहीं की जाएगी। ऐसे में इनके पास आखिरी विकल्प हाईकोर्ट का बचा है।
4- मुख्यमंत्री की सरकारी कर्मचारियों के प्रति बयानबाजी नही ठीक: AAP
आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश के प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकारी कर्मचारियों के प्रति बयानबाजी ठीक नहीं है। इसी तरह का बयान 2011 में कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री रहे कपिल सिब्बल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकपाल बिल की मांग पर दिया था। उस समय दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी। सिब्बल ने खुली चुनौती दी थी कि
अगर लोकपाल लाना है तो चुनाव लड़ो। आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा और फिर दिल्ली में लोकपाल बिल भी लाई। रत्नेश गुप्ता ने कहा कि सभी सरकारी कर्मचारियों से आग्रह है कि वे अपने शीर्ष नेतृत्व के साथ आगे आएं। चुनाव जीतने पर आम आदमी पार्टी की सरकार सभी सरकारी विभागों में पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेगी। दिल्ली की जनता की लोकपाल बिल की मांग को पूरा किया गया है, उसी तरह हिमाचल की जनता की मांग भी पूरी होगी।
5- सीएम को लेकर ये क्या बोल गये सुशांत।
हिमाचल रीजनल एलायंस के मुखिया और पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तुलना रावण से कर दी। बुधवार को ऊना जिला मुख्यालय पहुंचे डॉ. राजन सुशांत ने प्रैस वार्ता करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ-साथ कांग्रेस नेताओं को भी जमकर आड़े हाथों लिया। इतना ही नहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कर्मचारियों को लेकर की गई टिप्पणी के चलते जयराम की तुलना रावण से भी कर डाली और उन्हें सच्चाई से पूरी तरह अनभिज्ञ मुख्यमंत्री करार दिया।
उन्होंने कांग्रेस और भाजपा के मुकाबले हिमाचल प्रदेश में भी तीसरे विकल्प
को ही सही बताया है। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा को पटखनी देने के लिए आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के बीच सभी विकल्प खुले रखे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में आम आदमी पार्टी और हिमाचल रीजनल एलाइंस का एक ही उद्देश्य है। इन परिस्थितियों में यदि दोनों विधानसभा चुनाव में एक साथ आकर मुकाबला करते हैं तो कांग्रेस और भाजपा को मात देना और भी आसान रहेगा। राजन सुशांत ने आरोप जड़ा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार विपक्षी दल कांग्रेस से मिलीभगत करते हुए अपनी सुख सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दे रही है।
6- सिंगल विंडो बैठक- 2989.44 करोड़ रुपये निवेश के 24 प्रस्तावों को स्वीकृति, 5610 लोगों को रोजगार।
हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 22वीं बैठक आयोजित की गई, जिसमें नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने और वर्तमान इकाइयों के विस्तार के लिए 24 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। इनमें लगभग 2989.44 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है और इससे लगभग 5610 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा, जिससे यह प्रदर्शित होता है कि आर्थिक मंदी के बावजूद राज्य निवेश को निरन्तर आकर्षित कर रहा है। प्राधिकरण द्वारा जिला सिरमौर की नाहन तहसील डाकघर बर्मा पापड़ी में शिव वेल्ड मैश को सेनेटरी पैड, एन-95 मास्क, चिकित्सा उपकरण बनाने, जिला सिरमौर की मैसर्स आदित्य इंडस्ट्रीज यूनिट- प्प्, काला-अम्ब को मैसर्स श्रेडिंग स्क्रैप के निर्माण, जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के गांव मझौली में मैसर्स इंडिग्राम बायो फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड को सीएनजी और पीएनजी, जैव उर्वरक उत्पादन के लिए, जिला सोलन की नालागढ़ तहसील के गांव किरपालपुर में मैसर्स कॉनकॉर्ड प्रिंट एंड पैक को फोल्डिंग कार्टन, कारूगेटिड बॉक्स इत्यादि के उत्पादन, जिला सोलन की नालगाढ़ तहसील के गांव टाहलीवाला में मैसर्ज ओनिक्स बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-प्प् को ड्राई सिरप, ड्राई इंजेक्शन, आईवी फ्लूड्स के उत्पादन, जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के गांव मझौली में मैसर्स हिमाचल इंटरवीव्स प्राइवेट लिमिटेड को इंडियन कॉटन यार्न के उत्पादन, जिला सोलन की बद्दी तहसील में मैसर्ज रशिका मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड, भुड में इंजेक्शन, दवाई, कैप्सूल के उत्पादन, जिला सोलन की बद्दी तहसील के गांव धर्मपुर में ओकाया ईवी प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-1 को इलेक्ट्रिक वाहन (स्कूटी), सहायक उपकरण और पुर्जों के निर्माण, जिला सोलन की बद्दी तहसील में ओकाया ईवी प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-3 भटोलीकलां को ऑटो पार्ट्स के निर्माण, जिला सोलन की नालागढ़ तहसील में मैसर्स तारांश फार्मा प्राइवेट लिमिटेड किरपालपुर को एपीआई बल्क ड्रग का उत्पादन, जिला ऊना की तहसील अम्ब के गांव थाथल में मैसर्स ग्रीनको जीरो सी प्राइवेट लिमिटेड को हरित अमोनिया, हरित हाइड्रोजन, नाइट्रोजन के उत्पादन के नए प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की।
प्राधिकरण द्वारा जिन विस्तार प्रस्तावों को अनुमति प्रदान की गई हैं उनमें जिला सोलन की बद्दी तहसील के गांव थाना में मैसर्स अल्पला इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को प्लास्टिक की बोतलों, प्लास्टिक कैप्स का उत्पादन, जिला सोलन के परवाणू में मैसर्स इंड-स्फिंक्स प्रेसिजन लिमिटेड (यूनिट-बी) को विशेष डायमंड कोटिंग टूल्स और टीएमएम टूल्स के निर्माण, मैसर्ज मोरेपीन
लेबोरेटरीज लिमिटेड, गांव मसुलखाना, परवाणू, जिला सोलन को बल्क ड्रग्ज और इंटरमीडिएट के निर्माण, मैसर्ज इंडोरमा इंडस्ट्रीज लिमिटेड, लोधीमाजरा, तहसील बद्दी, जिला सोलन को स्पैन्डेक्स यार्न के निर्माण के लिए, मैसर्ज जिलेट इंडिया लिमिटेड यूनिट-1, कत्था, तहसील बद्दी, जिला सोलन को प्लास्टिक मोल्डेड रेजर ब्लेड आदि के उत्पादन, मैसर्ज एआईएमआईएल फार्मास्यूटिकल्स इंडिया लिमिटेड, गांव सैनी माजरा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन को दवाई, ग्रेन्यूल्स, पाउडर, कैप्सूल, सिरप के उत्पादन, मैसर्ज जीओन बायोसिस (जीओन लाइफसाइंसेज लिमिटेड की एक इकाई), गांव कुंजा, पांवटा साहिब, जिला सिरमौर को इंटरमीडिएट बेस पाउडर, फैट बेस पाउडर, सोडियम कैसिन कैसिनेट आदि के निर्माण के लिए औद्योगिक इकाई के विस्तार, मैसर्ज फुजिकावा पावर, गांव हांडाकुंडी, नालागढ़, जिला सोलन को बैटरी और चार्जर, वाटर प्यूरीफायर आदि के निर्माण के लिए औद्योगिक इकाई के विस्तार, मैसर्ज ज्यूपिटर सोलर पावर लिमिटेड, गांव कथा, तहसील बद्दी, जिला सोलन को सोलर सेल के निर्माण के लिए औद्योगिक इकाई के विस्तार हेतु, मैसर्ज सोलरेक्स फार्मास्युटिकल कंपनी, गांव भटोलीकलां, तहसील बद्दी, जिला सोलन को वोलिनी जैल, मॉइस्चरेक्स व लुलिफिन आदि के उपादन, मैसर्ज फाइन पेट एंड कैप्स, झाड़माजरी, तहसील बद्दी, जिला सोलन को प्लास्टिक की बोतलों के उत्पादन, मैसर्ज माइलस्टोन गियर्स प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-4, गांव बरोटीवाला, तहसील बद्दी, जिला सोलन को गियर्स, शाफ्ट और असेंबलीज के निर्माण के लिए और मैसर्ज टोरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, गांव भुड-मखनू माजरा, डाकघर भुड, तहसील बद्दी, जिला सोलन को दवाई और पाउच आदि के उत्पादन के लिए औद्योगिक इकाई के विस्तार की अनुमति प्रदान की गई। निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति ने बैठक की कार्रवाई का संचालन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आर.डी. धीमान, आयुक्त आबकारी एवं कराधान यूनुस सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
7- मौसम अपडेट- हिमाचल में फिर होगी बर्फबारी।
हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में दो दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना हैं। हालांकि होली पर्व तक मौसम साफ रहेगा लेकिन 19 और 20 मार्च को मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों के कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के बारिश-बर्फबारी की संभावना से प्रदेश में तापमान गिरने के आसार हैं। 19 और 20 मार्च को मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर व लाहौल-स्पीति में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 20 मार्च तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-