Paonta Sahib: रोटरी सखी ने सम्मानित किये 6 टीचर, बहराल स्कूल में हुआ कार्यक्रम ddnewsportal.com
Paonta Sahib: रोटरी सखी ने सम्मानित किये 6 टीचर, बहराल स्कूल में हुआ कार्यक्रम
रोटरी पांवटा सखी द्वारा शिक्षक दिवस के मौके पर राजकीय उत्कृष्ट उच्च विद्यालय बहराल में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में उत्कृष्ट योगदान देने वाले छह शिक्षकों को सम्मानित किया। रोटरी पांवटा सखी की अध्यक्ष डॉ हरलीन कौर ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा की शिक्षक राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, हमारा समाज सेवा का उद्देश्य कहता है कि उनका सम्मान होना चाहिए।
इस अवसर पर खंड परियोजना अधिकारी रतन ठाकुर ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ दीर्घायु प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि आज शिक्षक को अपनी ऊर्जा और क्षमता को पहचानने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। विद्यालय के मुख्य अध्यापक जीवन प्रकाश जोशी ने सभी अतिथिगण, सम्मानित शिक्षक वृद, एवं अभिभावकों का विधिवत स्वागत किया एवं शिक्षा संवाद के कार्यक्रम को माता-पिता के साथ चर्चा की।शिक्षक दिवस के
अवसर पर छात्र-छात्राओं ने कविता, गीत एवं हिमाचली नाटी प्रस्तुत की। इस अवसर पर अरविंदर कौर मुख्य अध्यापिका बेहड़े वाला, नानकी चौहान प्रवक्ता बाता मंडी, अंजला देवी प्रशिक्षित कला स्नातक नवादा, गुरमीत सिंह भाषा अध्यापक भंगानी, सुरेश कुमार शारीरिक शिक्षक भांटा वाली, श्यामलाल मुख्य शिक्षक बहराल को इस वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ दीर्घायु प्रसाद, स्कूल मुख्य अध्यापक जीवन प्रकाश जोशी, रतन ठाकुर, डॉ हरलीन कौर, शिवानी वर्मा, रेनू गोस्वामी गंगा चौधरी, सीमा बॉस, वंदना शर्मा, अमी चंद, रमेश चौहान, मनवीर कौर, मीनाक्षी राजपूत, सुरेंद्र कौर, वीरेंद्र शर्मा, शशि कुमारी, राकेश चौधरी, केहर सिंह, अर्जुन सिंह सहित अभिभावक उपस्थित रहे।